तोमर ने दिलाई प्रदेश को श्वेतक्रांति के संवाहक की पहचान

418 By 7newsindia.in Fri, Dec 15th 2017 / 15:37:01 मध्य प्रदेश     

ग्वालियर /सर्वेश त्यागी
श्वेत क्रांति का वास्तविक संवाहक होते हुए भी गुमनामी की गर्त में पड़े मध्यप्रदेश, खासकर ग्वालियर संभाग को अब जाकर राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिली है । यह भी केंद्रीय पंचायत राज एवं खनन मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के अथक प्रयासों से ही संभव हो पाया है । इस अंचल में दुग्ध उत्पादन की दृष्टि से केन्द्रीय मंत्री तोमर ने ग्रामीण विकास मंत्रालय की राष्ट्रीय  ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत छतरपुर में 10 ब्लाकों में 17.07 करोड़ की लागत से 350 मिल्क पूलिंग प्वाइंट बनाये जायेंगे, जिससे 12 हजार 500 परिवारों को रोजगार मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह सिंह तोमर ने बताया कि मध्यप्रदेश का विशेषकर ग्वालियर-चंबल संभाग पौराणिक काल से ही गौपालन और गोरस-उत्पादन में अग्रणी रहा है । लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर इस अंचल का नेतृत्व कमजोर होने और संकुचित दृष्टिकोण होने के कारण गाँव और ग्रामीणों के आर्थिक विकास की ओर ध्यान नहीं दिया गया । सौभाग्य से और क्षेत्रीय जनता के विश्वास ने उन्हें अवसर दिया है इसीलिए वे केंद्रीय सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अपने क्षेत्र की जनता को दिला पाने में सक्षम हो पाये हैं।  

 

केन्द्रीय मंत्री तोमर ने ग्रामीण विकास मंत्रालय की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत क्षेत्र ग्वालियर के शिवपुरी जिले के 4 ब्लाकों-करैरा, खनियाधाना, पिछोर और नरवर ब्लॉक में स्थापित किये जाने वाले 350 मिल्क पूलिंग प्वाइंट के लिए लगभग 22 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है, इससे क्षेत्र के 17 हजार 500 परिवारों को रोजगार मिलेगा । क्षेत्र में दुग्ध उत्पादन की स्पर्धा बढ़ेगी और गाँव तथा ग्रामीणों का आर्थिक-विकास सुनिश्चित होगा।

दूध संकलन में पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के लिए मिल्क पुलिंग पॉइंट्स पर ही डाटा प्रोसेसिंग एवं दूध यूनिट संग्रह इकाई स्थापित की जाएगी और बल्क मिल्क कूलर्स भी लगाए जाएंगे। केंद्र सरकार पारदर्शी दूध खरीद प्रणाली को स्थापित करने तथा दुग्ध उत्पादक को सही समय पर भुगतान हो के उद्देश्य से काम कर रही है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर