पात्र को दान भारत रक्षा मंच का कार्यक्रम समपन्न, वस्त्र व ठण्ड के कपड़े पा कर गदगद हुए दीन हीन
भारत रक्षा मंच की सराहनीय पहल - डा० राजेश मिश्रा
सीधी। धर्म की दृष्टि से पात्र को दान का विशेष महत्व है, इसी तारतम्य में भारत रक्षा मंच के जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा द्वारा श्रेष्ट जनों के मार्गदर्शन व सहयोगी पदाधिकारी एवं मित्रों के सहयोग से ग्राम बहेरा,कुकडीझर में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें वृद्व, वयोवृद्व, माताओं एवं दीन हीन को चिहिंत कर आवश्यकतानुसार शर्ट पैन्ट, कम्मबल, शाल, साड़ी, स्वेटर जर्सी, उनी कपड़े, मोजे व अन्य आवश्यक वस्त्रों का दान किया गया जिसके माध्यम से ५१ वृद्व व २५१ अन्य व्यक्ति लाभांवित हुए, विद्वानों की मानें तो अपनी आमदनी का एक अंश दान के रूप में खर्च करना अनिवार्य माना है। हमारे पूर्वज मनीषियों ने दान का धर्म के साथ अटूट सम्बन्ध जोड़कर उसे आवश्यक धर्म.कर्तव्य घोषित किया था। दान की बड़ी, बड़ी आदर्श गाथाएं हमारे साहित्य में भरी पड़ी हैं और आज भी हम किसी न किसी रूप में दान की परम्परा को निभा रहे हैं। गरीब से लेकर अमीर सभी अपनी.अपनी स्थिति के अनुसार कुछ.न कुछ दान करते ही हैं।
भारत रक्षा मंच ने बहेरा गांव में पात्र को दान कार्यक्रम का आयोजन १७ दिसंबर को सीधी शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर आदिवासी गांव में जरूरतमंद गरीबों को वस्त्र दान कर सामाजिक हित में एक और कदम बढ़ाया है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर राजेश मिश्रा, शिराजुल हक अंशारी वरिष्ट समाज सेवी, अध्यक्षता भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंजीनियर आरबी सिंह, राष्ट्रीय मंत्री सुशील शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम किया गया। वृद्वजनों को कम्बल दान में सहयोगी रहे, डॉ० शिराज हक अंशारी मिन्टू, शिवपूजन मिश्रा समाज सेवी, आशीष अवधिया रवी बैग हाउस, संजीव मिश्रा रहीश, ओंकेश सोनी, श्रीमती शैलेश सोनी, के सौजन्य से ५१ वृद्वजनों हेतु सेवाभाव से कम्बल दान किया गया।
भारत रक्षा मंच की सराहनीय पहल - डा० राजेश मिश्रा
नर सेवा ही नारायण सेवा हैं जो कि भारत रक्षा मंच ने चरितार्थ किया साथ ही यह इकाई की सराहनीय पहल है, कुछ जगह देखने को मिलता है कि दान का सदुपयोग न होकर दुरुपयोग होने लगा है। दान के पीछे जो श्रद्धा, सद्भावना, त्याग तथा सदुपयोग की वृत्ति होनी चाहिये, उसकी जगह कई विकृतियों ने लेली है। दान क्यों करना चाहिए, दान किसे देना चाहिये, कैसे देना चाहिये यह बहुत ही कम लोग जान पाते हैं। श्री मिश्रा ने दान की व्याख्या करते हुए कहा है. दातव्यति यद्दानं दीयतेऽनुपकारिणे। देशे कालेच पात्रे च तद्दानं सात्विकं स्मृतं॥ यत्ततु प्रत्युपकारार्थं फलर्मुाद्दश्य वा पुन:।दीयते च परिक्लिष्टं तद्दानं राजसं स्मृतम्॥अदेशेकाले यद्दानमात्रेभ्यश्च दीयते। असत्कृतमवज्ञातं तत्तामसमुदाहृतम्॥
विना स्वार्थ के दान ही दान है - इंजी० आर बी सिंह
हमारे समाज में दान की क्या स्थिति है, दान का उत्कृष्ट स्वरूप बहुत कुछ विलुप्त होता जा रहा है और उसके स्थान पर राजसिक, तामसिक दान की बाढ़.सी आ गई है और वह उसी तरह समाज के अंग नहीं लग पाता, जिस तरह अतिसार के रोगी को दिया जाने वाला भोजन। समजा में आज कल देखने को मिलता है कि एक ओर गुलाब की खेती सूखी जा रही है और दूसरी ओर हम काँटे, झाड़, झंखाड़ों को सींच रहें हैं। दान के नाम पर कैसी विडम्बना व्याप्त है, किन्तु भारत रक्षा मंच की यह सराहनीय पहल है कि शहर के दिखावे पूर्ण वातावरण से दूर चारों ओर से जंगलो से घिरे हुए दीन हीनजनों तक सेवा भाव पहुॅचाने का सार्थक प्रयास किया गया है, वास्तविक रूप में देखा जाय तो विना स्वार्थ के दान ही दान है।
ग्रहण कर त्याग ही जीवन है -
सुशील शर्मा राष्ट्रीय मं0त्री ने कहा कि जैसे बादल पृथ्वी पर से जल लेकर फिर पृथ्वी पर ही वर्षा देते हैं, उसी तरह सज्जन जिस वस्तु का ग्रहण करते हैं उसका त्याग भी कर देते हैं। समाज में संसार में से ही हमने संग्रह किया है,उसे समाज के लिए संसार के लिए त्याग भी कर देना होगा। अभय राज योगी ने कहा कि शब्दों में दान के माने फेंकना नहीं वरन् बोना है। श्रीमती शैलेश सोनी ने कहा कि दान से समाज का शरीर पुष्ट होना चाहिए तभी वह दान है। श्रीमती रेनू गुप्ता ने कहा कि ज्ञान.दान में लीन, विद्वान परोपकार में लीन, कर्मवीर ज्ञानवृद्धि में सहायक, तत्वज्ञानी अनेकों जन.सेवकों के अभावों की पूर्ति करना समाज को ही भोजन देना है। इन परमार्थकारियों को दिया गया दान खेत में बोये गए बीज की तरह कई गुना होकर समाज को ही मिल जाता है। जो कि भारत रक्षा मंच द्वारा चरितार्थ हो रहा है।
यह रहे उपस्थित
डॉक्टर बृजेश सिंह संगठन मंत्री, राकेश कुमार वर्मा नगर अध्यक्ष, हरीष अवधिया, ओमकेश कुमार सोनी, श्रीमती शैलेश कुमार सोनी, आलोक सिंह गहरवार, शिव पूजन मिश्रा प्रचार प्रशार मंत्री, सुमित जायसवाल, हरीश कुमार अवधिया, मुकेश कुमार गुप्ता, श्रीमती रेनू गुप्ता, जय भारत सिंह चौहान, अभय राज योगी, पन्नालाल जी वनवासी विकास परिषद, सिराजुल हक अंसारी, रामाधार सिंह एबीवीपी संगठन मंत्री, आरबी सिंह, विनोद कुमार सोनी ,डॉक्टर दीपक गर्ग, जन्नत गुप्ता, ओजस्वी सोनी सहित अन्य पदाधिकारी पात्र को दान कार्यक्रम में रहे सहयोगी।
Similar Post You May Like
-
जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य
स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार चाहे जितना भी जतन कर ले लेकिन जमीनी हकीकत पर स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरी तो जरूर है लेकिन सिर्फ कागजों पर, क्योंकि सीधी का जिला चिकित्सालय संक्रमण के साए में चल रहा है। कोरोना काल में भी जिला चिकित्सालय पर अव्यवस्था का भंडार लगा है। जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से पूरे अस्पताल में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। *मरीजों के लिए नहीं है चादर* जि
-
खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज
गणेश स्कूल पड़रा में वार्षिक खेल.कूद प्रतियोगिता का हुआ भब्य समापन सीधी। 30 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक श्री गणेश सीनियर सेकेण्डरी स्कूलए पड़रा में वार्षिक खेल.कूद स्पर्धा 2018.19 का समापन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं हुए। बैडमिंटनए कबड्डीए चैसए खो.खो वॉली वाल क्रिकेट और टेबल टेनिस आदि। मुख्य अतिथि डायरेक्टर नीरज शर्मा और मैनेजर अरुण ओझा प्राचार्य महेन्द्र तिवारी ने म
-
रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती
हनुमान चलीसा का पाठ एवं भक्तिमय भजनों को हुआ आयोजन सीधी। रामभक्त समिति के सदस्यों द्वारा फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती आयोजित की गई। इस अवसर पर सैकडो की संख्या म
-
जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन
सांसद, जिलापंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एस.पी. सहित जिले के सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रहे मौजूद सीधी l नदियों के पुनर्जीवन एवं संरक्षण के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा
-
सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर
अब माता पिता होगें भुक्तभोगी -सूर्यकांत शर्मा संजीव मिश्रा सीधी l यातायात विभाग सीधी द्वारा २९वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन क
-
सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
सीधी : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी व्ही.बी. सिंह बघेल ने जानकारी दी है कि सिविल सर्जन सहमुख्य अस्पताल अधीक्षक सीधी को सूचना पत्र में लेख किया गया है कि देवेन्
-
कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित
सीधी। म.प्र. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली जा रही तीसरे चरण की न्याय
-
एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी
सीधी के खिलडिय़ों ने कानपुर में झटके 14 गोल्ड 4 सिल्वर सीधी!जिले के खिलाडिय़ों ने कानपुर में आयोजित 2 दिवसीय नेशनल चैम्पियनशिन 2018 में सीधी जिले जिले के 18 बालक/बालिकाओं ने भाग लि
-
29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें
सीधी l कलेक्ट्रेट चौक के समीप सिटी हास्पिटल में २९ अप्रैल २०१८ रविवार को विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जो कि सुबह ग्यारह बजे से शाम तीन बजे तक सुचारू रहेगा। शिव
-
लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित
सन्नाटा पसरा रहा स्टैण्ड में यात्री होते रहे परेशान सीधी l वर्ष में सबसे अधिक शादी व्याह वाला माह अप्रैल व मई दो परिवारों को जोडनें का कार्य करता है और चारों ओर खुसनुमा महौë