विभागीय अमला निष्क्रिय, नशा करोबारी सक्रिय
प्रतिवर्ष सैकडों जाती हैं जानें...
सीधी। मेडिकल कौंसिंलिग नियमों के अनुसार एलकोहल युक्त दवाओं का थोक व फुटकर विक्रय बिना अधिकृत चिकित्सक के परामर्श के देना दंडनीय अपराध की श्रेणी में रखा गया हैं। जिले में कई थोक विक्रेता है जो फुटकर में भी दवाओं का कारोबार करते है जिसकी उन्हे पात्रता नहीं है। वर्तमान समय में सीधी की युवा पीढी नशे की गर्त में समाहित हो रही है, नशे में प्रमुखता से कोरेक्स, फैन्सीडिल, रेसकफ, अल्प्राजोलम, डाइजीफाम, स्पास्मो प्राक्सीवान जैसी नशीली दवाओं का उपयोग किया जा रहा है। इस मामले में स्वास्थ्य अमला व डी.आई की मिली भगत से यह धंधा काफी फल-फूल रहा है। कहने के लिये तो जिलें में एक ड्रग इंस्पेक्टर की भी नियुक्ति कागजों में है जो हो रही अनियमितताओं पर अकुंश लगाने का प्रयास करता है किन्तु यर्थाथ के धरातल पर देखा जाये तो लोगों के अनुसार ड्रग इंस्पेक्टर महीने में एक बार चिहिंत होटल पर आते है जहॉ बन्द कमरें के अन्दर ही सारी कार्यवाही कारित कर के पुन: गंतव्य स्थल पर रवाना हो जाते है।
नवनीत भसीन का कार्यकाल रहा सराहनीय -
पूर्व तत्कालीन एस.पी. नवनीत भसीन का कार्यकाल दवाई का गोरख धंधा करने वालों के लिये काफी दुखद रहा है। भसीन द्वारा शक्ती बरतते हुये शहर अन्दर कई जगह छापा मार कार्यवाही की गयी काफी मात्रा में कोरेक्स व अन्य नशीली दवायें भी मोके स्थल पर पाई गई, विक्रेताओं के खिलाफ कार्यवाही की गई। जिसका परिणाम यह हुआ कि अवैध धंघा करने वालों में एक भय का मौहाल निर्मित हो गया नशीली दवा की विक्री में भी काफी गिरावट आयी, एक साफ स्वच्छ समाज बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। किन्तु वर्तमान समय मे प्रशासन के ढीले-ढाले रवैये से पुन: सीधी में नशा का कारोबार फल-फूल रहा है येसा प्रतीत होता इनके मन से प्रशासन के चाबुक का भय समाप्त हो चुका है।
नशा के कारोबार का प्रमुख स्थल -
शहर में कोरेक्स व अन्य नशीली दवायें बडे ही सहज व सरल ढंग से मिल रही है, खास तौर से सम्राट चौक, फूलमती मंदिर के समीप तिराहे पर, गोपालदास मार्ग नाग मंदिर के बगल में, नवीन नेटर्वक के आगे ईंट भ_े के पास, साथ ही कई किराने की दुकानों में उपलब्ध है। इस धंधे में भरपूर मुनाफा होने के कारण युवा वर्ग हो रहा है आकर्षित, पकडे जाने के भय के कारण सामन्यत: कई विक्रेताओं के द्वारा चार-पॉच सीसी कोरेक्स जेब में ही रख कर चलते फिरते अपना धंधा को संचालित कर रहे है। नगर निरीक्षक अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुये टीम बना के समय-समय पर छापा मार कार्यवाही करते रहते है किन्तु दुर्भाग्य की बात यह है कि छापामार कार्यवाही के पूर्व ही नशा के करोबारी सचेत हो जाते है, नगर निरीक्षक की है मंशा नशा मुक्त हो सीधी अपना जो कि सिर्फ मंशा रह जाती है ।
सीधी में जगह-जगह नशीली दबा की खाली सीसी प्रतिदिन देखने को मिल जाती है, खास तौर से छत्रसाल स्टेडियम के पीछे , गोपाल दास रोड नाग मंदिर के बगल में, पटेल पुल के आगे पडरा शिव मंदिर रोड, साथ ही अन्य सूनसान इलाको में उपयोग कर के फेक दी जाती है। रहीष जादे नशेडियों को तो घर से पैसे मिल जाते है किन्तु नशे के आगोष में समा चुके गरीब मजबूरी मेे जूर्म का रास्ता अपनाते है, समाज के वातावरण को दूषित करने का कार्य करने लगते है। लेकिन जिंदगी व मौत के सौदागर मेडिशिन विक्रेताओं व इस धंधे मे लिप्त व्यक्तियों के द्वारा बेझिझक बिना पर्ची के बिना एम.बी.बी.एस. डाक्टर की सलाह की जरूरत भी नही समझते, नशा एक व्यक्ति करता है किन्तु सजा उस परिवार के सभी सदस्य को भुगतना पडता है। जबकि पूर्व में प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया गया था तो परिणाम स्वारूप त्वरित कार्यवाही करके भारी मात्रा में नशीली दवाईयां बरामद की गई थी, जिसके बाद भी नशीली दवाओं का कारवां रूकने का नाम नही ले रहा है।
लोगों का कहना है कि यह काम पुलिस की सांठ-गांठ से चलता है जब वरिष्ठ अधिकारियों का निर्देश होता है तब इक्का-दुक्का दुकानों में कार्रवाई कर अपने कार्य से इतिश्री ले लेते है। जिसके चलते ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में नशीली दवाओं का कारोबार दिनोदिन फल-फूल रहा है। नशीली दवाओं की बिक्री यहां काफी लंबे समय से की जा रही है लेकिन इस पर अंकुश नही लग पा रहा है। इस तरह के अवैध कार्यो से अवैध व्यापारियों द्वारा काफी मुनाफा कमाया जा रहा है। इस समय यहां नाबालिक बच्चे भी नशे की गिरफ्त में आते जा रहे है और अपनी जिंदगी बर्बाद करते जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग व पुलिस द्वारा सही समय पर कार्रवाई नही की गई तो आने वाले समय में लोगों का भविष्य बर्बाद हो सकता है स्थानीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि यहां पर हो रहे कारोबार पर अंकुश लगाया जाये और लोगों को नशे की गिरफ्त से दूर रखा जाये। क्षेत्रीय जनमानस ने मॉंग की है कि सामाजिक वातावरण दूषित न हो इस लिये अति आवश्यक है कि संचालित नशा के गोरख धन्धे को समय रहते अंकुष लगाया जाय साथ ही कठोर कार्रवाई की जाय।
समाजिक न्याय विभाग- समाजिक न्याय विभाग- नशा मुक्ति के क्षेत्र में गंाधी जयन्ती के अवसर पर मात्र कागजों मे ही नशा मुक्ति सीमित रहती है, जब कि समाज में समाजिक न्याय विभाग की गठन की मंशा शुन्यवत दिख रही हैं।
Similar Post You May Like
-
जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य
स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार चाहे जितना भी जतन कर ले लेकिन जमीनी हकीकत पर स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरी तो जरूर है लेकिन सिर्फ कागजों पर, क्योंकि सीधी का जिला चिकित्सालय संक्रमण के साए में चल रहा है। कोरोना काल में भी जिला चिकित्सालय पर अव्यवस्था का भंडार लगा है। जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से पूरे अस्पताल में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। *मरीजों के लिए नहीं है चादर* जि
-
खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज
गणेश स्कूल पड़रा में वार्षिक खेल.कूद प्रतियोगिता का हुआ भब्य समापन सीधी। 30 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक श्री गणेश सीनियर सेकेण्डरी स्कूलए पड़रा में वार्षिक खेल.कूद स्पर्धा 2018.19 का समापन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं हुए। बैडमिंटनए कबड्डीए चैसए खो.खो वॉली वाल क्रिकेट और टेबल टेनिस आदि। मुख्य अतिथि डायरेक्टर नीरज शर्मा और मैनेजर अरुण ओझा प्राचार्य महेन्द्र तिवारी ने म
-
रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती
हनुमान चलीसा का पाठ एवं भक्तिमय भजनों को हुआ आयोजन सीधी। रामभक्त समिति के सदस्यों द्वारा फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती आयोजित की गई। इस अवसर पर सैकडो की संख्या म
-
जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन
सांसद, जिलापंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एस.पी. सहित जिले के सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रहे मौजूद सीधी l नदियों के पुनर्जीवन एवं संरक्षण के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा
-
सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर
अब माता पिता होगें भुक्तभोगी -सूर्यकांत शर्मा संजीव मिश्रा सीधी l यातायात विभाग सीधी द्वारा २९वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन क
-
सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
सीधी : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी व्ही.बी. सिंह बघेल ने जानकारी दी है कि सिविल सर्जन सहमुख्य अस्पताल अधीक्षक सीधी को सूचना पत्र में लेख किया गया है कि देवेन्
-
कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित
सीधी। म.प्र. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली जा रही तीसरे चरण की न्याय
-
एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी
सीधी के खिलडिय़ों ने कानपुर में झटके 14 गोल्ड 4 सिल्वर सीधी!जिले के खिलाडिय़ों ने कानपुर में आयोजित 2 दिवसीय नेशनल चैम्पियनशिन 2018 में सीधी जिले जिले के 18 बालक/बालिकाओं ने भाग लि
-
29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें
सीधी l कलेक्ट्रेट चौक के समीप सिटी हास्पिटल में २९ अप्रैल २०१८ रविवार को विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जो कि सुबह ग्यारह बजे से शाम तीन बजे तक सुचारू रहेगा। शिव
-
लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित
सन्नाटा पसरा रहा स्टैण्ड में यात्री होते रहे परेशान सीधी l वर्ष में सबसे अधिक शादी व्याह वाला माह अप्रैल व मई दो परिवारों को जोडनें का कार्य करता है और चारों ओर खुसनुमा महौë