अवैध मॉस मण्डी विस्थापन को लेकर भारत रक्षा मंच ने खोला मोर्चा
कलेक्टर एवं एसपी से मिल कर अवैध मॉस मंडी को नवीन मार्केट में त्वरित शिप्ट कराने की उठाई मॉग
सीधी। स्थानीय शहर के मध्य स्थल में अर्शे से संचालित अवैध मॉस मण्डी को लेकर आखिर कब तक लोग राजनीत करते रहेगें, मॉस मण्डी के विस्थापन का मॅशला वर्षो से सुर्खियों मेे रहा है इसके लिये भारत रक्षा मंच सहित विभिन्न हिन्दू संगठनों द्वारा अनेको बार आंदोलन करने के साथ ही प्रशासन को भी अवगत कराया गया। मॉस विक्रेताओं की सुविधा के लिये अब मुख्य डाक घर के पीछे नवीन मीट मार्केट का निर्माण कराया जा कर लोकार्पित किया गया यही नहीं नियमानुसार दुकानों का ऑवटन भी हो चुका है किन्तु अब मॉस विक्रेता नये स्थान पर अपनी दुकानों को न ले जाकर राजनीति के दल दल में फॅसते नजर आ रहे हैं जो उनके हित की बात नहंी है, कारण यह कि अब विभिन्न संगठन पुन: कमर कशते नजर आ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि अवैध मॉस मण्डी के विस्थापन में कलेक्टर, एस०पी०, एस०डी०एम० सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी सतत नजर रखे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर मॉस मण्डी के विस्थापन में देरी होने के चलते
भारत रक्षा मंच जिला इकाई सीधी के जिलाघ्यक्ष संजीव मिश्रा के नेतृत्व में जिला इकाई के सभी पदाधिकारी जिला कलेक्टर से मिलकर अवैध मॉस मण्डी को विस्थापित की मॉग को लेकर ज्ञापन सौंपा है, सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि स्थानिय शहर के मध्य स्थल लालता चौक में अर्से से खुले में अवैध मॉस मण्डी संचालित है जिसके विस्थापन के लिये मुख्य डाक घर के पीछे सर्व सुविधा युक्त नवीन मीट मार्केट का नपा के द्वारा निर्माण करा कर दुकानों का आवंटन भी मॉस विकेताओं को किया जा चुका है गत दिनों नवीन मीट मार्केट के लोकार्पण के बाद एक जनवरी की तारीख मॉस मण्डी को विस्थापित करने के लिये तय की गई थी किन्तु चन्द असमाजिक व्यक्ति के उकसाने के कारण मॉस विके्रता नवीन मीट मार्केट में दुकाने संचालित नहीं कर रहे जो कि पूरी तरह से अनुचित एवं गैरकानूनी है, भारत रक्षा मंच ने जिला प्रशासन को आगाह करते हुए कहा है कि यदि प्रशासन त्वरित रूप से कदम उठाते हुए लालता चौक में अवैध मॉस मण्डी संचालन पर रोक लगा कर मण्डी को नवीन स्थान पर विस्थापित कराता है तो यह स्वागत योग्य है यदि ऐसा कराने में जरा सी भी चूक की गई तो आने वाले दिनों में स्थिति काफी गंभीर हो सकती है। भारत रक्षा मंच के सभी पदाधिकारी अब संयम खोने की कगार पर हैं, लालता चौक में चंद लोगों की घटिया सोच का जबाब देने के लिये भी तैयार नजर आ रहे हैं। भारत रक्षा मंच विगत कई वर्षो से गॉधीवादी विचार धारा के तहत शहर के धार्मिक स्थलों के समीप संचालित अवैध मॉस मण्डी का विरोध करता आ रहा है जिसके तहत समस्त जिलेवासियों द्वारा एक सुर में सहमति प्रदान की गई किन्तु कुछ असमाजिक व्यक्तियों के गुमराह कर मॉस विक्रताओं को उचित स्थल पर जाने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है। संजीव मिश्रा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के दौरान चोरी छिपे तौर पर मीट बेचने वालों के खिलाफ छापामार कार्यवाही करने की मॉग की है।
हाईकोर्ट में अपील खारिज,अब नहीं चलेगा बहाना - संजीव
भारत रक्षा मंच जिला अध्यक्ष संजीव ने कहा कि पिछले वर्ष भारत रक्षा मंच सहित विभिन्न संगठनों के आंदोलन प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर बीच बाजार एवं लालता चौक क्षेत्र से अवैध मीट विक्रेताओं को हटाने की कार्यवाही की गई । तब हाईकोर्ट में मीट विक्रेताओं द्वारा लगाई गई रीटपीटिशन नम्बर ७२११/२०१७ के १८ मई २०१७ को हुये निर्णय में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा अपील खारिज कर दी गई । इसके बाद भी मीट विक्रेताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये नवीन मीट मार्केट में छाया बनने तक प्रशासन ने समय मांगा था । अब मीट विक्रेताओं के सुविधा अनुसार मीट मार्केट बन गया है तो एक दिन भी बीच बाजार मीट बिक्री बर्दाश्त योग्य नहीं है । मॉस विक्रताओं की सभी मॉगों को मानते हुए नगर पालिका द्वारा एक के बाद दूसरे स्थान पर सर्व सुविधा युक्त नवीन मीट मार्केट का निर्माण कराया गया है, अब यदि मॉस विक्रेता असमाजिक व्यक्ति के वहकावें में आकर नये स्थान पर दुकान संचालित करने में देरी कर रहे है तों यह बर्दाश्त योग्य नहीं है, भारत रक्षा मंच किसी भी हालात में अब सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थल लालता चौक में अवैध मॉस मण्डी नहीं चलने देगा।
पैरवी में आगे आ रहे असमाजिक तत्व - कविता
भारत रक्षा मंच की उपाध्यक्ष कविता मिश्रा ने कहा कि लालता चौक के समीप तिलक टाकीज के आस पास
संचालित मॉस मण्डी से महिलाओं को भी काफी परेशानी होती है लालता चौक से हनुमान मंदिर की ओर हर समय महिलाओं बहन बेटियों का आना जाना बना रहता है इस स्थान से गुजरने पर सड़क के किनारे रखा मॉस को देखकर मन खराब हो जाता है, यह किसी एक साथ नहीं बल्की गुजरने वाले हर व्यक्ति के साथ बनी रहती है। कविता मिश्रा ने कहा कि अवैध मॉस मण्डी के समर्थन में जो असमाजिक तत्व पैरवी कर रहे हैं उनके लिये भी यह ठीक नहीं है, समाज में रहने के लिये सामाजिकता जरूरी है, सामाज एवं धर्म विरोधी कार्य करने वाले लोगों का कोई बजूद नहीं होता है।
यह रहे उपस्थित -
अवैध मॉस मण्डी के विस्थापन की मॉग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपते समय सुशील शर्मा राष्ट्रीय मंत्री, सुरेन्द्र मणि दुबे प्रदेश मंत्री एवं रा०क०क०स० मुकेश कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष, राकेश कुमार वर्मा नगर अध्यक्ष, डा० दीपक गर्ग उपाध्यक्ष, कु० कविता मिश्रा उपाध्यक्ष, हरीष कुमार अवधिया जिला कोषाध्यक्ष, जय भारत सिंह उपाध्यक्ष, विनय गुप्ता सह संगठनमंत्री, ओंमकेश सोनी सहप्रचार प्रसार मंत्री, श्रीमती शैलेश सोनी जिला उपाध्यक्ष सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Similar Post You May Like
-
जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य
स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार चाहे जितना भी जतन कर ले लेकिन जमीनी हकीकत पर स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरी तो जरूर है लेकिन सिर्फ कागजों पर, क्योंकि सीधी का जिला चिकित्सालय संक्रमण के साए में चल रहा है। कोरोना काल में भी जिला चिकित्सालय पर अव्यवस्था का भंडार लगा है। जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से पूरे अस्पताल में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। *मरीजों के लिए नहीं है चादर* जि
-
खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज
गणेश स्कूल पड़रा में वार्षिक खेल.कूद प्रतियोगिता का हुआ भब्य समापन सीधी। 30 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक श्री गणेश सीनियर सेकेण्डरी स्कूलए पड़रा में वार्षिक खेल.कूद स्पर्धा 2018.19 का समापन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं हुए। बैडमिंटनए कबड्डीए चैसए खो.खो वॉली वाल क्रिकेट और टेबल टेनिस आदि। मुख्य अतिथि डायरेक्टर नीरज शर्मा और मैनेजर अरुण ओझा प्राचार्य महेन्द्र तिवारी ने म
-
रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती
हनुमान चलीसा का पाठ एवं भक्तिमय भजनों को हुआ आयोजन सीधी। रामभक्त समिति के सदस्यों द्वारा फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती आयोजित की गई। इस अवसर पर सैकडो की संख्या म
-
जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन
सांसद, जिलापंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एस.पी. सहित जिले के सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रहे मौजूद सीधी l नदियों के पुनर्जीवन एवं संरक्षण के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा
-
सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर
अब माता पिता होगें भुक्तभोगी -सूर्यकांत शर्मा संजीव मिश्रा सीधी l यातायात विभाग सीधी द्वारा २९वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन क
-
सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
सीधी : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी व्ही.बी. सिंह बघेल ने जानकारी दी है कि सिविल सर्जन सहमुख्य अस्पताल अधीक्षक सीधी को सूचना पत्र में लेख किया गया है कि देवेन्
-
कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित
सीधी। म.प्र. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली जा रही तीसरे चरण की न्याय
-
एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी
सीधी के खिलडिय़ों ने कानपुर में झटके 14 गोल्ड 4 सिल्वर सीधी!जिले के खिलाडिय़ों ने कानपुर में आयोजित 2 दिवसीय नेशनल चैम्पियनशिन 2018 में सीधी जिले जिले के 18 बालक/बालिकाओं ने भाग लि
-
29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें
सीधी l कलेक्ट्रेट चौक के समीप सिटी हास्पिटल में २९ अप्रैल २०१८ रविवार को विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जो कि सुबह ग्यारह बजे से शाम तीन बजे तक सुचारू रहेगा। शिव
-
लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित
सन्नाटा पसरा रहा स्टैण्ड में यात्री होते रहे परेशान सीधी l वर्ष में सबसे अधिक शादी व्याह वाला माह अप्रैल व मई दो परिवारों को जोडनें का कार्य करता है और चारों ओर खुसनुमा महौë