पांच समूहो को वितरित हुये पांच लाख रूपये का चेक

सीधी। बघवारी पंचायत मे आयोजित निर्माण कार्यो के भूमि पूजन एवं पट्टा वितरण समारोह के दौरान विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ला द्वारा म.प्र. डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के कुशल नेतृत्व में किये गये कार्यो की सराहना किये हैं। जिस दौरान आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्व सहायता समूह की महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों मे किये गये कार्यो हेतु पांच लाख रूपये का चेक वितरण किया गया है। जिसमें पांच समूहों को एक एक लाख रूपये का चेक वितरण करनें सहित पिन्टू सैलून की दुकान को 50 हजार रूपये मु यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना सहित दोना पत्तल मशीन हेतु रामकली प्रजापति को मु यमंत्री स्व सहायता समूह स्वरोजगार हेतु एक लाख रूपये का चेक जारी किया गया है। इस दौरान विधायक सहित नगरपालिका अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह मुन्नू, जनपद पंचायत सीधी के अध्यक्ष श्रीमती शकुन्तला धर्मेन्द्र सिंह परिहार सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा बघवारी ग्राम संगठन द्वारा स्थापित साबुन निर्माण इकाई का उद्याटन भी किया गया जहां कि स्व सहायता समूह की 15 महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर साबुन निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन गिलसरीन एवं नारियल तेल युक्त चार ेल्वर मे 1000 साबुन का निर्माण किया जा रहा है जो स्व सहायता समूह महिलाओं की आर्थिक अतिरिक्त आय का कारगर स्रोत साबित हो रहा है। कार्यक्रम मे आयोजक सरपंच बघवारी संजय सिंह चौहान, जनपद पंचायत सीधी के सीईओ हलधर मिश्रा, प्रबंधक कौशल एस.आर.एल.एम., मनोज मिश्रा विकासखण्ड प्रबंधक सीधी, कविता शुक्ला ग्राम नोडल, अमरनाथ यादव एवं राम सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों तथा स्व सहायता समूह की महिलाओं तथा ग्रामवासियों की उपस्थिती रही। वहीं कार्यक्रम की सफलता पर सरपंच संघ के अध्यक्ष एवं बघवारी सरपंच संजय सिंह चौहान द्वारा समस्त अतिथियों, प्रशासनिक अमले सहित ग्रामवासियों के प्रति अभार व्यक्त किये हैं।