पिपरांव पुलिस ने पकड़ी 24 पाव देशी शराब

500 By 7newsindia.in Mon, Jan 8th 2018 / 20:07:57 मध्य प्रदेश     

सीधी : थाना रामपुर नैकिन के पुलिस चौकी पिपरांव अन्तर्गत ग्राम कपुरी कोठार में 1200 रुपये की देशी शराब पक?ी प्राप्त जानकारी अनुसार गिरधारी साकेत पिता बुद्धसेन साकेत पिछले कई माह से शराब बेंच रहा था इसके पहले भी कई बार पुलिस ने छापा मारकर पक?ने की कोशिस की लेकिन घर में ताला बंद करके भाग जाता था कल शाम नवागत चौकी प्रभारी नागेश्वर प्रसाद मिश्रा को मुखविरो से सूचना मिली की अभी गिरधारी लाल घर में ही और शराब भी रखी है मौका पाकर चौकी प्रभारी ने घेराबंदी करके छापा डाला पुलिस को देखकर वह भागने लगा तभी चौकी प्रभारी ने उसे धर दबोचा और साथ ही 24 पाव देशी शराब जिसकी कीमत 1200 रुपये आंकी गई। पक?ी गई शराब व गिरधारीलाल को  चौकी ले आये जंहा अपकारी एक्ट की धारा 34;कद्ध का अपराध पंजिब्रद्ध कर न्ययालय में पेश कर दिया गया है। जब नागेश्वर मिश्रा चौकी पिपरांव का पद भार लिया है तभी से अपराधियों में दहशत देखी जा रही है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर