स्वामी विवेकानन्द जयंती पर विशाल भगवा यात्रा 12 जनवरी को

530 By 7newsindia.in Tue, Jan 9th 2018 / 20:35:14 मध्य प्रदेश     

सीधी : जिले के विभिन्न हिन्दू संगठनों द्वारा आगामी १२ जनवरी को स्वामी विवेकानन्द जयंती पर विशाल भगवा यात्रा निकालने का निर्णय सर्वसमत्ति से लिया गया है, जिसमें जिले भर से हर जाति धर्म वर्ग एक साथ छत्रसाल स्टेडियम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी जी की विशाल वाहन रैली निकाली जायेगी जो स्टेडियम से प्रारम्भ होकर अस्पताल चौक, कलेक्ट्रेट चौक, जमोडी, वाईपास होते हुए मड़रिया होकर अमहा, हनुमान मंदिर होते हुए स्टेडियम पहुॅचेगी जहॉ समापन किया जायेगा,  मातृ शक्ति द्वारा पैदल भगवा यात्रा स्टेडियम से प्रारम्भ करके नगर भ्रमण करते हुए पुरूष वाहन रैली के साथ स्टेडियम भगवा यात्रा समापन होगी उक्त कार्यक्रम में युवाओं में देश प्रेम, राष्ट्र भक्ति की भावना की गंगा मन में प्रवाहित करने हेतु कई राज्यों से विद्यान सीधी में शिरकत करेंगें उक्त जानकारी संजीव मिश्रा द्वारा दी गई। 

संजीव मिश्रा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद के अमेरिका के शिकागो में दिए गए ऐतिहासिक भाषण जो कि  आज भी उतना ही प्रासंगिक है स्वामी विवेकानंद ने जो कुछ भी उस समय कहा था वह हमेशा हर शख्स, हर समाज पर लागू होता है, होता रहेगा। स्वामी जी ने कहा कि अमेरिका के बहनो और भाइयो आपके इस स्नेहपूर्ण और ज़ोरदार स्वागत से मेरा हृदय अपार हर्ष से भर गया है, और मैं आपको दुनिया की प्राचीनतम संत परम्परा की तरफ से धन्यवाद देता हूं मैं आपको सभी धर्मों की जननी की तरफ से धन्यवाद देता हूं और सभी जातियों, संप्रदायों के लाखों, करोड़ों हिन्दुओं की तरफ से आपका आभार व्यक्त करता हूं, मेरा धन्यवाद कुछ उन वक्ताओं को भी है, जिन्होंने इस मंच से यह कहा कि दुनिया में सहनशीलता का विचार सुदूर पूरब के देशों से फैला है, मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसे धर्म से हूंए जिसने दुनिया को सहनशीलता और सार्वभौमिक स्वीकृति का पाठ पढ़ाया हम सिर्फ सार्वभौमिक सहनशीलता में ही विश्वास नहीं रखतेए बल्कि हम विश्व के सभी धर्मों को सत्य के रूप में स्वीकार करते हैं।

मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसे देश से हूं जिसने इस धरती के सभी देशों और धर्मों के त्रस्त और सताए गए लोगों को शरण दी है। मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमने अपने हृदय में उन इस्राइलियों की पवित्र स्मृतियां संजोकर रखी हैंए जिनके धर्मस्थलों को रोमन हमलावरों ने तोड़.तोड़कर खंडहर बना दिया थाण् और तब उन्होंने दक्षिण भारत में शरण ली थीण् मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं एक ऐसे धर्म से हूंए जिसने महान पारसी धर्म के लोगों को शरण दी और अभी भी उन्हें पाल.पोस रहा है।

भाइयो मैं आपको एक श्लोक की कुछ पंक्तियां सुनाना चाहूंगाए जिन्हें मैंने बचपन से स्मरण किया और दोहराया है और जो रोज़ करोड़ों लोगों द्वारा हर दिन दोहराया जाता है . जिस तरह अलग.अलग स्रोतों से निकली विभिन्न नदियां अंत में समुद्र में जाकर मिल जाती हैंए उसी तरह मनुष्य अपनी इच्छा के अनुरूप अलग.अलग मार्ग चुनता हैए जो देखने में भले ही सीधे या टेढ़े.मेढ़े लगेंए परंतु सभी भगवान तक ही जाते हैंण् वर्तमान सम्मेलनए जो आज तक की सबसे पवित्र सभाओं में से एक हैए गीता में बताए गए इस सिद्धांत का प्रमाण है . श्ये यथा मा प्रपद्यंते तांस्तथैव भजाम्यहमण्ण्ण् मम वत्मार्नुवर्तते मनुष्यारू पार्थ सर्वशरूण्ण्ण्श् अर्थातए जो भी मुझ तक आता हैए चाहे वह कैसा भी होए मैं उस तक पहुंचता हूंण् लोग चाहे कोई भी रास्ता चुनेंए आखिर में मुझ तक ही पहुंचते हैं।

 

सांप्रदायिकताएंए कट्टरताएं और इनकी भयानक वंशज हठधर्मिता लंबे समय से पृथ्वी को अपने शिकंजों में जकड़े हुए हैंण् इन्होंने पृथ्वी को हिंसा से भर दिया हैण् कितनी ही बार यह धरती खून से लाल हुई हैए कितनी ही सभ्यताओं का विनाश हुआ है और न जाने कितने देश नष्ट हुए हैं। अगर ये भयानक राक्षस न होते तो आज मानव समाज कहीं ज्यादा उन्नत होताए लेकिन अब उनका समय पूरा हो चुका हैण् मुझे पूरी उम्मीद है कि आज इस सम्मेलन का शंखनाद सभी हठधर्मिताओंए हर तरह के क्लेश चाहे वे तलवार से हों या कलम से और सभी मनुष्यों के बीच की दुर्भावनाओं का विनाश करेगा।

Similar Post You May Like

  • जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य

    जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य

    स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार चाहे जितना भी जतन कर ले लेकिन जमीनी हकीकत पर स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरी तो जरूर है लेकिन सिर्फ कागजों पर, क्योंकि सीधी का जिला चिकित्सालय संक्रमण के साए में चल रहा है। कोरोना काल में भी जिला चिकित्सालय पर अव्यवस्था का भंडार लगा है। जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से पूरे अस्पताल में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। *मरीजों के लिए नहीं है चादर* जि

  • खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज

    खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज

     गणेश स्कूल पड़रा में वार्षिक खेल.कूद प्रतियोगिता का हुआ भब्य समापन सीधी। 30 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक श्री गणेश सीनियर सेकेण्डरी स्कूलए पड़रा में वार्षिक खेल.कूद स्पर्धा  2018.19 का समापन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं हुए। बैडमिंटनए कबड्डीए चैसए खो.खो वॉली वाल क्रिकेट और टेबल टेनिस आदि। मुख्य अतिथि डायरेक्टर नीरज शर्मा और मैनेजर अरुण ओझा प्राचार्य महेन्द्र तिवारी ने म

  • रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती

    रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती

     हनुमान चलीसा का पाठ एवं भक्तिमय भजनों को हुआ आयोजन     सीधी।  रामभक्त समिति के सदस्यों द्वारा फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती आयोजित की गई। इस अवसर पर सैकडो की संख्या म

  • जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन

    जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन

    सांसद, जिलापंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एस.पी. सहित जिले के सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रहे मौजूद सीधी l नदियों के पुनर्जीवन एवं संरक्षण के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा

  • सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर

    सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर

    अब माता पिता होगें भुक्तभोगी -सूर्यकांत शर्मा संजीव मिश्रा सीधी l यातायात विभाग सीधी द्वारा २९वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन क&#

  • सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

    सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

    सीधी : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी व्ही.बी. सिंह बघेल ने जानकारी दी है कि सिविल सर्जन सहमुख्य अस्पताल अधीक्षक सीधी को सूचना पत्र में लेख किया गया है कि देवेन्

  • कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित

    कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित

    सीधी। म.प्र. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली जा रही तीसरे चरण की न्याय 

  • एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी

    एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी

    सीधी के खिलडिय़ों ने कानपुर में झटके 14 गोल्ड 4 सिल्वर सीधी!जिले के खिलाडिय़ों ने कानपुर में आयोजित 2 दिवसीय नेशनल चैम्पियनशिन 2018 में सीधी जिले जिले के 18 बालक/बालिकाओं ने भाग लि

  • 29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें

    29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें

    सीधी l कलेक्ट्रेट चौक के समीप सिटी हास्पिटल में २९ अप्रैल २०१८ रविवार को विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जो कि सुबह ग्यारह बजे से शाम तीन बजे तक  सुचारू रहेगा। शिव

  • लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित

    लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित

    सन्नाटा पसरा रहा स्टैण्ड में यात्री होते रहे परेशान सीधी l वर्ष में सबसे अधिक शादी व्याह वाला माह अप्रैल व मई दो परिवारों को जोडनें का कार्य करता है और चारों ओर खुसनुमा महौë

ताज़ा खबर