निजी विद्यालय वाहनों में पहली वार कसी गई नकेल, पुलिस द्वारा सात स्कूली वाहनो के विरूद्व की गई कार्यवाही

728 By 7newsindia.in Wed, Jan 10th 2018 / 18:26:35 मध्य प्रदेश     

सीधी: जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित निजी विद्यालय की मनमानी चरम पर पहुॅचती जा रहीं है विद्यालयों तक छात्र छात्राओं के आने जाने के लिये लगी बसों में यह साफ तौर पर झलकता है कि विद्यालय संचालक छात्रों की सुविधा के लिये नहीं बल्कि मोटी कमाई के लिये बसों का संचालन कर  रहे हैं, छमता से अधिक छात्रों को बैठाने के अलावा पुराने कन्डम वाहनों को सडकों पर दौडाने का शौक सा हो गया ह ैइस पर अकुश लगाने के लिये पुलिस विभाग द्वारा बुधवार को सुबह के समय कई स्कूली वाहनों की जॉच की गई एवं लापरवाहों को सुधार लाने के लिये निर्देशित भी किया गया है। 

उल्लेखनीय है कि अभी तक जिले में पुलिस द्वारा अवैध करोबार पर नकेल कसने के लिये अभियान शुरू किया गया था जिसमें जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के चौकियों के अन्तर्गत आने वाले ग्रामों में अवैध कारोबार में लिप्त रहने वाले माफियाओं पर ताबडतोड़ कार्यवाही की गई किन्तु अब जो कार्य शुरू किया गया है वह निश्चित ही काफी वेहतर है, निजी स्कूल संचालकों की मनमानी पर अभी तक कोई भी अधिकारी कर्मचारी या विभाग नकेल कसने के लिये आगे नहीं आ रहा था किन्तु अब स्कूल में अध्यनरत मासूम बच्चों की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस ने उठाया है। हालाकि रीवा रेन्ज के आई जी अशुंमान यादव द्वारा पहले ही निर्देष जारी किये गये थें जिसका पालन सब से पहले जिले में कोतवाली पुलिस द्वारा की गई है,  बुधवार के दिन शहर के मुख्य मार्ग पूजा पार्क के सामने दर्जनों स्कूली बसों, मैजिक, आटो सहित अन्य वाहनों को रोक कर बच्चों के बैठने की स्थिति देखी गई एवं सभी वाहनों के फिटनेश बीमा व रजिस्ट्रेशन  को भी खगांला गया जहॉ  लापरवाही उजागर हुई है। लापरवाहों पर कुछ कार्यवाही भी की गई है।

बस के भीतर जाकर की बच्चों से बात 

नगर निरीक्षक कोतवाली अनिल उपाध्याय ने न सिर्फ स्कूली बसों के दस्तावेजों की जॉच की बल्की वो स्वयं स्टाप के साथ बस के भीतर जाकर बच्चों के बैठने के तरीके को देखा और बच्चों से खुलकर बात भी किये। आज पहली बार जब पुलिस के अधिकारी व बल बसों के भीतर जाकर बच्चों से बातचीत किये साथ ही बच्चों को चाकलेट भी वितरित किया गया तो माहौल कुछ अलग सा दिखा बच्चे भी काफी प्रशन्न दिखें वहीं बस चालक व परिचालक, मालिकों के होश उडते दिखे कारण यह कि अभी तक बगैर पडताल के ही बसें छमता से अधिक बच्चों को बिठाकर सरपट दौड़ती रहीं पर पहली वार अब नकेल की स्थिति दिखी है।

छोटे वाहनों में सर्वाधिक गड़बड़ी

स्कूली बच्चों को घर से स्कूलों तक ले जाने एवं वापस घर तक लाने के लिये दौडने वाले वाहनों में छोटे बाहन आटो व मैजिक में सर्वाधिक गडवडी दिखाई देती है, मैजिक एवं आटो में बच्चों को ठूस ठूस कर बैठाया जाता है, और उनके बैग को इधर उधर रस्यिों के सहारे बॉधा जाता है यह देखकर आश्चर्य होता है कि परिजन भी कितने वेपरवाह हैं जो कि बच्चों को ऐसे वाहनों में भेजते हैं, और हर माह खासा पैसा भी बतौर किराया देतें हैं, यही नहीं ये वाहन इतने खटारा दिखते हैं कि कहीं भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं खासतौर पर चालकों की उम्र और अनुभव पर भी सीधे सवाल खड़े होते हैं। इसके अलावा लापरवाही की हद तब पार हो जाती है जब ये बस चालक परिचालक बच्चेंा को सड़क के किनारे उतार कर चले जाते हैं और सड़क पार करते हुए बच्च्ेा डरे सहमें दिखते हैं कई बार दर्दनाक घटनायें भी देखने को मिलती रहती है।

जी०पी०एस० सिस्टम की दरकार

स्कूली बसों एवं अन्य वाहनों में जीपीएस सिस्टम नहीं लग सके है जबकि आई जी रीवा का शक्त निर्देष रहा है कि होने वाली घटनाओं अकुश लगाने के लिये सभी विद्यालय संचालक वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगायें इसके लिये जिले में अभी तक सार्थक प्रयास शुरू नहीं हुयें हैं। अब पुलिस के प्रयास से यदि बसों में सिस्टम लग जाये तो यह बडी बात है इससे निश्चित तौर पर बच्चों की सुरक्षा बढेगी और घटना कारित करने वाले आरोपी भी पकड़ मे रहेगें।

इनका कहना है -

जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देष पर स्कूली बसों एवं अन्य स्कूली वाहनों की जॉच की गई। लापरवाही पर सात वाहनों विरूद्व चालानी कार्यवाही की गई है, वाहनों में स्पीड गर्वनर, जीपीएस सिस्टम लगा होना अनिवार्य है सोमवार को स्कूल संचालकों की बैठक बुलाकर अन्य आवश्यक निर्देष दिये जायेंगें।

अनिल उपाध्याय
नगर निरीक्षक कोतवाली सीधी 

 

 

Similar Post You May Like

  • जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य

    जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य

    स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार चाहे जितना भी जतन कर ले लेकिन जमीनी हकीकत पर स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरी तो जरूर है लेकिन सिर्फ कागजों पर, क्योंकि सीधी का जिला चिकित्सालय संक्रमण के साए में चल रहा है। कोरोना काल में भी जिला चिकित्सालय पर अव्यवस्था का भंडार लगा है। जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से पूरे अस्पताल में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। *मरीजों के लिए नहीं है चादर* जि

  • खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज

    खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज

     गणेश स्कूल पड़रा में वार्षिक खेल.कूद प्रतियोगिता का हुआ भब्य समापन सीधी। 30 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक श्री गणेश सीनियर सेकेण्डरी स्कूलए पड़रा में वार्षिक खेल.कूद स्पर्धा  2018.19 का समापन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं हुए। बैडमिंटनए कबड्डीए चैसए खो.खो वॉली वाल क्रिकेट और टेबल टेनिस आदि। मुख्य अतिथि डायरेक्टर नीरज शर्मा और मैनेजर अरुण ओझा प्राचार्य महेन्द्र तिवारी ने म

  • रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती

    रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती

     हनुमान चलीसा का पाठ एवं भक्तिमय भजनों को हुआ आयोजन     सीधी।  रामभक्त समिति के सदस्यों द्वारा फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती आयोजित की गई। इस अवसर पर सैकडो की संख्या म

  • जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन

    जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन

    सांसद, जिलापंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एस.पी. सहित जिले के सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रहे मौजूद सीधी l नदियों के पुनर्जीवन एवं संरक्षण के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा

  • सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर

    सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर

    अब माता पिता होगें भुक्तभोगी -सूर्यकांत शर्मा संजीव मिश्रा सीधी l यातायात विभाग सीधी द्वारा २९वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन क&#

  • सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

    सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

    सीधी : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी व्ही.बी. सिंह बघेल ने जानकारी दी है कि सिविल सर्जन सहमुख्य अस्पताल अधीक्षक सीधी को सूचना पत्र में लेख किया गया है कि देवेन्

  • कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित

    कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित

    सीधी। म.प्र. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली जा रही तीसरे चरण की न्याय 

  • एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी

    एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी

    सीधी के खिलडिय़ों ने कानपुर में झटके 14 गोल्ड 4 सिल्वर सीधी!जिले के खिलाडिय़ों ने कानपुर में आयोजित 2 दिवसीय नेशनल चैम्पियनशिन 2018 में सीधी जिले जिले के 18 बालक/बालिकाओं ने भाग लि

  • 29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें

    29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें

    सीधी l कलेक्ट्रेट चौक के समीप सिटी हास्पिटल में २९ अप्रैल २०१८ रविवार को विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जो कि सुबह ग्यारह बजे से शाम तीन बजे तक  सुचारू रहेगा। शिव

  • लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित

    लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित

    सन्नाटा पसरा रहा स्टैण्ड में यात्री होते रहे परेशान सीधी l वर्ष में सबसे अधिक शादी व्याह वाला माह अप्रैल व मई दो परिवारों को जोडनें का कार्य करता है और चारों ओर खुसनुमा महौë

ताज़ा खबर