मकर संक्रांति पर १४ और १५ जनवरी को पुण्यकाल - आचार्य नरेेन्द्र

467 By 7newsindia.in Sat, Jan 13th 2018 / 19:54:32 मध्य प्रदेश     

सोन नदी सहित अन्य नदियों तटों पर लगेगें मेले          
सीधी। मकर संक्राति का त्योहार जिले भर में आज १४ जनवरी को पूरे उत्साह के साथ मनाया जायेगा जिले मे सोन नदी सहित अन्य नदियों में श्रद्वालु डुबकी लगाने के बाद तिल गुड का दान करेगें वहीं तटों पर आयोजित होने वाले मेले में भी पहुॅच कर लुत्फ उठायेगें, जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर गऊघाट का मेला आकार्षण का केन्द्र साबित होगा। उल्लेखनीय है कि मकर संक्राति का पर्व १४ जनवरी को ही मनाया जाता है किन्तु संयोगवश १५ जनवरी की भी बराबर भागीदारी बनी रहती है,  इस वर्ष भी १४ एवं १५ जनवरी को मकर संक्राति मनाये जाने की चर्चा आम है, यह त्योहार लाई गुड़ तिल का  त्योहार मकर संक्रांति  हर साल सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के अवसर पर मनाया जाता है। बीते कुछ वर्षों से मकर संक्रांति की तिथि और पुण्यकाल को लेकर उलझन की स्थिति बनने लगी है। 


आर्चाय नरेन्द्र कृपा पात्र रामहरष दास महराज के अनुसार इस वर्ष ग्रह राषि सूर्य की संक्रांति सवार्थ सिद्धयोग में होगी। दिनांक 14 जनवरी रविवार दोपहर 02:21 बजे से रात अंत तक सवार्थ सिद्ध योग रहेगा, जिससे इस महापर्व की महत्वा और भी ज्यादा बढ़ गई है। सामान्य तौर पर संक्रांति से पूर्व एवं पष्चात् पवित्र नदियों में स्नान षास्त्र सम्मत माना गया है। इस दौरान स्नान,दान, पूजा-पाठ, जप इत्यादि करना अत्यंत षुभ माना गया है। इस दिन वस्त्र, कंबल, मच्छरदानी, गुड़, घी, स्वर्ण, गाय आदि का दान गरीबो को यथाषक्ति अवष्य करना चाहिए।   

मकर संक्रांति के बारे में पुराणों में कही गई हैं ये 6 खास बातें    इस साल मकर संक्रांति के साथ कई शुभ संयोग बने हैं। सबसे पहले तो रविवार के दिन मकर संक्रांति का होना ही अच्छा संयोग है क्योंकि रविवार के स्वामी ग्रह सूर्यदेव हैं। अपने दिन में ही सूर्य उत्तरायण हो रहे हैं। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बना है जिसे सभी सिद्धियों को पूर्ण करने में सक्षम माना गया है। तीसरा इस दिन प्रदोष व्रत भी है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार इसदिन ध्रुव योग भी बना हुआ है। ऐसे में इस मकर संक्रांति पर किया गया दान.पुण्य और पूजन का अन्य दिनों की अपेक्षा हजारों गुणा पुण्य प्राप्त होगा और ग्रह दोषों के प्रभाव से भी आप राहत महसूस कर सकते हैं। इस मौके पर राशि के अनुसार कुछ वस्तुओं का दान आपके लिए विशेष लाभदायी रहेगा। 



इन स्थानों पर लगेगा मेला -

जिले के गऊघाट, भॅवर सेन, जोगदहा, कोलदहा, खड़बडा़  सहित विभिन्न तटों पर मेले का आयोजन किया जायेगा इसके लिये गत दिनों से ही दुकानदार स्थलों पर पहुॅच कर अपनी दुकान लगाने में जमें हुए हैं, जिनके द्वारा आज मेले में सर्वाघिक विक्री को लेकर भी उत्साह बना हुआ है मेले मे खादय़ सामग्री के अलावा विभिन्न सामग्री व उपकरणों की अच्छी विक्री होती है। गन्ने का भी इस पर्व पर विशेष महत्व है तटों पर गन्ने के ग_े उत्साह को और भी बढा देते हैं यूॅ तो मेंले में सभी शिरकत करते हैं किन्तु युवाओं का उत्साह कुछ अलग अंदाज में दिखता है।


सुरक्षा को लेकर शक्त पुलिस

मेला स्थलों मे सुरक्षा की द्ष्टि से पुलिस बलों की तैनाती की गई है थाना क्षेत्र  अन्तर्गत आने वाले तटों पर गोताखोर के अलावा काफी संख्या में जबानों की तैनाती की गई है जिनके द्वारा लोगों को गहरे पानी में जाने से मना करने के अलावा हर पहलू पर नजर रखने की जिम्मेवारी सौंपी गई है, अक्सर मेले में विवाद की संभावना बनी रहती है,इस पर भी नजर रखना सर्वाधिक जरूरी है।


राशि के अनुसार मकर संक्रांति पर करें दानए बन रहे हैं शुभ संयोग 

साल 2012 में सूर्य का मकर राशि में प्रवेश 15 जनवरी को हुआ था इसलिए मकर संक्रांति इस दिन मनाई गई थी। आने वाले कुछ वर्षों में मकर संक्रांति हर साल 15 जनवरी को ही मनाई जाएगी ऐसी गणना कहती है। इतना ही नहीं करीब 5000 साल बाद मकर संक्रांति फरवरी के अंतिम सप्ताह में मनाई जाने लगेगी। 

ज्योतिषीय गणना के अनुसार इस साल सूर्य का मकर राशि में प्रवेश दोपर दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर होगा। देवी पुराण के अनुसार संक्रांति से 15 घटी पहले और बाद तक का समय पुण्यकाल होता है। संक्रांति 14 तारीख की दोपहर में होने की वजह से साल 2018 में मकर संक्रांति का त्योहर 14 जनवरी को मनाया जाएगा और इसका पुण्यकाल सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक होगा जो बहुत ही शुभ संयोग है क्योंकि इस साल पुण्यकाल का लाभ पूरे दिन लिया जा सकता है। 

Similar Post You May Like

  • जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य

    जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य

    स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार चाहे जितना भी जतन कर ले लेकिन जमीनी हकीकत पर स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरी तो जरूर है लेकिन सिर्फ कागजों पर, क्योंकि सीधी का जिला चिकित्सालय संक्रमण के साए में चल रहा है। कोरोना काल में भी जिला चिकित्सालय पर अव्यवस्था का भंडार लगा है। जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से पूरे अस्पताल में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। *मरीजों के लिए नहीं है चादर* जि

  • खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज

    खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज

     गणेश स्कूल पड़रा में वार्षिक खेल.कूद प्रतियोगिता का हुआ भब्य समापन सीधी। 30 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक श्री गणेश सीनियर सेकेण्डरी स्कूलए पड़रा में वार्षिक खेल.कूद स्पर्धा  2018.19 का समापन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं हुए। बैडमिंटनए कबड्डीए चैसए खो.खो वॉली वाल क्रिकेट और टेबल टेनिस आदि। मुख्य अतिथि डायरेक्टर नीरज शर्मा और मैनेजर अरुण ओझा प्राचार्य महेन्द्र तिवारी ने म

  • रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती

    रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती

     हनुमान चलीसा का पाठ एवं भक्तिमय भजनों को हुआ आयोजन     सीधी।  रामभक्त समिति के सदस्यों द्वारा फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती आयोजित की गई। इस अवसर पर सैकडो की संख्या म

  • जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन

    जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन

    सांसद, जिलापंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एस.पी. सहित जिले के सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रहे मौजूद सीधी l नदियों के पुनर्जीवन एवं संरक्षण के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा

  • सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर

    सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर

    अब माता पिता होगें भुक्तभोगी -सूर्यकांत शर्मा संजीव मिश्रा सीधी l यातायात विभाग सीधी द्वारा २९वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन क&#

  • सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

    सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

    सीधी : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी व्ही.बी. सिंह बघेल ने जानकारी दी है कि सिविल सर्जन सहमुख्य अस्पताल अधीक्षक सीधी को सूचना पत्र में लेख किया गया है कि देवेन्

  • कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित

    कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित

    सीधी। म.प्र. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली जा रही तीसरे चरण की न्याय 

  • एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी

    एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी

    सीधी के खिलडिय़ों ने कानपुर में झटके 14 गोल्ड 4 सिल्वर सीधी!जिले के खिलाडिय़ों ने कानपुर में आयोजित 2 दिवसीय नेशनल चैम्पियनशिन 2018 में सीधी जिले जिले के 18 बालक/बालिकाओं ने भाग लि

  • 29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें

    29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें

    सीधी l कलेक्ट्रेट चौक के समीप सिटी हास्पिटल में २९ अप्रैल २०१८ रविवार को विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जो कि सुबह ग्यारह बजे से शाम तीन बजे तक  सुचारू रहेगा। शिव

  • लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित

    लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित

    सन्नाटा पसरा रहा स्टैण्ड में यात्री होते रहे परेशान सीधी l वर्ष में सबसे अधिक शादी व्याह वाला माह अप्रैल व मई दो परिवारों को जोडनें का कार्य करता है और चारों ओर खुसनुमा महौë

ताज़ा खबर