स्वच्छता रैली के साथ हुई सीधी लोकरंग महोत्सव की शुरूआत

529 By 7newsindia.in Sat, Jan 27th 2018 / 19:26:04 मध्य प्रदेश     

सीधी। लोक कलाकारो द्वारा शहर में स्वाच्छता रैली निकालकर तीन दिवसीय सीधी लोकरंग महोत्सव का  शुभारंभ किया। आज नवीन बस स्टैण्ड के पास सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला द्वारा जिले के कोने-कोने से आये लोक कलाकरो द्वारा निकाली जाने वाली स्वच्छता रैली का हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। गुदुम बाजा के साथ नृत्यृ करते लोक कलाकार एवं नाट्य कलाकारों ने गोपालदास मंदिर,लालता चौक,पूराना बस स्टैण्ड, गांधी चौराहा होते हुये मानस भवन पहुचे जहां रैली का स्वागत गुरूदेव शुक्ला, अध्यक्ष जन भागीदारी समिति, संजय गांधी महा विद्यालय सीधी, मनोज पाण्डेय, अखिलेश पाण्डेय, राहुल वर्मा ,नीरज  कुंदेर, रोशनी प्रसाद मिश्रा,नरेन्द्र बहादुर, शिवपूजन मिश्रा, सामजिक,  संस्कृति एवं साहित्य उत्थान संस्था के संचालक हरिश्चंद्र मिश्रा ने स्वागत किया। स्वच्छता रैली में जिले के करमा,शैला,गुदुम्ब, अहिराई, केहरा, सजनई, कोलदहका, चमरौही, काली नृत्यृ एवं संस्कार गीत के सैकड़ों कलाकारों ने सहभागिता निभाई।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा 29 जनवरी 2016 को छत्रसाल स्टेडियम सीधी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान घोषणा की गई थी कि सीधी जिले में प्रत्येक 26 जनवरी के बाद तीन दिवसीय लोक रंग महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। जिसके परिपेक्ष्य में इन्द्रवती नाट्य समिति एवं जिला प्रषासन के द्वारा तीन दिवसीय सीधी लोक रंग महोत्सव का आयोजन 27 जनवरी से 29 जनवरी तक पूजा पार्क एवं मानस भवन में किया जा रहा है।

 

लोक संस्कृति और सरकार की नीति पर कलावर्ता का आयोजन- सीधी लोकरंग महोत्सव के प्रथम दिवस पर मानस भवन में दोपहर 1 बजे से लोक संस्कृति और सरकार की नीति पर लोकवर्ता का शुभारंभ मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय भोपाल के निर्देशक संजय उपाध्याय की मुख्य अतिथ्य एवं सत्यदेव त्रिपाठी कला समीक्षक बनास, प्रवीण गुंजन कला समीक्षक बेगुसराय, बिहार, ह्षिकेश सुलभ बंगलौर, की उपस्थिति में आयोजित किया गया।  उक्त वर्ता में फिल्म अभिनेता राजेन्द्र राजन, बुम्बाई, बसंत निरगुणे, वरिष्ठ लोक कला समीक्षक, भोपाल, शैलेन्द्र पाण्डेय, लोक कलाकार ने हिस्सा लिया। वार्ता का संचालन मनोज पाण्डेय, सामाजसेवी ने किया। इस अवसर पर लोक संस्कृति और सरकार की नीति पर लोकवर्ता में अपने विचार व्यक्त करते हुये फिल्म अभिनेता राजेन्द्र राजन ने कहा कि हमें लोक कला के प्रति  बचपन से ही स्नेह एवं लगाव रहा है किन्तु  मै काफी दूर चला गया था इस कारण इधर काफी कम समय मिला। किन्तु अब इस ओर निरंतर प्रयास करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि हमें काफी खुशी है कि सीधी जैसे छोटे शहर में लोक कला के संरक्षण एवं संबर्धन में इन्द्रवती नाट्य समिति वेहतर कार्य कर रही हैं।  प्रदेश के वरिष्ठ लोक कला समीक्षक बसंत निरगुणें ने कहा कि  लोक कला के संरक्षण एवं सबर्धन के लिए हमारा समाज ही असली जड़ है सरकार को निमित्त मात्र की होती हैं। उन्होंने कहा कि बघेलखण्ड की कलाओं को उचित स्थान नही मिल पाया था किन्तु 2008 के बाद जिस तरीके से नीरज कुंदेर एवं उनकी टीम ने लोक कला एवं नाट्य कला के लिए निरंतर काम किया है जिससे प्रदेश में ही नही पूरे देश में सीधी लोक कला के क्षेत्र में जाना और पहचाना जाने लगा हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से यहां गांव के कलाकारों से जीवंत सम्पर्क किया जा रहा है आने वाले समयों में उसके  अच्छे परिणाम सामने आयेगें। शैलेन्द्र पाण्डेय कला समीक्षक,बिहार ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर संस्कृति नीति का सही तरीके से निर्माण नही हो पाया है जिसके कारण लोक कलाकारों को शासन की योजनाओं का समुचित लाभ नही मिल पा रहा हैं।  

 

मुन्ना भाई एमबीबीएस में काम कर चुके है राजेन्द्र- फिल्म अभिनेता राजेन्द्र राजन, मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म में संजय दत्त के साथ मकसूद भाई एवं  द लीजेंड आफ भगत सिंह में भी गांधी की भूमिका निभा चुके है। अभिनेता राजेन्द्र राजन तीन दिवसीय सीधी लोकरंग महोत्सव में शामिल होने सीधी आये हुये है। उनके आगमन से शहर के स्थानीय नाट्य कलाकारों में काफी उत्साह है और गांव-गांव से आने वाले लोक कलाकार भी उनसे मिल कर काफी हर्षित हो रहे है। सीधी लोकरंग महोत्सव में देश भर से कला समीक्षक एवं नाट्य व फिल्म कलाकार शामिल हो रहे है जिसको लेकर यहां के कलाकारों में काफी उत्साह है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर