सपाक्स मय हुआ जिला. मुख्य अतिथि रहे अपर सचिव नगरीय प्रशासन भोपाल
सांमान्य पिछड़ा अल्पसंख्यक बर्ग अधिकारी कर्मचारी समाज छात्र युबा इकाई सीधी द्वारा जिला स्तरीय संमेलन आयोजित किया गया । मध्यप्रदेश के आईएएस अधिकारी सपॉक्स संगठन के प्रदेश संरक्षक राजीव शर्मा अपर सचिव नगरीय प्रशासन भोपाल मुख्य अतिथि के रूप सामिल हुए।बिसिस्ट अतिथि के रूप मे सपॉक्स के प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ केण् एसण्तोमरए सपॉक्स समाज के कार्यकारी प्रान्तीय अध्यक्ष बीएल त्यागीएप्रदेश सचिव राजीव खरेए प्रदेश युबा इकाई के प्रान्तीय अध्यक्ष अभिषेक सोनीए डॉ लहरी सिंह सामिल हुए। सपॉक्स जिला सीधी द्वारा अतिथियो का स्वागत बघबार मे शशिभूषण तिवारी एपीसी जिला शिक्षा केन्द्र सीधीए रामपुर नैकिन मे सीएमओ नगरपंचायतए प्राचार्य उत्कृष्टए संयोजक अखिल शुक्लए विनय मिश्र ए बढौरा प्रमोद द्विवेदीए रविन्द्र पांडेयए पूजा तिवारीए जमोडी बाईपास नोडल अभयराज योगीए ज्ञानेंद्र सिंहए शुभलायक सिंहए अजय पांडेय की संयुक्त टीम द्वारा फूल माला गाजे बाजे के साथ किया गया। जमोडी बाई पास से लगभग 200 मोटरसीयकलए तथा 20 चार पहिया बाहन के साथ रैली के रूप मे इन्द्रराज पैलेस में अतिथियो का स्वागत किया गया। मंच का संचालन डॉ राजकरण शुक्ल ष्राजष् द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना मती अजिता द्विवेदी द्वारा किया गया।स्वागत केण्केण्पांडेय नोडल उपसंचालक कृषि तथा प्रतिबेदन डॉ अरुण सिंह चौहान द्वारा प्रस्तुत किया गया।
पुष्पगुच्छ माधुरी सिंहए डॉ बर्षा गौतमए चंद्रमुखी सिंहए आरती पांडेयए मीरा शर्माए प्रज्ञा पाठक तथा माल्यार्पण डॉ डीके द्विवेदीए डॉ एमपी गौतम डॉ रजनीश तिवारीएडॉ केके पांडेय ट्राइवलएकैलाश मिश्र ट्राइवलए अवधेश सिंह डीपीओ एडॉ के एम द्विवेदीएअनुराग पाठकएअखिलेश गौतमएराममोहन द्विवेदीएबाईपी शुक्लएडॉ आर एम त्रिपाठीएजगदीश गौतमएअखिल शुक्लएअजय श्रीवास्तवएदेवेंद्र तिवारीएदिनकर पांडेयएअरविंद श्रीवास्तवएशिवनारायण सिंह चौहानएराजेन्द्र सिंह पिन्टूए विकाश तिवारीएदादुलाल यादवए डॉ मनीष शुक्लएअरविंद तिवारीए अजय तिवारीएबृजराज द्विवेदी सहित नोडल तथा संयोजको द्वारा किया गया।मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए श्री राजीव शर्मा ने कहा कि हमारा किसी राजनीतिक दल से कोई बिरोध नही है हम किसी के हितैसी भी नही है जो राजनीतिक दल सपॉक्स के निर्धारित एजेंडे के साथ चलने को तैयार हो हम उन्ही के साथ है।हम तो माई के लाल है।हाई कोर्ट का फैसला लागू होना चाहिए।हम तो पदोंन्नती मे आरक्षण के बिरोध मे है हमे सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलेगा और हम सुप्रीम कोर्ट में अवश्य केस जीतेगे पदोंन्नती मे आरक्षण समाप्त होने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। सपॉक्स की लड़ाई मे समाज तथा यूबायो को आगे आकर अधिकार की लड़ाई लड़नी है जिसमे हम धीरे धीरे सफलता की ओर बढ़ रहे है।संबिधान के मुद्दे पर श्री शर्मा जी ने कहा है कि संबिधान हमारे पुरखो द्वारा हम सपॉक्स जैसो मनुषयो के लिए बनाया गया है जब संबिधान मे 100 से ज्यादा संसोधन हो चुके है तो सिर्फ एक संसोधन की और जरूरत है। संबिधान संसोधन करके अन्य बर्गो के समान सपॉक्स के कर्मचारियोएअधिकारियोएछात्रोंए यूबायो समाज को बराबर लाभ दिया जाय उस दिन संबिधान की सार्थकता दिखने लगेगी।
कार्यक्रम मे सीधी जिला के रामपुर नैकिन एमझौलीएकुशमीए सिहावलएसीधी ब्लाक से1500 अधिकारीएकर्मचारीएसपॉक्स समाजएसपॉक्स छात्रए सेवानृबित कर्मचारी अधिकारीए समाज सेवकएसामिल हुए।उपरोक्क्त जानकारी नोडल विनोद कुमार द्वारा दी गई।
Similar Post You May Like
-
जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य
स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार चाहे जितना भी जतन कर ले लेकिन जमीनी हकीकत पर स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरी तो जरूर है लेकिन सिर्फ कागजों पर, क्योंकि सीधी का जिला चिकित्सालय संक्रमण के साए में चल रहा है। कोरोना काल में भी जिला चिकित्सालय पर अव्यवस्था का भंडार लगा है। जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से पूरे अस्पताल में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। *मरीजों के लिए नहीं है चादर* जि
-
खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज
गणेश स्कूल पड़रा में वार्षिक खेल.कूद प्रतियोगिता का हुआ भब्य समापन सीधी। 30 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक श्री गणेश सीनियर सेकेण्डरी स्कूलए पड़रा में वार्षिक खेल.कूद स्पर्धा 2018.19 का समापन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं हुए। बैडमिंटनए कबड्डीए चैसए खो.खो वॉली वाल क्रिकेट और टेबल टेनिस आदि। मुख्य अतिथि डायरेक्टर नीरज शर्मा और मैनेजर अरुण ओझा प्राचार्य महेन्द्र तिवारी ने म
-
रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती
हनुमान चलीसा का पाठ एवं भक्तिमय भजनों को हुआ आयोजन सीधी। रामभक्त समिति के सदस्यों द्वारा फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती आयोजित की गई। इस अवसर पर सैकडो की संख्या म
-
जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन
सांसद, जिलापंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एस.पी. सहित जिले के सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रहे मौजूद सीधी l नदियों के पुनर्जीवन एवं संरक्षण के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा
-
सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर
अब माता पिता होगें भुक्तभोगी -सूर्यकांत शर्मा संजीव मिश्रा सीधी l यातायात विभाग सीधी द्वारा २९वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन क
-
सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
सीधी : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी व्ही.बी. सिंह बघेल ने जानकारी दी है कि सिविल सर्जन सहमुख्य अस्पताल अधीक्षक सीधी को सूचना पत्र में लेख किया गया है कि देवेन्
-
कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित
सीधी। म.प्र. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली जा रही तीसरे चरण की न्याय
-
एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी
सीधी के खिलडिय़ों ने कानपुर में झटके 14 गोल्ड 4 सिल्वर सीधी!जिले के खिलाडिय़ों ने कानपुर में आयोजित 2 दिवसीय नेशनल चैम्पियनशिन 2018 में सीधी जिले जिले के 18 बालक/बालिकाओं ने भाग लि
-
29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें
सीधी l कलेक्ट्रेट चौक के समीप सिटी हास्पिटल में २९ अप्रैल २०१८ रविवार को विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जो कि सुबह ग्यारह बजे से शाम तीन बजे तक सुचारू रहेगा। शिव
-
लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित
सन्नाटा पसरा रहा स्टैण्ड में यात्री होते रहे परेशान सीधी l वर्ष में सबसे अधिक शादी व्याह वाला माह अप्रैल व मई दो परिवारों को जोडनें का कार्य करता है और चारों ओर खुसनुमा महौë