पटेल ग्रुप ने शिक्षकों का किया सम्मान, शिक्षक ही राष्ट्र की केन्द्र धुरि : अजीत

सीधी । तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में मध्य प्रदेश के उत्कृष्ट संस्थान पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूसन्स एवं मध्यांनचल यूनिवर्सिटी के द्वारा सीधी में शिक्षक सम्मेलन समागम का आयोनज किया गया इस अवसर पर संस्थान के वाईस चेयरमेन अजीत सिंह पटेल ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई।
शिक्षकों के सम्मान एवं समागम कार्यक्रम में श्री पटेल ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा का समय है, छात्रों को कक्षा १२ से ही अपने लक्ष्य का चयन कर लगन एवं एकाग्रता के साथ उसे पाने के लिये प्रयास करना चाहिये। बढती प्रतिस्पर्धा एवं नित नूतन जानकारियों के ।
चलते शिक्षक को भी अपडेट रहना होगा, क्योकि शिक्षक ही राष्ट्र का सजग प्रहरी है। समागम कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में शिक्षा के प्रति रूचि बढाना है, एक मायने में गणित विषय का छात्र अन्य विषयों की तुलना में काफी समझदार प्रतीत होता है क्योंकि उसे एक निश्चित समय सीमा के अन्दर ही त्वरित निर्णय लेकर सही जबाब देना होता जो कि वर्तमान प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये काफी कारगर रहता है।
समागम कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले के शिक्षकों द्वारा छात्रों के कैरियर गाइडेंस की कमी को महसूस किया साथ ही कौशल विकास के बढावा पर जोर दिया गया, वहीं श्री पटेल द्वारा अपनी बात को रखते हुए कहा कि छात्र गीली मिट्टी के समान होते हैं उसे शिक्षक ही सही आकार व प्रकार प्रदान कर सकते हैं। पटेल ग्रुप की ओर से डा० विक्रांत जैन ने प्लेसमेंट की जानकारी प्रदान की वहीं डॉ० विक्रांत ने कालेज के विविध आयामों पर प्रकाश डाला, डॉ० जी०एफ० अंशारी ने ने समागम के उद्देश्यों तथा डॉ० गजानन ठाकरे ने रिसर्च के संबध में जानकारी प्रदान किये।
शिक्षक का सम्मान कार्यक्रम में जिले के लगभग ५० शिक्षकों को उनके सेवा समर्पण एवं शिक्षा के प्रति लगन निष्ठा को देखते हुए शाल श्रीफल पुष्पमाला एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, इस मौके पर शिक्षकों ने गरीब होनहार छात्रों के लिये पटेल ग्रुप के द्वारा प्रदाय की जा रही छात्रवृत्ति की प्रशंसा करते हुए शिक्षा से वंचित छात्रों को शिक्षा की मुख्य धारा में जोडने की बात कही। कार्यक्रम का सफल संचालन अक्षय शर्मा ने किया, शिक्षक का सम्मान एवं समागम कार्यक्रम में १०० लोगों को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में गणेश प्रसाद मिश्रा प्राचार्य सरस्वती विद्यालय मडरिया, शंभूनाथ त्रिपाठी, गोविन्द नारायण सिंह, डी०पी०मिश्रा, शिवशंकर मिश्र सरस रहे।