GOOD NEWS : रीवा से बड़ोदरा चलेगी समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन

990 By 7newsindia.in Tue, Mar 6th 2018 / 13:03:41 प्रशासनिक     

रीवा | रेल प्रशासन ने रीवा से बड़ोदरा नई साप्ताहिक ट्रेन चलाये जाने के घोषणा की है। यह ग्रीष्मकालीन ट्रेन 14 अप्रैल से 24 जून तक चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 09104 साप्ताहिक स्पेशल सुपर फास्ट 15 अप्रैल  रविवार को रीवा से शाम 6-30  रवाना होगी जो सोमवार को दोपहर 3.50 पर बड़ोदरा पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09103 बड़ोदरा से 14 अप्रैल शनिवार को शाम 7.40 बजे चलकर रीवा रविवार दोपहर 4.50 मिनट पर पहुंचेगी। यह  स्पेशल ट्रेन 1255 किलोमीटर का अपना सफर लगभग 21 घण्टे में पूरा करेगी।

Photo

13 स्टापेज होंगे 

ट्रेन के 13 स्टापेज होंगे जिसमें सतना, कटनी, बीना, उज्जैन, गोधरा, रतलाम प्रमुख रहेंगे। ट्रेन में 2 एसएलआर, 4 Photoजनरल, 8 स्लीपर, 1 सेकंड एसी,1 फर्स्ट एसी कोच रहेंगे। उक्त स्पेशल ट्रेन 14 अप्रैल  से 24 जून तक चलेगी। रीवा रेल यात्री संघ का मानना है कि रीवा बड़ोदरा स्पेशल ट्रेन को पर्याप्त राजस्व प्राप्त होगा एवं यह ट्रेन आगे रेगुलर ट्रेन बनकर चलेगी। संघ ने रेल प्रशासन को पत्र लिखकर रीवा मुम्बई ट्रेन को बतौर परीक्षण ग्रीष्मकालीन ट्रेन के रूप में चलाए जाने की मांग की है। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर