कृषि फीडरों में विद्युत प्रदाय करने सहित उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित निराकरण करे : के.एल वर्मा
रीवा । मुख्य अभियंता कार्यालय में रीवा क्षेत्र के मुख्य अभियंता के एल वर्मा ने सतना वृत्त के अंतर्गत सतना शहर, मैहर, अमरपाटन एवं सतना (संचा सन्धा) संभागों की माह फरवरी 2018 की राजस्व प्रगति, लाइनलॉस की समीक्षा के साथ मुख्यमंत्री स्थायी पंप कनेक्सन योजना, दक्षता एवं सौभाग्य योजना सहित अन्य योजनाओं के कार्यों की प्रगति तथा सीएम हेल्प लाइन एवं बिजली पंचायत की लम्बित शिकायतों की समीक्षा हेतु सतना वृत्त के अधीक्षण अभियंता सहित उक्त संभागों के सभी कार्यपालन अभियंताओ की बैठक आयोजित की। बैठक में प्रत्येक संभाग वार माह फरवरी-18 की राजस्व वसूली के साथ-साथ सतर्कता वसूली की राशि एवं टेम्परेरी कृशि विद्युत कनेक्शनों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। माह मार्च-18 के राजस्व वसूली को बढ़ाने तथा लाइन लॉस को कम करने आदि का टारगेट निर्धारित किया गया।मुख्य अभियंता महोदय ने इस माह मार्च में राजस्व संग्रहण हेतु औद्योगिक तथा व्यावसायिक कनेक्शनों के बड़े बकायादारों तथा फ्लेट रेट पंप कनेक्शनों के ऐसे उपभोक्ता जिनकी बकाया राशि रु 25000ध्- से ज्यादा है पर राजस्व वसूली हेतु प्रभावी एवं कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा ऐसे बड़े बकायादारों के वाहन एवं अन्य सामग्री की कुर्की करने के निर्देश दिए। शासकीय विभागों की बकाया राशि जमा करवाने बावत एक कर्मचारी को नियुक्त करने के निर्देष दिये गये जो ऐसे सभी विभागों के बिल जिम्मेदार कर्मचारी के पास पहुंचाएं तथा समय समय पर जानकारी प्राप्त करे। समीक्षा के दौरान पाया गया की माह फरवरी-18 में मैहर सम्भाग की राजस्व वसूली सबसे खराब रही। अतः मैहर संभाग के कार्यपालन अभियंता प्रशांत सिंह को मुख्य अभियंता ने कड़ी फटकार लगाई एवं तत्काल ही आरोप-पत्र जारी करने के निर्देश दिए। इसी तरह कार्यपालन अभियंता सतना शहर श्री सुभाष रॉय को भी उच्च कार्यालय के द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन न करने तथा सतना शहर में टी सी कनेक्सन देने में गड़बड़ी करने के लिए कड़ी फटकार लगाई तथा उनको भी तत्काल मीटिंग के दौरान ही आरोप-पत्र जारी करने के निर्देश दिए। मीटिंग में अधूरी जानकारी के साथ आये अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई गई एवं चेतावनी दी कि भविष्य में पूरी तैयारी के साथ आया करें। सभी अधिकारियों को आगाह किया कि लक्ष्य वसूली न होने की स्थिति में जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। मुख्य अभियंता के0एल0वर्मा ने सभी कार्यपालन अभियंताओ को निर्देशित किया कि कृषि फीडरों में नियमानुसार विद्युत प्रदाय करने, सभी उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित निराकरण करने, जिन ग्रामों में बकाया राशि के कारण बन्द ट्रांसफॉर्मर नही बदले गए हैं ऐसे ग्रामों में कैम्प लगाकर बकाया राशि जमा करवा कर तुरंत ट्रांसफॉर्मर बदले जाएं तथा इसीप्रकार नलजल योजनाओं के जो भी ट्रांसफॉर्मर बन्द हैं उनको तुरन्त ही बदला जाए। उन्होंने कहा कि कई अधिकारियों के द्वारा फोन न उठाने की शिकायत प्राप्त हो रही है तो सभी अधिकारी फोन तुरन्त उठाएँ यदि मीटिंग आदि में व्यस्त हैं तो बाद में कालबैक करके जानकारी लें। बैठक में मुख्य अभियंता कार्यालय के अधीक्षण अभियंता श्री देवेंद्र कुमार एवं सतना वृत्त के अधीक्षण अभियंता श्री व्ही.के. जैन के साथ एसटीएम संभाग सतना के कार्यपालन अभियंता श्री चावला एवं सभी सम्भागों के कार्यपालन अभियंता उपस्थित रहे।
Similar Post You May Like
-
रीवा न्यूज़ ! नए सत्र के पहले सारे शिक्षकीय कार्यों को निपटाने के दिए निर्देश
रीवा। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा रविवार को डाइट हाल में जिले के दसवीं और बारहवीं स्तर की स्कूलों के सभी प्राचार्यों की बैठक बुलाई गई। जहां नए सत्र को लेकर स्कूलों की मरम्
-
बुजुर्गो को तीर्थदर्शन ट्रेन से मिलेगा वैष्णौदेवी, तिरूपति तथा द्वारिका जाने का अवसर
रीवा : मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अतंर्गत 9 अप्रैल को 305 यात्री तीर्थदर्शन हेतु वैष्णौदेवी जायेगे। वैष्णौदेवी के दर्शन कर 14 अप्रैल को तीर्थ यात्री वापस रीवा आ जायेग
-
अल्टीमेटम के बाद भी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हडताल जारी
सीधी: संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा लगातार 24 वें दिन भी हड़़ताल जारी है, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ सीधी के अध्यक्ष राजीव गौतम ने बताया कि शासन का कोई भी प्रतिनि&
-
अपनी ही सरकार पर निशाना साधा विधायक गिरीश गौतम ने, कहा अधिकारी मंत्री से दिलवाते है गलत जबाव
भोपाल| विधानसभा के बजट सत्र के पांचवे दिन किसानों के मुआवजे का मामला सदन में गूंजा| कांग्रेस विधायक सुंदरलाल तिवारी ने आरोप लगाया कि नेशनल हाइवे के तहत सड़क निर्माण में किस&
-
GOOD NEWS : रीवा से बड़ोदरा चलेगी समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन
रीवा | रेल प्रशासन ने रीवा से बड़ोदरा नई साप्ताहिक ट्रेन चलाये जाने के घोषणा की है। यह ग्रीष्मकालीन ट्रेन 14 अप्रैल से 24 जून तक चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 09104 साप्ताहिक स्पेशल सुपर
-
गणतंत्र दिवस में उद्योग मंत्री करेंगे ध्वजारोहण - लेंगे परेड की सलामी
रीवा: गणतंत्र दिवस समारोह पूरे जिले में हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। मुख्य समारोह एसएएफ मैदान रीवा में 26 जनवरी को प्रात: 9 बजे से आयोजित किया जायेगा। समारोह के मुख्य अतिथि उê
-
मध्यप्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह 21 जनवरी को ग्राम तिवनी पहुंचकर दिवंगत श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी के अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होंगे
रीवा। मध्यप्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह 20 जनवरी को रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन से रात 10 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 21 जनवरी को प्रात: 8 बजे रीवा पहुंचेंगे। व&
-
मुख्यमंत्री रविवार को आयेंगे रीवा दिवंगत श्री तिवारी को अर्पित करेंगे श्रद्धा सुमन
रीवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शासकीय वायुयान से 21 जनवरी को प्रात: 8 बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रात: 9 बजे सतना पहुंचेंगे। सतना से प्रात: 9.10 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर
-
संभाग में कहीं भी लोगों को पेयजल की समस्याएं न हों - संभागायुक्त
समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशरीवा (7newsindia.com)। संभाग के सभी जिलों में पेयजल संबंधी समस्याएं दूर करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। जहां भी
-
रीवा जिले में समर्थन मूल्य पर भी एक लाख 60 हजार क्विटंल धान की खरीद
रीवा (7newsindia.com) । किसानों को उनकी उपज का अधिकतम लाभ देने के लिए शासन द्वारा रीवा जिले में निर्धारित 60 खरीदी केन्द्रों में 15 जनवरी तक समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की गई। अब तक 27217 पंजीकृत