बुजुर्गो को तीर्थदर्शन ट्रेन से मिलेगा वैष्णौदेवी, तिरूपति तथा द्वारिका जाने का अवसर

रीवा : मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अतंर्गत 9 अप्रैल को 305 यात्री तीर्थदर्शन हेतु वैष्णौदेवी जायेगे। वैष्णौदेवी के दर्शन कर 14 अप्रैल को तीर्थ यात्री वापस रीवा आ जायेगे। इस संबंध में संयुक्त कलेक्टर श्री नीलमणि अग्निहोत्री ने बताया कि वैष्णौदेवी तीर्थदर्शन करने के लिये इच्छुक वरिष्ठजन 23 मार्च तक तहसीलदार कार्यालय में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन-पत्र जमा कर दें। तीर्थयात्रियों को चयन एन.आई.सी. में रेण्डम आधार पर किया जायेगा।
वैष्णौदेवी तीर्थदर्शन के लिये 305 यात्री 9 अप्रैल को रवाना होगे
संयुक्त कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनान्तर्गत 16 अप्रैल को तिरूपति तीर्थदर्शन के लिये 196 वरिष्ठजन जायेगे। तिरूपति में तीर्थदर्शन कर ट्रेन 21 अप्रैल को वापस आयेगी। तिरूपति जाने के इच्छुक वरिष्ठजन 2 अप्रैल तक तहसील कार्यालय में आवेदन करें। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अन्तर्गत 24 अप्रैल को 262 यात्री जगन्नाथ पुरी तीर्थदर्शन के लिये रवाना होगे। तीर्थदर्शन करने के उपरांत ट्रेन 29 अप्रैल को वापस आयेगी। इच्छुक वरिष्ठजन 9 अप्रैल तक संबंधित तहसीलों में आवेदन पत्र जमा कर दे।
उन्होंने बताया कि द्वारिका तीर्थदर्शन के लिये 12 मई को ट्रेन रवाना होगी। द्वारिका तीर्थदर्शन के लिये 203 यात्री रवाना होगे। तीर्थदर्शन के उपरांत 17 मई को ट्रेन वापस आयेगी। इच्छुक वरिष्ठजन 26 अप्रैल तक संबंधित तहसीलों में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन जमा कर दे।
संयुक्त कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अन्तर्गत 27 मई को द्वारिका तीर्थदर्शन के लिये 295 तीर्थ यात्री रवाना होगे। तीर्थदर्शन के उपरांत ट्रेन एक जून को वापस आयेगी। द्वारिका तीर्थदर्शन करने के इच्छुक वरिष्ठजन 11 मई तक संबंधित तहसीलों में आवेदन कर सकते हैं।