मेघालय में नेशनल पीपल्स पार्टी की नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने आज लीशपथ, सीएम बने कॉनराड
मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा में NPP के 19, यूनाईटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के छह, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के चार, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (HSPDP) और BJP के दो-दो विधायक और एक निदर्लीय विधायक शामिल हैं.
मेघालय में नेशनल पीपल्स पार्टी की नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने आज शपथ ली. राज्यपाल गंगा प्रसाद ने शिलॉन्ग में एनपीपी नेता कॉनराड सांगमा को सीएम पद की शपथ दिया. यहां कॉनराड के साथ कुल 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली.
#Meghalaya : @SangmaConrad takes oath as Meghalaya Chief Minister. pic.twitter.com/2VYNnkzu3H
— ALL INDIA RADIO (@AkashvaniAIR) 6 मार्च 2018संगमा वर्तमान में तूरा लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. इस शपथग्रहण समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली भी मौजूद थे.
इस दौरान उन्होंने नई सरकार को बधाई देते हुए कहा, 'मैं कॉनराड संगमा को बधाई देता हूं. यहां ऐसा माना जाता था कि बस कांग्रेस ही उत्तर पूर्व में सरकार चला सकती है, लेकिन अब बीजेपी ने भी यहां जीत हासिल की है और अब यह सोच जल्द बदलने वाली है.'
सीएम पद की शपथ लेने के बाद मीडिया के मुखातिब हुए कॉनराड संगमा ने कहा, 'हमारा एजेंडा सुशासन देना का है. राज्य में कई क्षेत्रों पर ध्यान देने की जरूरत है. आज से असल चुनौती और काम शुरू हो रहा है. हम राज्य को आगे ले जाने के लिए काम करेंगे.'
NPP's Conrad Sangma sworn-in as Meghalaya chief minister pic.twitter.com/xBmGgaqeni
— ANI (@ANI) 6 मार्च 2018
सरकार गठन से पहले ही बगावत के सुर
एनपीपी की अगुवाई में बन रही सरकार में बीजेपी भी हिस्सेदार है. हालांकि सरकार के गठबंधन सहयोगी ने अभी से ही बीजेपी के खिलाफ आवाज सुनी जा रही हैं. गठबंधन के घटक दल हिल्स स्टेट पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (HSPDP) का कहना है कि क्षेत्रीय पार्टियों के पास पहले से ही जरूरी बहुमत है और ऐसे में बीजेपी को गठबंधन से बाहर रखा जाना चाहिए.
Council of Ministers being sworn-in at oath ceremony in Meghalaya's Shillong pic.twitter.com/SUWZEQ34cZ
— ANI (@ANI) 6 मार्च 2018एचएसपीडीपी अध्यक्ष आर्देंत बसाईवमोइत ने संवाददातों से कहा, चुनाव के पहले से ही हमारा रुख रहा है कि हम गैर भाजपा और गैर कांग्रेस सरकार बनाएंगे. हम यह संभावना देखते हैं कि एनपीपी नेतृत्व वाला गठबंधन आसानी से 32 विधायक के साथ सरकार बना सकता है. ऐसे में बीजेपी को इस गठबंधन में शामिल करने का कोई औचित्य ही नहीं.'
We clear on our agenda of good governance, many sectors need to be looked into. Real challenge and work starts today. We will work to take our state forward: Meghalaya CM Conrad Sangma pic.twitter.com/rMX49KJA6j
— ANI (@ANI) 6 मार्च 2018बता दें कि मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा में एनपीपी के 19, यूनाईटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के छह, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के चार, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) और बीजेपी के दो-दो विधायक और एक निदर्लीय विधायक शामिल हैं.
Similar Post You May Like
-
राज्यसभा: 38 साल में पहली बार भाजपा पार कर सकती है 70 का आंकड़ा, 7 राज्यों की 26 सीटों पर वोटिंग आज.
नई दिल्ली:देश के 16 राज्यों के 58 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल अप्रैल-मई में खत्म हो रहा है। इसके लिए जारी चुनावी प्रक्रिया में अब तक 10 राज्यों में 33 सांसद निर्विरोध चुने गए हैंð
-
लोकसभा में हंगामे की वजह से स्पीकर ने नहीं स्वीकारा अविश्वास प्रस्ताव...
तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और एआईएडीएमके सांसदों ने सोमवार को लोकसभा में हंगामा किया। इस वजह से कार्यवाही को पहले 12 बजे और उसके बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया। इससे पह
-
बजट सत्रः संसद में आज अविश्वास प्रस्ताव से होगा मोदी सरकार का सामना
नई दिल्ली: संसद में आज मोदी सरकार को कड़ी परीक्षा का सामना करना पड़ सकता है। चार सालों के कार्यकाल में पहली बार केंद्र सरकार के खिलाफ उसकी सहयोगी रही तेलुगू देशम पार्टी (ट
-
सबका साथ-सबका विकास केवल ड्रामेबाजी: सोनिया
नई दिल्ली: कांग्रेस के महाधिवेशन के उद्घाटन सत्र में शनिवार को सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने बीजेपी पर बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया। सोनिया ने कहा कि बीते चार साल
-
डसॉल्ट ने रक्षा मंत्री का झूठ उजागर किया, राफेल डील में हर प्लेन पर 1100Cr ज्यादा दिए: राहुल गांधी
नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर राफेल डील को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "डसॉल्ट ने रक्षा मंत्री (निर्मल
-
देश के युवा-किसान थक चुके हैं, मोदी जी की ओर देखते हैं पर कोई रास्ता नहीं मिलता: कांग्रेस अधिवेशन में राहुल
नई दिल्ली.राहुल गांधी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कांग्रेस के महाधिवेशन को संबोधित किया। उन्होंने उद्घाटन सत्र में कहा कि एक व्यक्ति को दूसरे से लड़ाकर दे
-
मोदी सरकार के खिलाफ पहली बार अविश्वास प्रस्ताव....
नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने को लेकर तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार सुबह एनडीए से अलग होने का एलान कर दिया। इस
-
मोदी के 'मन की बात' की टक्कर में राहुल गांधी की 'काम की बात'
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कर्नाटक के बेलगांव में अपने तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत एक जनसभा को संबोधित करते हुए की. राहुल ने शुरू में ही साफ कर दिया कि 'कां
-
Karnataka दौरे पर राहुल गांधी, कहा- इन मुद्दों पर क्यों नहीं बोलते PM Modi
कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कर्नाटक के आथनी से अपने तीन दिन के दौरे की शुरुआत की. इस दौरान रैली में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र की बीजेपी सरकार पर
-
नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ नहीं हैं, ख़ुद ही भ्रष्टाचार हैं: राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने मोदी को 'भ्रष्टाचार का औजार' बताया है.मेघालय के शिलॉन्ग में संवाददाताओं से बात क