मेघालय में नेशनल पीपल्स पार्टी की नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने आज लीशपथ, सीएम बने कॉनराड

745 By 7newsindia.in Tue, Mar 6th 2018 / 14:14:33 राजनीति     

मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा में  NPP के 19, यूनाईटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के छह, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के चार, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (HSPDP) और BJP के दो-दो विधायक और एक निदर्लीय विधायक शामिल हैं.

मेघालय में नेशनल पीपल्स पार्टी की नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने आज शपथ ली. राज्यपाल गंगा प्रसाद ने शिलॉन्ग में एनपीपी नेता कॉनराड सांगमा को सीएम पद की शपथ दिया. यहां कॉनराड के साथ कुल 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली.

 

संगमा वर्तमान में तूरा लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. इस शपथग्रहण समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली भी मौजूद थे.

इस दौरान उन्होंने नई सरकार को बधाई देते हुए कहा, 'मैं कॉनराड संगमा को बधाई देता हूं. यहां ऐसा माना जाता था कि बस कांग्रेस ही उत्तर पूर्व में सरकार चला सकती है, लेकिन अब बीजेपी ने भी यहां जीत हासिल की है और अब यह सोच जल्द बदलने वाली है.'

सीएम पद की शपथ लेने के बाद मीडिया के मुखातिब हुए कॉनराड संगमा ने कहा, 'हमारा एजेंडा सुशासन देना का है. राज्य में कई क्षेत्रों पर ध्यान देने की जरूरत है. आज से असल चुनौती और काम शुरू हो रहा है. हम राज्य को आगे ले जाने के लिए काम करेंगे.'

 

सरकार गठन से पहले ही बगावत के सुर

एनपीपी की अगुवाई में बन रही सरकार में बीजेपी भी हिस्सेदार है. हालांकि सरकार के गठबंधन सहयोगी ने अभी से ही बीजेपी के खिलाफ आवाज सुनी जा रही हैं. गठबंधन के घटक दल हिल्स स्टेट पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (HSPDP) का कहना है कि क्षेत्रीय पार्टियों के पास पहले से ही जरूरी बहुमत है और ऐसे में बीजेपी को गठबंधन से बाहर रखा जाना चाहिए.

एचएसपीडीपी अध्यक्ष आर्देंत बसाईवमोइत ने संवाददातों से कहा, चुनाव के पहले से ही हमारा रुख रहा है कि हम गैर भाजपा और गैर कांग्रेस सरकार बनाएंगे. हम यह संभावना देखते हैं कि एनपीपी नेतृत्व वाला गठबंधन आसानी से 32 विधायक के साथ सरकार बना सकता है. ऐसे में बीजेपी को इस गठबंधन में शामिल करने का कोई औचित्य ही नहीं.'

बता दें कि मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा में एनपीपी के 19, यूनाईटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के छह, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के चार, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) और बीजेपी के दो-दो विधायक और एक निदर्लीय विधायक शामिल हैं.

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर