पानी के नाम पर बिक रहा मीठा जहर, शासन - प्रशासन बना मूक दर्शक

1107 By 7newsindia.in Sat, Apr 21st 2018 / 23:30:02 मध्य प्रदेश     

नियमों की अनदेखी कर धडल्ले से बिक रहा अमानक जल
संजीव मिश्रा
सीधी। गर्मी के दिनों में शीतल पेय जल की मांग बढ़ जाती है इन दिनों दुकानों सहित अन्य संस्थानों व शादी बारात में पाउच व अन्य तरीके से शीतल पेय जल का उपयोग धड़ल्ले के साथ हो रहा है किंतु पानी पाउच, केन के विक्रेताओं द्वारा मापदंड से परे होकर कार्य किया जा रहा है, हकीकत यह है कि जिस पाउच का हम शौक बस उपयोग करते हैं वह हमारे शरीर के लिए जितना लाभदायक नहीं है उतना हानिकारक है उल्लेखनीय है कि जिले में पेयजल की बिक्री में जमकर मनमानी की जा रही है शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दर्जनों प्लांट लगाए गए हैं जहां से पानी को पाउच में भरकर या फिर कैन के सहारे आवश्यक स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है शहर की बात करें तो यहां गोपाल दास क्षेत्र में बर्फ फैक्ट्री स्थापित है जहां बर्फ बनाने के साथ.साथ ठंडे पानी की सप्लाई भी की जा रही है पूर्व में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों द्वारा छापामार कार्यवाही की गई थी किंतु कार्यवाही औपचारिकता बनकर रह गई। जांच में क्या हुआ आज तक खुलासा नहीं हो सका है। ऐसे स्थानों पर प्रशासन के अधिकारी पानी की शुद्धता एवं टीडीएस की जांच करने पहुंचे तो हकीकत सामने आ सकती है किंतु यहां होली दीवाली के अलावा कभी भी अधिकारी जांच पड़ताल के लिए नहीं निकलते हैं ऐसा लगता है कि उनका प्लांट संचालकों से पूरी तरह से सांठगांठ है जिसके चलते कदम जांच के लिए कभी नहीं निकलते हैं । जबकि देखा जाये तो प्लांट संचालक पाउच में आई एस आई मार्क सहित ऐसी अन्य भ्रामक जानकारी अंकित कराया जाता है जैसे कि कितने खरे मापदंड में पानी की शुद्धता को परखा जा रहा है, आरो प्लांट के भी अपने नियम है किंतु इसकी जानकारी बाहर तक नहीं आ पा रही है,
शादी बारात के सीजन में हर जगह ये पानी के पाउच नजर आते हैं यदि कोई गौर से देखें तो यह ड्रिंकिंग वाटर नहीं बल्कि कुकिंग वाटर होते हैं इसका उपयोग हम पेयजल के रूप में करते हैं और अपने स्वास्थ्य को स्वयं प्रभावित करते हैं यदि खाना बनाने के लिए जिस पानी को तैयार किया जाता है और उसे हम सेवन करते हैं ।

गर्मी आते ही बढ़ती बिक्री
शहर में गर्मी बढ़ते ही बोतल बंद व ठंडे पाउच के पानी की बिक्री बढ़ रही है। माग बढऩे से इनके ब्रांडों की संख्या भी दिनोंदिन बढ़ रही है। न तो पानी की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जा रहा है और न ही मानक पर। शहर में करीब आधा दर्जन से अधिक प्लाट हैं जहा पानी डिब्बों में भरकर घरों व कार्यालयों में सप्लाई किया जा रहा है। यहा पानी के पाउच भरने का काम भी होता है जिनकी कीमत २० से ४० रुपये डिब्बा तथा दो रुपये पाउच है।
न टंकी की सफाई का पता न फिल्टर का
वाटर प्लाटों में स्वच्छता का नामों निशान नहीं होता। जिन टंकियों में पानी भरा रहता है वह भी कभी साफ की गई हैं या नहीं, पानी को फिल्टर किया जाता है कि नहीं, इसे देखने वाला कोई नहीं। टंकी से पानी निकाल कर सीधा डिब्बों में भरा जाता है। जो पाउच शहर में दो रुपये का बेचा जाता है उसमें अक्सर गंदगी निकलती है।
गावों की ओर बढ़ा व्यापार -
मिनरल प्लाट के लिए अधिकारियों के पचडे से बचने के लिए अब यह धंधा गावों की ओर काफी बढ़ चला है। वहां काम करने वाले भी आसानी से मिल जाते हैं। गाव से निकल कर सीधा हाईवे पर पानी सप्लाई का काम होता है। हाईवे पर दुकानों को पाउच की सप्लाई करने वाली कई गाडियां भी चल रही हैं।
जानकारों की मानें तो यह है लाइसेंस की प्रक्रिया -
मिनरल वाटर प्लाट के लिए लाइसेंस आवेदन शीर्ष कार्यालय ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंटर्ड को करना होता है। इसकी फीस लगभग लाखों से ऊपर है। ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्ड के अधिकारी मौके पर जाच करते हैं और पानी का नमूना लेते हैं। नमूना पास होने के बाद अनुमति पत्र दिया जाता है। यह पत्र जिलास्तर पर खाद्य विभाग को दिखाया जाता है। इसके बाद प्लाट का लाइसेंस जारी होता है। लाइसेंस से पहले मशीनों की गुणवत्ता की जाच सहित कई प्रावधान भी पूरे कराए जाते हैं।

 
 
प्लाट के लिए जरूरी शर्ते -
मिनरल वाटर प्लाट लगाने के लिए दो सौ फीट की बोरिंग होनी चाहिए। वहा पानी खारा न आता हो और वाटर लेबिल ठीक हो। इसके लिए दो मशीनों की आवश्यकता होती है। एक आरओ मशीन और दूसरी चिलर मशीन।
सेहत को होता नुकसान -
आरओ के पानी का लगातार इस्तेमाल नुकसानदायक हो सकता है। यह कैल्सियम और मैग्नीशियम नष्ट करता है। इससे हड्डिया कमजोर हो सकती हैं। पानी में कई जरूरी तत्व फिल्टर होने के दौरान नष्ट हो जाते हैं। पानी का क्लोरीनेशन होना जरूरी होता है जिससे बैक्टीरिया तो नष्ट हो जाता है, लेकिन मिनरल्स पर कोई असर नहीं पडता। जिस पानी को आप मिनरल वाटर समझकर पी रहे वो दूषित या साधारण पानी हो सकता है। जिले में मिनरल वाटर के नाम पर बोतल, डिब्बा और पाउच पैक में खराब पानी की बिक्री हो रही है। शहर में ऐसे नकली उत्पादों की भरमार है। दर्जनों स्थानों पर इनकी बिक्री हो रही है। खुद खाद सुरक्षा विभाग भी यह सच स्वीकार करता है। विभाग के मुताबिक बोतलों. पाउचों में कंपनी का नाम.पता रजिस्ट्रेशन नम्बर आदि तो लिखा होता है लेकिन ये कंपनियां कहीं दर्ज ही नहीं हैं। दिलचस्प यह भी है कि विभाग ने पिछले वर्ष चेकिंग में एक भी वाटर प्लाट मानक के अनुरूप नहीं पाया फिर भी अब तक कार्रवाई नहीं हुई। इससे इन प्लांटों को संरक्षण का सवाल खडा होता है।

Similar Post You May Like

  • जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य

    जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य

    स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार चाहे जितना भी जतन कर ले लेकिन जमीनी हकीकत पर स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरी तो जरूर है लेकिन सिर्फ कागजों पर, क्योंकि सीधी का जिला चिकित्सालय संक्रमण के साए में चल रहा है। कोरोना काल में भी जिला चिकित्सालय पर अव्यवस्था का भंडार लगा है। जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से पूरे अस्पताल में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। *मरीजों के लिए नहीं है चादर* जि

  • खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज

    खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज

     गणेश स्कूल पड़रा में वार्षिक खेल.कूद प्रतियोगिता का हुआ भब्य समापन सीधी। 30 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक श्री गणेश सीनियर सेकेण्डरी स्कूलए पड़रा में वार्षिक खेल.कूद स्पर्धा  2018.19 का समापन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं हुए। बैडमिंटनए कबड्डीए चैसए खो.खो वॉली वाल क्रिकेट और टेबल टेनिस आदि। मुख्य अतिथि डायरेक्टर नीरज शर्मा और मैनेजर अरुण ओझा प्राचार्य महेन्द्र तिवारी ने म

  • रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती

    रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती

     हनुमान चलीसा का पाठ एवं भक्तिमय भजनों को हुआ आयोजन     सीधी।  रामभक्त समिति के सदस्यों द्वारा फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती आयोजित की गई। इस अवसर पर सैकडो की संख्या म

  • जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन

    जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन

    सांसद, जिलापंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एस.पी. सहित जिले के सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रहे मौजूद सीधी l नदियों के पुनर्जीवन एवं संरक्षण के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा

  • सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर

    सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर

    अब माता पिता होगें भुक्तभोगी -सूर्यकांत शर्मा संजीव मिश्रा सीधी l यातायात विभाग सीधी द्वारा २९वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन क&#

  • सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

    सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

    सीधी : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी व्ही.बी. सिंह बघेल ने जानकारी दी है कि सिविल सर्जन सहमुख्य अस्पताल अधीक्षक सीधी को सूचना पत्र में लेख किया गया है कि देवेन्

  • कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित

    कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित

    सीधी। म.प्र. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली जा रही तीसरे चरण की न्याय 

  • एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी

    एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी

    सीधी के खिलडिय़ों ने कानपुर में झटके 14 गोल्ड 4 सिल्वर सीधी!जिले के खिलाडिय़ों ने कानपुर में आयोजित 2 दिवसीय नेशनल चैम्पियनशिन 2018 में सीधी जिले जिले के 18 बालक/बालिकाओं ने भाग लि

  • 29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें

    29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें

    सीधी l कलेक्ट्रेट चौक के समीप सिटी हास्पिटल में २९ अप्रैल २०१८ रविवार को विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जो कि सुबह ग्यारह बजे से शाम तीन बजे तक  सुचारू रहेगा। शिव

  • लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित

    लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित

    सन्नाटा पसरा रहा स्टैण्ड में यात्री होते रहे परेशान सीधी l वर्ष में सबसे अधिक शादी व्याह वाला माह अप्रैल व मई दो परिवारों को जोडनें का कार्य करता है और चारों ओर खुसनुमा महौë

ताज़ा खबर