संगठन को मजबूत करने के ल‍िए हर महीने की 18 तारीख को ही रैली करेंगी मायावती

450 By 7newsindia.in Mon, Jul 24th 2017 / 06:05:19 राजनीति     

लखनऊ. राज्यसभा से इस्तीफा दे चुकीं बसपा चीफ मायावती का अब अपना पूरा फोकस यूपी पर है। इसी के तहत वे 18 सितंबर 2017 से 18 जून 2018 तक यूपी का दौरा करेंगी और लोगों से मुलाकात करेंगी। राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद मायावती अब संगठन को दुरुस्त करने की तैयारी में हैं। इसी लिहाज से उन्होंने रविवार को द‍िल्ली में पार्टी नेताओं और को-ऑर्डिनेटर्स की मीटिंग बुलाई। बता दें, संसद के इसी मानसून सेशन में दलित अत्याचार के मुद्दे पर राज्यसभा में न बोलने देने का आरोप लगाते हुए मायावती ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था।मायावती हर महीने की 18 तारीख को दो मंडलों में एक रैली करेंगी। इसी दिन वे उस इलाके के अहम नेताओं/पार्टी वर्कर्स से अलग से मुलाकात करेंगी। मिली जानकारी के मुताबिक, पहली रैली मेरठ-सहारनपुर में होगी। जून 2018 के बाद के प्रोग्रामों की बाद में घोषणा होगी। हर विधानसभा के हिसाब से मायावती का प्रोग्राम बनेगा।  मायावती ने कहा, ''18 तारीख इसलिए चुनी है क्योंकि 18 जुलाई को ही मैंने राज्यसभा से इस्तीफा दिया। पार्टी वर्कर्स वो दिन भूलना नहीं चाहते हैं।''  ''बीजेपी जातिवादी, पूंजीवादी, दलित विरोधी पार्टी है। बीजेपी को चैन से बैठने नहीं दूंगी। यूपी के अलावा देशभर में बीजेपी के तानाशाही रवैये और दलित विरोधी नीति का देशभर में पर्दाफाश करूंगी।''
इस्तीफे के बाद वर्कर्स की प्रतिक्रिया जानेंगी
सूत्रों की मानें तो मायावती पार्टी नेताओं से जानकारी हासिल करेंगी कि उनके इस्तीफे के बाद वर्कर्स की क्या प्रतिक्रिया है। वह रैली करने के बारे में भी फैसला कर सकती हैं। वर्कर्स का मानना है कि अब मायावती सांगठनिक मसलों को देखने में पूरा समय दे सकती हैं और इससे निश्चित तौर पर पार्टी को मजबूत करने में मदद मिलेगी। पार्टी के एक नेता के मुताबिक, रविवार की मीटिंग में पार्टी के संयोजक, विधायक, विधानपरिषद मेंबर और राज्यसभा सांसदों सहित सभी महत्वपूर्ण नेता इस मीटिंग में बुलाए गए।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर