सीधी । डॉ० विक्रम बने पन्ना के प्रभारी यु०मो० प्रदेश मंत्री

281 By 7newsindia.in Tue, Jul 25th 2017 / 16:34:18 मध्य प्रदेश     

बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अभिलास पाण्डेंय की अुनसंसा पर यूवा जुझारू नेता डॉ० विक्रम सिंह को दमोह एवं पन्ना का प्रभारी युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री का दायित्व मिला है, इसके पूर्व विक्रम द्वारा कठिन परिश्रम कर सीधी यूवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पद के दायित्व का निर्वहन भॅली भॉति किया गया जिसके चलते विक्रम पदेश कार्यकारणी में अपना स्थान बना पायें हैं। दायित्व निर्वहन हेतु घोषणा उपरान्त जिले में खुसी की लहर फैल गयी, साथ ही युवाओं के द्वारा आतिशवाजी व कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर खुसी का इजहार किया गया।  बातचीत के दौरान विक्रम ने प्रदेश अध्यक्ष को साधुवाद देते हुए विश्वास दिलाया कि  भारतीय जनता पार्टी के हितों को ध्यान में रखते हुए हर संम्भव प्रयास पूरी तनमयता के साथ किया जायेगा। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर