गुजरात से राज्यसभा चुनाव लड़ेंगे अमित शाह, पार्टी ने की घोषणा

604 By 7newsindia.in Thu, Jul 27th 2017 / 15:38:33 राजनीति     

नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गुजरात से राज्यसभा चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने बुधवार को यह घोषणा की है। शाह फिलहाल गुजरात में विधायक हैं और चुनाव जीतने के बाद वह संसद में अपनी शुरुआत करेंगे। वहीं केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को अन्य सीट से फिर से नामित किया गया है। वह इस समय गुजरात से राज्यसभा सदस्य हैं। केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने बुधवार शाम भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद यह घोषणा की। नड्डा ने मध्यप्रदेश में राज्यसभा के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए संपतिया उइके की उम्मीदवारी की भी घोषणा की। उइके महाकोशल क्षेत्र की महिला जनजातीImage result for गुजरात से राज्यसभा चुनाव लड़ेंगे अमित शाह, पार्टी ने की घोषणाय नेता हैं। बता दें कि राज्य से कुल 11 राज्यसभा सदस्यों में से तीन, स्मृति ईरानी और दिलीपभाई पंड्या दोनों बीजेपी के और कांग्रेस के अहमद पटेल का कार्यकाल आगामी 18 अगस्त को खत्म हो रहा है। दरअसल राज्य में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में बीजेपी संसदीय बोर्ड का यह कदम राज्य में मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार बताए जा रहे अमित शाह  को राज्य की राजनीति से दूर करने के स्पष्ट संकेत के तौर पर भी देखा जा रहा है। शाह अभी गुजरात से ही विधायक हैं। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर