राज्यसभा चुनाव: शाह, स्मृति ने फाइल किया नॉमिनेशन

488 By 7newsindia.in Fri, Jul 28th 2017 / 12:17:50 राजनीति     

गुजरात राज्यसभा चुनाव के लिए अमित शाह और स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को नॉमिनेशन दाखिल कर दिया। है। उधर, कांग्रेस के 3 और विधायकों- छनाभाई चौधरी, मान सिंह चौहान और रामसिंह परमार ने भी इस्तीफा दे दिया। गुरुवार को पार्टी के 3 विधायकों बलवंतसिंह राजपूत, डॉ. तेजश्री पटेल और पीआई पटेल ने इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। 6 विधायकों के इस्तीफे के बाद पार्टी के केंडिडेट अहमद पटेल का राज्यसभा में जाना और मुश्किल हो गया है।

                        शुक्रवार को विधानसभा स्पीकर रमनलाल वोरा ने कहा कि उन्हें कांग्रेस के कुल 6 पांच विधायकों के इस्तीफे मिले हैं। बताया जा रहा है कि जामनगर ग्रामीण से विधायक राघव सिंह पटेल ने कहा है कि वह अगला चुनाव कांग्रेस से नहीं लड़ेंगे और जब बीजेपी कहेगी, इस्तीफा दे देंगे।Image result for राज्यसभा चुनाव शाह, स्मृति ने फाइल किया नॉमिनेशन

गुजरात में कांग्रेस विधायकों की बगावत के बाद अब पार्टी के राज्यसभा कैंडिडेट अहमद पटेल की राह मुश्किल हो गई है। पटेल को जीत के लिए 46 विधायकों का सपोर्ट चाहिए। अभी गुजरात असेंबली में कांग्रेस के 54 विधायक हैं, लेकिन अंदरूनी कलह के चलते पार्टी के 11 विधायक हाल के राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर चुके हैं। बता दें कि पटेल कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी के पॉलिटिकल एडवाइजर हैं।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर