लपरवाह पटवारीयो की खुलने लगी पोल, अपडेट नही मिले रिकार्ड, तहसीलदार समेत संबंधित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

676 By 7newsindia.in Wed, Aug 9th 2017 / 17:32:12 प्रशासनिक     

रीवा । जिले के मैदानी शासकीय सेवकों के रिकार्ड का रेण्डम पद्धति से निरीक्षण के क्रम में आज कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा पटवारी, पंचायत सचिव, सब इंजीनियर एवं बी.एल.ओ. के अभिलेखों का निरीक्षण किया गया । अभिलेखों में कमी पाये जाने उन्होंने तहसीलदारों सहित संबंधित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिये ।

  • कलेक्टर ने टीकर पटवारी राजेश्वरी तिवारी द्वारा बंटवारा पंजी के उपरांत नक्शों में दर्ज न किये जाने पर संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिये । हुजूर के सहिजना पटवारी अभयलाल कोल, सेमरिया के शाहपुर 25 पटवारी वेदप्रकाश मिश्रा, मऊगंज के उंची 26 पटवारी भोला प्रसाद मिश्रा, हनुमना के सलैया 37 पटवारी व्यासमुनि त्रिपाठी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर द्वारा संबंधित पटवारी क्षेत्र के तहसीलदारों को भी नोटिस जारी किये जाने की बात कही गयी । उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी पटवारी बंटवारा प्रकरणों को पंजी में दर्ज कर नक्शे को अपडेट करते हुए नामांतरण पंजी को भी संधारित किया जाना सुनिश्चित करें । कलेक्टर ने निर्देश दिये कि तहसीलदार भी इसी प्रकार पाँच-पाँच पटवारियों का रैण्डम पद्धति से रिकार्ड व बस्ते निरीक्षण करें तथा सभी अभिलेख अद्यतन करायें

कलेक्टर ने टीकर पटवारी राजेश्वरी तिवारी द्वारा बंटवारा पंजी के उपरांत नक्शों में दर्ज न किये जाने पर संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिये । उन्होंने इसी प्रकार हुजूर के सहिजना पटवारी अभयलाल कोल, सेमरिया के शाहपुर 25 पटवारी वेदप्रकाश मिश्रा, मऊगंज के उंची 26 पटवारी भोला प्रसाद मिश्रा, हनुमना के सलैया 37 पटवारी व्यासमुनि त्रिपाठी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर द्वारा संबंधित पटवारी क्षेत्र के तहसीलदारों को भी नोटिस जारी किये जाने की बात कही गयी । उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी पटवारी बंटवारा प्रकरणों को पंजी में दर्ज कर नक्शे को अपडेट करते हुए नामांतरण पंजी को भी संधारित किया जाना सुनिश्चित करें । कलेक्टर ने निर्देश दिये कि तहसीलदार भी इसी प्रकार पाँच-पाँच पटवारियों का रैण्डम पद्धति से रिकार्ड व बस्ते निरीक्षण करें तथा सभी अभिलेख अद्यतन करायें।
    अभिलेख निरीक्षण में बीएलओ द्वारा फार्म 6, 8 एवं 16 में भरी जाने वाली जानकारी का कलेक्टर ने अवलोकन किया । कलेक्टर ने उपयंत्रियों के अभिलेखों का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री आवास में वांछित प्रगति न होने पर उपयंत्री मऊगंज प्रवीण श्रीवास्तव एवं शोभनाथ साकेत को भी कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अगामी 15 दिवस में दिये गये आवास निर्माण के पूर्णता के लक्ष्य को पूरा किया जाय सुनिश्चित करें । कलेक्टर ने मनिकवार नं.2 में पदस्थ पूर्व सचिव अनिल कुमार तिवारी द्वारा रोजगार सहायक को प्रभार न सौपे जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर तत्काल प्रभार दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रभार न देने पर संबंधित के विरूद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी ।
    इस दौरान कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि समस्त मैदानी शासकीय सेवक अपने रिकार्ड अद्यतन रखें । आगामी निरीक्षण में कमी पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी । उल्लेखनीय है कि कलेक्टर द्वारा माह के दूसरे व चैथे बुधवार को रिकार्ड का निरीक्षण किये जाने का क्रम प्रारंभ हुआ है जिसके तहत आज पाँच-पाँच शासकीय सेवकों के रिकार्ड का अवलोकन किया गया।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर