राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिये तत्परता से काम करें - कलेक्टर

457 By 7newsindia.in Sat, Aug 12th 2017 / 18:04:14 प्रशासनिक     

रीवा | कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने कहा है कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिये अगले दो माह महत्वपूर्ण हैं। इस दिशा में तत्परता से काम करें। कलेक्ट्रेट में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मुख्य सचिव द्वारा राजस्व विभाग के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान जो मुद्दे सामने आये थे उन पर गंभीरता से काम करें और उनका निराकरण करें। 

    कलेक्टर ने कहा कि सभी प्रकरण आरसीएमएस में अनिवार्य रूप से दर्ज होने चाहिये। उन्होनें निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में राजस्व के अधिक प्रकरण लंबित हैं वहां राजस्व शिविरों का आयोजन कर प्रकरणों का निराकरण करें। डायवर्सन के नये प्रकरण बनायें और वसूली करें। इसकी साप्ताहिक प्रगति की रिपोर्ट भी ली जायेगी। उन्होंने वसूली के लिये लक्ष्य भी निर्धारित किया। तहसील कार्यालयों, राजस्व न्यायालयों को सुसज्जित रखें और पंजियों में विधिवत संधारण करें। गैर जरूरी अभिलेखों को अपने कार्यालयों से हटाने की कार्यवाही करें। 

    बैठक में कलेक्टर ने आगामी 15 अगस्त से खसरे की नकल निःशुल्क वितरण करने के संबंध में तैयारियों की जानकारी लेते हुये कहा कि सभी जरूरी इंतजाम कर लिये जायं। उन्होंने स्पष्ट किया कि 15 अगस्त से खसरे की नकल का वितरण प्रारंभ कर दिया जायेगा। राजस्व अधिकारियों द्वारा बताया गया कि खसरे की नकल को निःशुल्क वितरण करने के लिये आवश्यक कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं।  

    इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने राजस्व न्यायलयों के निरीक्षण की रिपोर्ट भेजने और डाटा एन्ट्री आपरेटरों के पदों के भरे जाने के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे पटवारियों को निर्देशित करें कि कृषकों को बोनी प्रमाण पत्र जारी किया जाय जिससे उन्हें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिल सके। कलेक्टर ने कहा कि कृषकों को बोनी प्रमाण पत्र न मिलने के कारण प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से वंचित होने पर संबंधित पटवारी जिम्मेदार होंगे और कड़ी कार्रवाई भी की जायेगी।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर