MP: हाल-बेहाल: डेढ़ महीने बीते पर यहां कक्षाओं का पता नहीं

505 By 7newsindia.in Tue, Aug 22nd 2017 / 08:05:30 प्रशासनिक     
सतना। शासन भले ही शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए सलेवस से लेकर शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण तक तमाम तरह के कदम उठाए लेकिन जिन स्कूलों में लापरवाही और गैर जिम्मेदारी की परंपरा चली आ रही है वहां स्थितियां सुधरने में अभी भी समय लग रहा है। यही हाल कुलगढ़ी हायर सेकेंडरी स्कूल का है जहां शैक्षणिक सत्र बीत जाने के इतने वक्त बाद भी अध्यापन के नाम पर केवल शिक्षकों की गप्पेबाजी सुनाई देती है।     

देर से आना, जल्दी जाना
कुलगढ़ी संकुल की अधिकांश स्कूलों का आलम यह है कि इन स्कूलों का अधिकतर स्टाप सतना शहर से आता है। दूर होने की वजह से जहां शिक्षकों की बसें लेट पहुंचती हैं तो उसी तरह वे स्कूल भी लेट पहुंचते हैं और फिर उसी हिसाब से क्लासेज भी लेते हैं।

बताया जा रहा है कि पूर्व प्राचार्य गिरीश अग्निहोत्री के कार्यकाल में स्कूल की शैक्षणिक व्यवस्था में काफी सुधार हुआ था परन्तु जबसे प्रभारी प्राचार्य पीबी कुशवाहा आये हैं तभी से यहां की और अन्य संकुल अन्तर्गत स्कूलों की व्यवस्था
चरमरा गई है। इसका एक बड़ा कारण सिर्फ अनुशासन में कमी ही है।

आफिस में होती है राजनीति
प्राचार्य के कक्ष में गप्प मारने में मशगूल रहने वाले शिक्षक नौनिहालों का भविष्य सुधारने की बजाय स्कूल को राजनीति का अखाडा बना रहे हैं। स्थिति यह है कि प्राचार्य के सामने शिक्षक केवल उपस्थिति दिखाकर या तो गप्पे लगाते हैं या बाहर सड़क पर घूमने निकल जाते हैं।

कक्षायें लगने का समय निर्धारित नही
वैसे तो स्कूल में कक्षायें लगने का समय निर्धारित किया गया हैं लेकिन शिक्षक इतने लापरवाह हैं कि प्राचार्य के निर्देशों को दरकिनार कर शिक्षक पीरियड में नही जाते हैं। वही छात्र भी अनुशासन तोड़ते हुए पूरे स्कूल कैंपस में हंगामा करते हुए घूमते रहते हैं।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर