आधार अपडेट नहीं, पुलिस भर्ती के आवेदनों में 65% की गिरावट

485 By 7newsindia.in Sun, Aug 27th 2017 / 08:27:59 प्रशासनिक     

भोपाल| प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) द्वारा सूबेदार और सब इंस्पेक्टर के खाली पदों के लिए आयाेजित की जाने वाली भर्ती परीक्षा के लिए इस बार आधार नंबर की अनिवार्यता के कारण हजारों उम्मीदवारों के आवेदन अटक गए हैं। आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने के कारण उम्मीदवारों के सामने आवेदन करने का संकट खड़ा हो गया है। जबकि इस बीच आवेदन के लिए केवल चार दिन ही बचे हैं। 

सुरक्षा के लिहाज से अपनायी गई इस प्रकिया के कारण इस बार इस परीक्षा के लिए आवेदनों की संख्या में अच्छी खासी गिरावट आई है। पिछले साल कुल 863 पदों के लिए 2 लाख से ज्यादा आवेदन आए थे। जबकि इस बार 611 पदों के लिए अब तक 70 हजार ही आवेदन आए हैं। आवेदनों की यह संख्या पिछले साल के मुकाबले 65 फीसदी कम है।

Image result for पुलिस भर्ती के आवेदनों

 

  • अभी 70 हजार फॉर्म आए, पिछले साल यह संख्या 2 लाख से अधिक थी 

 

उम्मीदवारों के अनुसार पीईबी द्वारा 22 अक्टूबर से जो पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू होने जा रही है उसके आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 30 अगस्त निर्धारित है। लेकिन इस बार बोर्ड ने सुरक्षा के लिहाज से जो नई व्यवस्था लागू की है उसके कारण फॉर्म ही जमा नहीं हो पा रहे हैं। बोर्ड ने इस बार फॉर्म भरने के लिए आधार नंबर वेरीफाई करना अनिवार्य कर दिया है। इसमें आधार वेरीफाई करने के दो तरीके हैं। एक बायोमेट्रिक से केवायसी की जानकारी वेरीफाई करना और दूसरा ई केवायसी जिसके लिए अभ्यर्थी का मोबाइल नम्बर आधार से लिंक होना जरूरी होता है। 

फॉर्म भरने के लिए 30  दिन का समय 

ई केवायसी के लिए मोबाइल नंबर अाधार से लिंक होना जरूरी है। इसके चलते ऐसे उम्मीदवार जिनका नंबर लिंक नहीं है वो आधार सेंटर जाकर नंबर अपडेट करा रहे हैं। लेकिन समस्या यह है कि नंबर लिंक होने में 3 दिन से 90 दिन का समय लगता है। जबकि आवेदन के लिए बोर्ड ने 30 दिन का समय ही दिया है। आवेदन करने के का बाद भी कई लाेगों का नंबर अभी तक अपडेट नहीं हुआ है। आवेदन की आखिरी तारीख 30 अगस्त होने के कारण आवेदकों को परेशान होना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा घबराहट उन उम्मीदवारों में है सालों से परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और अगले साल आयु सीमा पार कर जाएंगे। 

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर