MP : चार सौ से ज्यादा अध्यापक-शिक्षक सालों से लापता, फिर भी भरे मान रहा विभाग

भोपाल। प्रदेश में चार सौ से ज्यादा अध्यापक व शिक्षक सालों से लापता हैं। उनके स्कूल नहीं आने की जानकारी भी स्थानीय अधिकारियों को है। इसके बावजूद इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। फिर भी स्कूल शिक्षा विभाग मौजूदा शिक्षकों को ही अतिशेष बता रहा है। इस मामले का खुलासा युक्तियुक्तकरण (समायोजन) प्रक्रिया के दौरान तब हुआ, जब अतिशेष बताकर हटाए जा रहे शिक्षकों ने गैरहाजिर रहने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
- बात अफसरों तक पहुंची तो आनन-फानन में उन्हें अतिशेष की सूची से बाहर कर तबादले रोक दिए गए।
- जिलों में 15 से 25 अध्यापक, शिक्षक गायब हैं
- दो से छह महीने पहले ही गायब हुए अध्यापक और शिक्षकों का वेतन भी निकल रहा
- केस एक: आठ साल से गायब हैं,
- केस दो: चार साल से स्कूल नहीं आए
बात अफसरों तक पहुंची तो आनन-फानन में उन्हें अतिशेष की सूची से बाहर कर तबादले रोक दिए गए।
जबलपुर सहित आधा दर्जन जिलों में ऐसे मामलों में संशोधन किया गया है। अब दूसरे जिलों से भी मांग उठने लगी है। सूत्र बताते हैं कि लगभग सभी जिलों में 15 से 25 अध्यापक, शिक्षक गायब हैं।
इनमें से कुछ को गायब हुए पांच साल से ज्यादा हो गए हैं, तो कुछ छह महीने-सालभर से स्कूल नहीं आ रहे हैं। स्कूलों ने संकुल केंद्र और संकुल ने जिला शिक्षा अधिकारियों को सूचना देकर फाइलें अलमारियों में बंद कर दीं।
कुछ मामलों की सूचना लोक शिक्षण संचालनालय को भी दे दी गई है। फिर भी संबंधितों पर कार्रवाई शुरू नहीं हुई है। बल्कि विभाग इन पदों को भरा हुआ मान रहा है। इतना ही नहीं, अतिशेष की जो सूची तैयार हुई। उसमें उन शिक्षकों के नाम आ गए, जो स्कूल आ रहे हैं। इन शिक्षकों को वहां भी बचा लिया गया।
वेतन भी निकल रहा
सूत्र बताते हैं कि दो से छह महीने पहले ही गायब हुए अध्यापक और शिक्षकों का वेतन भी निकल रहा है। वेतन उन्हीं मामलों में रोका गया है, जो नजर में आ चुके हैं। इनमें से कुछ मामलों की शिकायत राज्य स्तर तक हो चुकी है।
पढ़ाई का भी नुकसान
गायब अध्यापक और शिक्षकों के कारण न सिर्फ सरकार को आर्थिक नुकसान हो रहा है। बल्कि उन स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। जिन विषयों के शिक्षक गायब हैं। वे विषय उनके दूसरे साथियों को पढ़ाना पड़ रहे हैं, जो कि कामचलाऊ व्यवस्था है।
उदाहरण जो बताते हैं हकीकत
केस एक: आठ साल से गायब हैं
संविदा शिक्षक वर्ग-तीन ममता परस्ते प्राइमरी स्कूल खापा ग्वारीटोला (जबलपुर) में पदस्थ हैं। ममता पिछले पौने आठ साल (7 नवंबर 2009) से गायब हैं। फिर भी उनका नाम अतिशेष की सूची में नहीं आया। विभाग ने इन्हें नोटिस तो भेजे हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं की।
केस दो: चार साल से स्कूल नहीं आए
सहायक अध्यापक दिलीप सिंह ठाकुर प्राइमरी स्कूल धाना में पदस्थ हैं। ये 6 जनवरी 2014 से स्कूल नहीं पहुंचे, लेकिन इनके बजाय सहायक अध्यापक माधव पाण्डेय को अतिशेष मान लिया। ठाकुर को भी नोटिस भेजे गए, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
निकायों को कार्रवाई के लिए लिख रहे
युक्तियुक्तकरण के दौरान मामला खुला है। करीब दो सौ कर्मचारियों का आंकड़ा सामने आ रहा है। जांच शुरू कर दी है। वहीं जिन कर्मचारियों के नाम सामने आ चुके हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए संबंधित निकाय और अफसरों को लिखा जा रहा है।
- दीप्ति गौड़ मुकर्जी, प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग
Similar Post You May Like
-
रीवा न्यूज़ ! नए सत्र के पहले सारे शिक्षकीय कार्यों को निपटाने के दिए निर्देश
रीवा। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा रविवार को डाइट हाल में जिले के दसवीं और बारहवीं स्तर की स्कूलों के सभी प्राचार्यों की बैठक बुलाई गई। जहां नए सत्र को लेकर स्कूलों की मरम्
-
बुजुर्गो को तीर्थदर्शन ट्रेन से मिलेगा वैष्णौदेवी, तिरूपति तथा द्वारिका जाने का अवसर
रीवा : मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अतंर्गत 9 अप्रैल को 305 यात्री तीर्थदर्शन हेतु वैष्णौदेवी जायेगे। वैष्णौदेवी के दर्शन कर 14 अप्रैल को तीर्थ यात्री वापस रीवा आ जायेग
-
अल्टीमेटम के बाद भी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हडताल जारी
सीधी: संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा लगातार 24 वें दिन भी हड़़ताल जारी है, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ सीधी के अध्यक्ष राजीव गौतम ने बताया कि शासन का कोई भी प्रतिनि&
-
अपनी ही सरकार पर निशाना साधा विधायक गिरीश गौतम ने, कहा अधिकारी मंत्री से दिलवाते है गलत जबाव
भोपाल| विधानसभा के बजट सत्र के पांचवे दिन किसानों के मुआवजे का मामला सदन में गूंजा| कांग्रेस विधायक सुंदरलाल तिवारी ने आरोप लगाया कि नेशनल हाइवे के तहत सड़क निर्माण में किस&
-
कृषि फीडरों में विद्युत प्रदाय करने सहित उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित निराकरण करे : के.एल वर्मा
रीवा । मुख्य अभियंता कार्यालय में रीवा क्षेत्र के मुख्य अभियंता के एल वर्मा ने सतना वृत्त के अंतर्गत सतना शहर, मैहर, अमरपाटन एवं सतना (संचा सन्धा) संभागों की माह फरवरी 2018 की रा
-
GOOD NEWS : रीवा से बड़ोदरा चलेगी समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन
रीवा | रेल प्रशासन ने रीवा से बड़ोदरा नई साप्ताहिक ट्रेन चलाये जाने के घोषणा की है। यह ग्रीष्मकालीन ट्रेन 14 अप्रैल से 24 जून तक चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 09104 साप्ताहिक स्पेशल सुपर
-
गणतंत्र दिवस में उद्योग मंत्री करेंगे ध्वजारोहण - लेंगे परेड की सलामी
रीवा: गणतंत्र दिवस समारोह पूरे जिले में हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। मुख्य समारोह एसएएफ मैदान रीवा में 26 जनवरी को प्रात: 9 बजे से आयोजित किया जायेगा। समारोह के मुख्य अतिथि उê
-
मध्यप्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह 21 जनवरी को ग्राम तिवनी पहुंचकर दिवंगत श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी के अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होंगे
रीवा। मध्यप्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह 20 जनवरी को रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन से रात 10 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 21 जनवरी को प्रात: 8 बजे रीवा पहुंचेंगे। व&
-
मुख्यमंत्री रविवार को आयेंगे रीवा दिवंगत श्री तिवारी को अर्पित करेंगे श्रद्धा सुमन
रीवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शासकीय वायुयान से 21 जनवरी को प्रात: 8 बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रात: 9 बजे सतना पहुंचेंगे। सतना से प्रात: 9.10 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर
-
संभाग में कहीं भी लोगों को पेयजल की समस्याएं न हों - संभागायुक्त
समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशरीवा (7newsindia.com)। संभाग के सभी जिलों में पेयजल संबंधी समस्याएं दूर करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। जहां भी