मोदी कैबिनेट में अश्विनी चौबे समेत 9 नए नाम, 10:30 बजे होगा शपथ ग्रहण...
नई दिल्ली. मोदी की कैबिनेट में आज 9 नए मंत्रियों को शामिल किया जाएगा। ये 9 नेता राष्ट्रपति भवन में सुबह 10.30 बजे मंत्री पद की शपथ लेंगे। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इनमें बिहार के सीनियर बीजेपी लीडर अश्विनी चौबे और पूर्व आईपीएस सत्यपाल सिंह जैसे नाम हैं। नए मिनिस्टर्स के नाम सामने आने से पहले ये माना जा रहा था कि जेडीयू और एआईएडीएमके को भी कैबिनेट में जगह दी जाएगी। लेकिन, नीतीश कुमार ने साफ कर दिया कि फेरबदल को लेकर उनसे कोई बात नहीं की गई है और न ही उनके सांसदों को कोई इन्विटेशन मिला है। 2019 के लोकसभा चुनाव के 20 महीने पहले कैबिनेट में फेरबदल हो रहा है। बता दें कि शनिवार तक 8 मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं।
1) अश्विनी कुमार चौबे (बिहार)
2) शिव प्रताप शुक्ल (यूपी)
3) वीरेंद्र कुमार (मध्य प्रदेश)
4) अनंत कुमार हेगड़े (कर्नाटक)
5) राजकुमार सिंह (बिहार)
6) हरदीप सिंह पुरी (डिप्लोमैट)
7) गजेंद्र सिंह शेखावत (राजस्थान)
8) सत्यपाल सिंह (यूपी)
9) अल्फाेन्स कन्ननथानम (केरल)
अभी फेरबदल की 4 वजह
1) लोकसभा चुनाव: इसमें 20 महीने बचे हैं। इसके मद्देनजर बीजेपी, संघ और सरकार के रणनीतिकार फेरबदल में देरी नहीं चाहते। वे चाहते हैं कि सरकार और संगठन को नई टीम मिले, ताकि केंद्र अपने गवर्नेंस की रफ्तार बढ़ा सके और पार्टी संगठन अपनी चुनाव तैयारियों पर फोकस कर सके।अभी फेरबदल की 4 वजह
2) 6 राज्यों के चुनाव: गुजरात, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में अगले डेढ़ साल के अंदर चुनाव हैं। इसके मद्देनजर यह फॉर्मूला तय किया गया है कि जहां चुनाव हो गए हैं, उन राज्यों से मंत्री कम किए जाएं और चुनाव वाले नए चेहरे सरकार में शामिल किए जाएं।
3) परफॉर्मेंस: जिन मंत्रियों का परफॉर्मेंस ठीक नहीं रहा उनकी छंटनी हो सकती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सरकार ने अपने मंत्रियों के परफॉर्मेंस का ऑडिट कराया है। इसी ऑडिट रिपोर्ट के हिसाब से मंत्रियों को बदला जाएगा या उनकी छुट्टी की जाएगी।
4) संगठन:सरकार में कुछ चेहरे ऐसे हैं जो संगठन में अच्छा काम कर सकते हैं। ऐसे लोगों को संगठन में वापस भेजा जाएगा।
अभी ये हैं टॉप-5
सरकार में अभी टॉप-5 नेताओं में सीनियरिटी का क्रम इस तरह है- नरेंद्र मोदी, होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह, फॉरेन मिनिस्टर सुषमा स्वराज, डिफेंस-फाइनेंस-कार्पोरेट अफेयर्स मिनिस्टर अरुण जेटली, रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवेज मिनिस्टर नितिन गडकरी और रेलवे मिनिस्टर सुरेश प्रभु।
इन 4 मंत्रालयों को फुलटाइम मिनिस्टर की जरूरत
- डिफेंस: मनोहर पर्रिकर के गोवा के सीएम के रूप में लौटने के बाद अरुण जेटली के पास डिफेंस मिनिस्ट्री का एडिशनल जिम्मा है।
- पर्यावरण:राज्यसभा सदस्य अनिल माधव दवे का निधन होने के बाद एनवायर्नमेंट मिनिस्ट्री का एडिशनल चार्ज डॉ. हर्षवर्धन को दिया गया है। उनके पास पहले से साइंस एंड टेक्नोलॉजी और अर्थ साइंस मिनिस्ट्री है।
- शहरी विकास: एम वेंकैया नायडू के उपराष्ट्रपति बनने के बाद अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्ट्री का जिम्मा नरेंद्र सिंह तोमर को सौंपा गया, जो रूरल डेवलपमेंट मिनिस्टर भी हैं।
- सूचना-प्रसारण: नायडू के पास इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री का जिम्मा भी था, जो अभी स्मृति ईरानी काे दिया गया है। स्मृति कपड़ा मंत्री भी हैं।
कितने मंत्री बनाए जा सकते हैं?
- फिलहाल, केंद्र सरकार में पीएम समेत 73 मंत्री हैं। मंत्रियों की संख्या 81 से ज्यादा नहीं हो सकती है। इस हिसाब से मोदी अभी 8 और नए मंत्रियों को अपने कैबिनेट में जगह दे सकते हैं। बता दें कि संवैधानिक संशोधन के मुताबिक, कैबिनेट में मंत्रियों की लिमिट लोकसभा की कुल स्ट्रैंथ (545) के 15% से ज्यादा नहीं हो सकती है।
- 73 मंत्रियों में 24 कैबिनेट मंत्री और 12 राज्य मंत्री हैं। वहीं, 36 के पास स्वतंत्र प्रभार है।
अब तक कितने मंत्रियों का इस्तीफा ?
- राजीव प्रताप रूडी, उमा भारती, कलराज मिश्र, संजीव बालियान, महेंद्रनाथ पांडेय और निर्मला सीतारमण, फग्गन सिंह कुलस्ते और बंडारू दत्तात्रेय।
- रूडी ने इस्तीफे की बात कन्फर्म की है। पांडेय को यूपी बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। उमा भारती ने इस्तीफे के सवाल पर अभी कुछ नहीं कहा है।
Similar Post You May Like
-
राज्यसभा: 38 साल में पहली बार भाजपा पार कर सकती है 70 का आंकड़ा, 7 राज्यों की 26 सीटों पर वोटिंग आज.
नई दिल्ली:देश के 16 राज्यों के 58 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल अप्रैल-मई में खत्म हो रहा है। इसके लिए जारी चुनावी प्रक्रिया में अब तक 10 राज्यों में 33 सांसद निर्विरोध चुने गए हैंð
-
लोकसभा में हंगामे की वजह से स्पीकर ने नहीं स्वीकारा अविश्वास प्रस्ताव...
तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और एआईएडीएमके सांसदों ने सोमवार को लोकसभा में हंगामा किया। इस वजह से कार्यवाही को पहले 12 बजे और उसके बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया। इससे पह
-
बजट सत्रः संसद में आज अविश्वास प्रस्ताव से होगा मोदी सरकार का सामना
नई दिल्ली: संसद में आज मोदी सरकार को कड़ी परीक्षा का सामना करना पड़ सकता है। चार सालों के कार्यकाल में पहली बार केंद्र सरकार के खिलाफ उसकी सहयोगी रही तेलुगू देशम पार्टी (ट
-
सबका साथ-सबका विकास केवल ड्रामेबाजी: सोनिया
नई दिल्ली: कांग्रेस के महाधिवेशन के उद्घाटन सत्र में शनिवार को सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने बीजेपी पर बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया। सोनिया ने कहा कि बीते चार साल
-
डसॉल्ट ने रक्षा मंत्री का झूठ उजागर किया, राफेल डील में हर प्लेन पर 1100Cr ज्यादा दिए: राहुल गांधी
नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर राफेल डील को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "डसॉल्ट ने रक्षा मंत्री (निर्मल
-
देश के युवा-किसान थक चुके हैं, मोदी जी की ओर देखते हैं पर कोई रास्ता नहीं मिलता: कांग्रेस अधिवेशन में राहुल
नई दिल्ली.राहुल गांधी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कांग्रेस के महाधिवेशन को संबोधित किया। उन्होंने उद्घाटन सत्र में कहा कि एक व्यक्ति को दूसरे से लड़ाकर दे
-
मोदी सरकार के खिलाफ पहली बार अविश्वास प्रस्ताव....
नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने को लेकर तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार सुबह एनडीए से अलग होने का एलान कर दिया। इस
-
मेघालय में नेशनल पीपल्स पार्टी की नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने आज लीशपथ, सीएम बने कॉनराड
मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा में NPP के 19, यूनाईटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के छह, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के चार, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (HSPDP) और BJP के दो-दो विधायक औ
-
मोदी के 'मन की बात' की टक्कर में राहुल गांधी की 'काम की बात'
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कर्नाटक के बेलगांव में अपने तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत एक जनसभा को संबोधित करते हुए की. राहुल ने शुरू में ही साफ कर दिया कि 'कां
-
Karnataka दौरे पर राहुल गांधी, कहा- इन मुद्दों पर क्यों नहीं बोलते PM Modi
कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कर्नाटक के आथनी से अपने तीन दिन के दौरे की शुरुआत की. इस दौरान रैली में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र की बीजेपी सरकार पर