नईगढ़ी तहसील के 232 गांवों में बरसेगा " सोना "

479 By 7newsindia.in Sat, Sep 9th 2017 / 07:13:15 प्रशासनिक     

रीवा : अब नईगढ़ी तहसील क्षेत्र के किसानों को सूाती  फसलों को बचाने के लिए आसमान की ओर देखना नहीं  पड़ेगा। सिंचाई के संसाधन विहीन इस क्षेत्र के 232 गावों  के हर खेत तक सोन नदी का पानी अब सोना बनकर  बरसेगा, जिससे इनमें फसल लहलहाएगी। इसके लिए  किसानों की जमीन का अधिग्रहण भी नहीं किया जाएगा।  इसलिए खेती योग्य जमीन भी बेकार नहीं होगी। खेत-खेत  में पाइप लाइन बिछाकर स्प्रिंकलर के माध्यम से सिंचाई  होगी। यह करिश्मा नईगढ़ी माइक्रोइरीगेशन योजना के

  • नहर खुदाई में नहीं होगी झंझट , पाइपलाइन से पहुंचेगा पानी  

  • योजना को मूर्तरूप देने के लिए खर्च  किए जाएंगे 836 करोड़ रुपये 

 तहत संभव होगा। इस योजना को अमलीजामा पहनाने के  लिए 836 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। जेपी गु्रप ने काम  भी ले लिया है और 19 सितंबर के पूर्व अनुबंध प्रक्रिया  पूरी होने के साथ ही इसी वर्ष के अखिरी महीने से अथवा  जनवरी 18 से काम भी चालू होने की संभवना है।  बनेगा वाटरहेड टैंक, बिछेगी  अंडरग्राउंड पाइप लाइन  माइक्रोऐरीगेशन योजना के तहत खेतों में पानी  पहुंचाने के लिए नहर नहीं खोदी जायेगी। अंडरग्राउंड  पाइप लाइन के जरिये पानी पहुंचाया जाएगा। इसके  लिए बहुती कैनाल में संपवेल बनाया जायेगा और 22  हजार हार्सपावर के चार मोटरों के माध्यम से 6-6  मीटर व्यास की चौड़ी पाइप बिछाई जायेगी। जहां  जमीन नीची होगी वहां जमीन के ऊपर और जहां  जमीन ऊंची होगी वहां जमीन के अंदर पाइपलाइन  डाली जायेगी। जमीन का अधिग्रहण तो किया जायेगा  लेकिन पाइप लाइन बिछाने के बाद जमीन फिर  किसान को दे दिया जायेगा जिसमें वह खेती कर  सकेगा। जहां से पाइप लाइन जायेगी वहां पर कोई  किसान किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं करा  सकेगा। ताकि लीकेज आदि का सुधार कार्य किया जा  सके। मेन पाइप के अलावा आवश्यकतानुसार व्यास  की पाइप लाइन बिछाई जायेगी। खेतों तक पहुंचाने के  लिए तीन सेमी. व्यास की पाइन लाइन जोड़ी जायेगी  जिसमें स्प्रिंकल लगाए जायेंगे। खेतों में स्प्रिंकलर से  सिंचाई के लिए हर गांव में वाटर हेड टैंक बनाये  जायेंगे। ताकि स्प्रिंकलर में उच्चदाब के साथ पानी  पहुंच सके।  ल  लहलहाएंगे  खेत,  स्प्रिंकलर  से होगी  सिंचाई

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर