कलेक्टर ने हटवाखास में जलरोको अभियान का किया आगाज

448 By 7newsindia.in Sun, Sep 17th 2017 / 19:23:54 प्रशासनिक     

सीधी,  कलेक्टर दिलीप कुमार ने स्वच्छता एवं जल रोको अभियान का आगाज किया। उन्होंने आज जनपद पंचायत सिहावल के ग्राम हटवाखास में रेही नदी में बने स्टापडैम में गेट लगवायें और बोरी बंधान में शामिल होकर श्रमदान किया। कलेक्टर ने स्टापडैम में एक ग्राम को दूसरे ग्राम से जोडने के लिये स्टापडैम में स्लैब डालकर रोकने के लिये कहा। नदी में बारहो मास पानी की उपलब्धता के लिये उन्होने निर्देष दिये कि नदी के किनारे 100 मीटर लबाई एवं 50 मीटर गहराई में खुदाई की जाये। 

  इस मौके पर अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत के सी.ई.ओ. डी.पी.बर्मन,एस.डी.एम.सिहावल अखिलेष सिंह,जनपद अध्यक्ष श्रीमान सिंह ,जनपद सदस्य एवं सी.ई.ओ. सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 

कलेक्टर ने कहा कि इस वर्ष अल्पवर्षा के कारण सूखे की स्थिति निर्मित हो रही है। अत:नदी,तालाबों का पानी रोकने का अभियान प्रारभ किया गया है। बोरी बंधान, स्टापडैम में कडी शटर लगाकर पानी रोका जा रहा है । इस अभियान में ग्रामीण भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभायें और अपने घर एवं ग्राम को साफ-सुथरा रखें तथा जल रोकने के लिये बोरी बधान करें। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर