अधिकारी मुस्तैद रहें व कार्ययोजना के क्रियान्वयन पर तत्परता बरतें : डॉ. नरोत्तम मिश्र
रीवा | प्रदेश के जनसम्पर्क, जलसंसाधन एवं संसदीय कार्य तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने रीवा जिले में सूखे की स्थिति के संबंध में अधिकारियों से विभागीय कार्ययोजना की जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि सभी अधिकारी मुस्तैद रहें तथा कार्ययोजना के क्रियान्वयन पर तत्परता बरतें।
डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि गर्मी से पूर्व सभी नहर, तालाब, स्टापडैम दुरूस्त करा लिये जायं ताकि बाणसागर के पानी से उन्हें भरा जा सके और जरूरत के हिसाब से पानी मिल सके। उन्होंने कहा कि इस हेतु कार्ययोजना बनाने व विस्तृत विचार विमर्श के
लिये जनवरी में बैठक का आयोजन करते हुये ब्लूप्रिंट का प्रस्तुतीकरण भी सुनिश्चित किया जाय। प्रभारी मंत्री ने कहा कि तालाब बचाने के सभी प्रयास हों। साथ ही पीने के पानी हेतु हैंडपंप चालू हालत में रहें। नहरों को दुरूस्त किया जाय ताकि बाणसागर के पानी से किसानों को पलेवा व सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध हो सके।
प्रभारी मंत्री ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सूखे की स्थिति की कार्ययोजना में हैण्डपंपों में राइजर पाइप बढ़ाने, बिगड़े हैण्डपंपों को तत्काल सुधार की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। गांवों में बिगड़े हैण्डपंपों के सुधार के लिये हैण्डपंप मकैनिक नियुक्ति किये जायं तथा सुधार के उपरांत उनके भुगतान की व्यवस्था पंचायत से सुनिश्चित की जाय। प्रभारी मंत्री डॉ. मिश्र ने जिले में पशुओं के लिये पानी, चारा आदि की उपलब्धता के लिये कार्ययोजना बनाकर व्यवस्थायें सुनिश्चित किये जाने के निर्देश बैठक में विभागीय अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों ने सूखे की स्थिति के संबंध में कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण किया। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपने सुझाव दिये।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने बताया कि जिले में चालू वर्षा काल में अभी तक 23 प्रतिशत कम बारिश हुई है। उन्होंने जिले में बोनी, फसल गिरदावरी आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा कि जिले में अभियान चलाकर अऋणी किसानों को फसल बीमा का लाभ दिलाये जाने का कार्य किया जायेगा। ताकि अधिक से अधिक किसान को फसल क्षति का लाभ मिल सके।
बैठक में सांसद जनार्दन मिश्र, विधायक देवतालाब गिरीश गौतम, विधायक गुढ़ सुंदरलाल तिवारी, विधायक सेमरिया नीलम मिश्रा, विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, विधायक मनगवां शीला त्यागी, जनपद अध्यक्ष रीवा के पी त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार, विद्याप्रकाश श्रीवास्तव, कमिश्नर नगर निगम सौरभ कुमार सुमन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मयंक अग्रवाल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास समिति की बैठक सम्पन्न
प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजनान्तर्गत जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास समिति की बैठक प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्र सहित विधायकगण, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में इस बात पर सहमति रही कि जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों व बच्चों की सुविधा की दृष्टि से आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जाय। इन केन्द्रों को बेहतर बनाने हेतु जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास से राशि उपलब्ध करायी जाय। इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मर्चुरी स्थापित किये जाने पर ही सर्वसहमति रही। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर इंतजाम के साथ ही स्वास्थ्य केन्द्रों को दुरूस्त किये जाने का कार्य प्राथमिकता से होगा जिससे ग्रामीण अंचल के मरीजों व उनके परिजनों को परेशानी न हो। उन्होंने विधायकों से अपेक्षा की कि इस योजनांतर्गत अत्यावश्यक प्राथमिकता वाले जनोपयोगी कार्य प्रस्तावित करें ताकि समेकित कार्ययोजना मंजूर की जा सके।
इस अवसर पर कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक ने जानकारी दी कि जिला खनिज संस्था के अधीन प्राप्त निधि से 60 प्रतिशत का उपयोग उच्च प्राथमिकता वाले प्रत्यक्ष खनिज क्षेत्रों एवं 40 प्रतिशत अप्रत्यक्ष क्षेत्रों में किये जाने के निर्देश शासन के हैं। वित्तीय वर्ष 2016-17 में खनिज न्याय में 19 करोड़ रूपये प्रावधानित है। आगामी पंचवर्षीय कार्ययोजना बनाकर प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में प्रस्तावानुसार कार्यों पर राशि व्यय की जायेगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मयंक अग्रवाल ने योजनान्तर्गत प्रस्तावित कार्यों का प्रस्तुतिकरण किया।
Similar Post You May Like
-
रीवा न्यूज़ ! नए सत्र के पहले सारे शिक्षकीय कार्यों को निपटाने के दिए निर्देश
रीवा। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा रविवार को डाइट हाल में जिले के दसवीं और बारहवीं स्तर की स्कूलों के सभी प्राचार्यों की बैठक बुलाई गई। जहां नए सत्र को लेकर स्कूलों की मरम्
-
बुजुर्गो को तीर्थदर्शन ट्रेन से मिलेगा वैष्णौदेवी, तिरूपति तथा द्वारिका जाने का अवसर
रीवा : मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अतंर्गत 9 अप्रैल को 305 यात्री तीर्थदर्शन हेतु वैष्णौदेवी जायेगे। वैष्णौदेवी के दर्शन कर 14 अप्रैल को तीर्थ यात्री वापस रीवा आ जायेग
-
अल्टीमेटम के बाद भी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हडताल जारी
सीधी: संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा लगातार 24 वें दिन भी हड़़ताल जारी है, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ सीधी के अध्यक्ष राजीव गौतम ने बताया कि शासन का कोई भी प्रतिनि&
-
अपनी ही सरकार पर निशाना साधा विधायक गिरीश गौतम ने, कहा अधिकारी मंत्री से दिलवाते है गलत जबाव
भोपाल| विधानसभा के बजट सत्र के पांचवे दिन किसानों के मुआवजे का मामला सदन में गूंजा| कांग्रेस विधायक सुंदरलाल तिवारी ने आरोप लगाया कि नेशनल हाइवे के तहत सड़क निर्माण में किस&
-
कृषि फीडरों में विद्युत प्रदाय करने सहित उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित निराकरण करे : के.एल वर्मा
रीवा । मुख्य अभियंता कार्यालय में रीवा क्षेत्र के मुख्य अभियंता के एल वर्मा ने सतना वृत्त के अंतर्गत सतना शहर, मैहर, अमरपाटन एवं सतना (संचा सन्धा) संभागों की माह फरवरी 2018 की रा
-
GOOD NEWS : रीवा से बड़ोदरा चलेगी समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन
रीवा | रेल प्रशासन ने रीवा से बड़ोदरा नई साप्ताहिक ट्रेन चलाये जाने के घोषणा की है। यह ग्रीष्मकालीन ट्रेन 14 अप्रैल से 24 जून तक चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 09104 साप्ताहिक स्पेशल सुपर
-
गणतंत्र दिवस में उद्योग मंत्री करेंगे ध्वजारोहण - लेंगे परेड की सलामी
रीवा: गणतंत्र दिवस समारोह पूरे जिले में हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। मुख्य समारोह एसएएफ मैदान रीवा में 26 जनवरी को प्रात: 9 बजे से आयोजित किया जायेगा। समारोह के मुख्य अतिथि उê
-
मध्यप्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह 21 जनवरी को ग्राम तिवनी पहुंचकर दिवंगत श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी के अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होंगे
रीवा। मध्यप्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह 20 जनवरी को रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन से रात 10 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 21 जनवरी को प्रात: 8 बजे रीवा पहुंचेंगे। व&
-
मुख्यमंत्री रविवार को आयेंगे रीवा दिवंगत श्री तिवारी को अर्पित करेंगे श्रद्धा सुमन
रीवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शासकीय वायुयान से 21 जनवरी को प्रात: 8 बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रात: 9 बजे सतना पहुंचेंगे। सतना से प्रात: 9.10 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर
-
संभाग में कहीं भी लोगों को पेयजल की समस्याएं न हों - संभागायुक्त
समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशरीवा (7newsindia.com)। संभाग के सभी जिलों में पेयजल संबंधी समस्याएं दूर करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। जहां भी