10 अटूबर के पहले बताओ, कहां बनाया जा सकता है सीवरेज ह्रश्वलांट

489 By 7newsindia.in Wed, Sep 20th 2017 / 11:24:11 प्रशासनिक     

रीवा। नेशनल ग्रीन ट्रियुनल (एनजीटी) ने नदीबाग में बन रहे सीवरेज ह्रश्वलांट में स्थगन आदेश जारी किए थे, जिसके बाद अब एनजीटी ने क्षेत्रीय प्रदूषण बोर्ड कार्यालय से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है। 10 अटूबर के पहले विभाग को रिपोर्ट भेजनी होगी। ह्रश्वलांट को कहां शिट किया जाए, इस बात की जानकारी भी विभाग को देनी है। शहर के ऐतिहासिक नदीबाग को बचाने स्थानीय लोगों द्वारा अभियान चलाया गया। यहां नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे सीवरेज ह्रश्वलांट का जमकर विरोध किया गया। स्थानीय लोगों की मांग थी कि इस ह्रश्वलांट को कहीं और शिट किया जाए।

एनजीटी ने प्रदूषण बोर्ड से मांगी रिपोर्ट, मामला नदीबाग में स्थगन का

मामला एनजीटी तक पहुंचा, जहां से ह्रश्वलांट के निर्माण पर रोक लगा दी गई। अब एनजीटी ने नदीबाग के संबंध में एक रिपोर्ट क्षेत्रीय कार्यालय प्रदूषण बोर्ड से मांगी है, जिसमें कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है। रिपोर्ट आगामी 10 अटूबर से पहले भेजने के लिए कहा गया है। आदेशआते ही बोर्ड रिपोर्ट तैयार करने में जुट गया है।  

 ये जानकारी मांगी

एनजीटी द्वारा मांगी गई रिपोर्ट में प्रदूषण विभाग को नदी बाग में पेड़ों की संया, उनकी आयु, उनकी मोटाई, नदीबाग का क्षेत्रफल सहित इस सीवरेज ह्रश्वलांट को शहर में कहां शिट किया जा सकता है, ऐसी शासकीय भूमि की जानकारी तैयार कर भेजने को कहा गया है। यह जानकारी जल्दी ही देनी होगी।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर