कचरे से बनेगी बिजली : उद्योग मंत्री ने वेस्ट टू एनर्जी आधारित एकीकृत क्षेत्रीय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन क्लस्टर का किया शिलान्यास

515 By 7newsindia.in Thu, Sep 21st 2017 / 19:22:12 प्रशासनिक     

रीवा : रीवा के विकास में आज एक और उपलब्धि जुड़ गयी जब प्रदेश के उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने वेस्ट टू एनर्जी आधारित एकीकृत क्षेत्रीय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन क्लस्टर कार्य का शिलान्यास किया। इस संयंत्र के बनजाने से रीवा में कचरे से बिजली बनने लगेगी और यह संभाग एक ऐसा संभाग हो जायेगा जहां कोयला, पानी, सौर ऊर्जा व कचरे से बिजली उत्पादन होने लगेगा। इस संयंत्र में 340 मैट्रिकटन कचरे से प्रतिदिवस 6 मेगावाट विद्युत का उत्पादन होगा। 

जिले के रायपुर कर्चुलियान अंतरगत पहड़िया गांव में 158.67 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले संयंत्र की आधार शिला रखते हुए उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि उन्होंने यह संकल्प लिया था कि रीवा शहर सहित अन्य नगरीय निकाय साफ-सुथरे बने वहां के कचरे का प्रबंधन हो। इस संयंत्र में रीवा सहित संभाग के सीधी व सतना जिलों के 28 नगरीय निकायों का कचरा आयेगा जहां अत्याधुनिक तकनीक से बिना किसी प्रदूषण के बिजली बनाने का काम होगा। 

उन्होंने पहड़िया ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि संयंत्र में आने वाला कचरा पूर्णत: बंद वाहनों में लाया जाकर बंद संयंत्र में ही जलाकर बिजली पैदा की जायेगी। इससे कहीं भी किसी भी प्रकार की गंदगी या प्रदूषण नहीं होगा। संयंत्र के चारों ओर हरे भरे वृक्ष लगाये जायेंगे व पार्क भी विकसित किया जायेगा। इसके साथ ही पहड़िया गांव का भी सर्वागीण विकास किया जायेगा। संयंत्र की वाउण्ड्री के बाहर सुलभ काम्पलेक्स बनाये जायेंगे और पहड़िया को सर्वसुविधा युक्त आदर्श ग्राम के तौर पर विकसित किया जायेगा। उन्होंने पहड़िया स्कूल को हाईस्कूल करने व स्वास्थ्य केन्द्र को बेहतर बनाने की बात कही। उद्योग मंत्री ने कहा कि गांव की सभी आवश्यकताओं की पूर्ति कर समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जायेगा तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजनान्र्तगत प्रत्येक कच्चे घर को पक्के घर में परिवर्तित कराया जायेगा। उन्होंने गांव वासियों से अपेक्षा की कि इस कार्य में सहयोग करें क्योंकि नवरात्रि के प्रथम दिवस शक्ति की पूजा के साथ बिजली रूपी शक्ति बनाने के कार्य का भी भूमिपूजन हुआ है। उद्योग मंत्री ने निर्माण एजेंसी को वाउण्ड्रीबाल बनाने व वृक्षारोपण कार्य तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिये । 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद जनार्दन मिश्र ने अपेक्षा की कि अधिक दिनों तक जीवित रहने वाले पौधे लगाये जायें । उन्होंने संयंत्र स्थापना को बड़ी उपलब्धि बताया । कार्यक्रम को महापौर ममता गुप्ता ने भी सम्बोधित किया। स्वागत उद्बोधन देते हुए आयुक्त नगर पालिक निगम सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि क्लस्टर आधारित संयंत्र में बंद कचरा काम्पेक्टर में जायेगा जिसमें किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं होगा। संयंत्र के चारों ओर दस हजार पौधे लगाकर क्षेत्र को हरा भरा किया जायेगा। रीवा एम.एस.डब्ल्यू. होÏल्डग लिमिटेड, द्वारा कचरे का प्रबंधन कर 6 मेगावाट प्रतिदिन विद्युत का उत्पादन किया जायेगा। 

नगर पालिक निगम रीवा द्वारा आयोजित कार्यक्रमों उद्योग मंत्री सहित उपस्थित अतिथियों ने भूमिपूजन व प्रतीक स्वरूप श्रमदान व वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिक निगम सतीश सोनी पार्षदगण, कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र शुक्ल, अनुविभागीय अधिकारी आशीष पाण्डेय, विद्यायक प्रतिनिधि विवेक दुबे, राजेश पाण्डेय, प्रेमप्रकाश पाण्डेय, ऋषि कुमार पाण्डेय एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन समिति अधिकारी अरूण मिश्रा ने किया। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर