आधार फीडिंग मामले में रीवा फिसड्डी: संभाग के 17 लाख हितग्राहियों को नहीं मिलेगा खाद्यान्न

464 By 7newsindia.in Tue, Sep 26th 2017 / 14:46:52 प्रशासनिक     

रीवा। संभाग में रियायती दर पर अनाज ले रहे 17 लाख लोगों की मुश्किलें बढने वाली हैं। इन लोगों के डाटाबेस में आधार नंबरों की गड़बड़ी सामने आई है। अभी तक इनका नंबर पोर्टल से लिंक नहीं हो पाया है। खास बात यह है कि सबसे अधिक वंचित हितग्राही रीवा जिले में बचे हुए हैं, जिसके चलते अटूबर माह में इनको द्वार प्रदाय योजना के तहत खाद्यान्न नहीं मिल पाएगा। जानकारी के अनुसार द्वार प्रदाय योजना के तहत लाभान्वित होने वाले संभागभर में करीब 55 लाख लोग हैं। इनका पोर्टल में आधार फीडिंग कराना था। इसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग ने आधार नंबर की डिमांड की थी। इनमें से संभाग के 17 लाख लोगों की आधार फीडिंग या तो हो नहीं पाई या फिर मिस मैच हो गई है। अब अक्टूबर माह में इन हितग्राहियों को खाद्यान्न नहीं वितरित किया जाएगा। ऐसे में इन हितग्राहियों के सामने भूखों मरने का संकट पैदा हो गया है। इस तरह हो रही गड़बड़ी पोर्टल में आधार फीडिंग करते वक्त कई तरह की परेशानियां सामने आ रही हैं। इसमें मुख्य रूप से जो देखने को मिला है, उसमें नाम किसी का है और नंबर किसी और के सामने लिखा है। आधार नंबर सही है तो नाम में गड़बड़ी है। कई आधार नंबरों पर जिनके नाम हैं, वो मिले ही नहीं। कुछ में आधार नंबर में जितने अंक होते हैं, उतने नहीं मिले। इसकी वजह से संभाग के 17 लाख 7 हजार 81 हितग्राही आधार फीडिंग से वंचित हो गए। 

अधिकारियों के काट रहे चक्कर 

बचे हुए पात्र हितग्राही अपना नाम व आधार लिंक कराने के लिए अधिकारियों के चकर काट रहे हैं, लेकिन उनके प्रकरणों का निपटारा नहीं हो पा रहा है। बताया जा रहा है कि खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी उन्हें यह कहकर लौटा देते हैं कि अभी पोर्टल खुला ही नहीं है और न ही उसमें अपडेट दिख रहा है। इसका खामियाजा पात्र हितग्राहियों को भुगतना पड़ रहा है। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर