ज्योति स्कूल के डाइस कोड पर चल रहा किंडर गार्टेन स्कूल, ज्योति किंडर गार्टेन प्रबंधन ने लिखित में स्वीकार की बात

897 By 7newsindia.in Thu, Sep 28th 2017 / 11:50:48 प्रशासनिक     

रीवा : ज्योति सीनियर सेकंडरी स्कूल के ही डाइस कोड पर किंडर गार्टेन स्कूल वर्ष 201213 से संचालित हो रही है। बोदाबाग में संचालित किंडर गार्टेन स्कूल प्रबंधन ने डीईओ जांच टीम के सामने यह स्वीकारा है, जिसमें नर्सरी के साथ-साथ एलकेजी व यूकेजी की चार कक्षायें संचालित हैं। ऐसा छोटे बच्चों की सुरक्षा दृष्टि से किया गया है, योंकि ज्योति स्कूल का संचालन हाइवे पर हो रहा है। डीईओ ने एक डाइस कोड पर दो जगह अलग-अलग नाम से स्कूल संचालन पर संचालक को नोटिस जारी करते हुए अगस्त में जांच बैठाई थी। प्रबंधन का जवाब नहीं मिलने से, डीईओ के जांच दल ने 27 सितबर को बोदाबाग स्थित किंडर गार्टेन स्कूल में दस्तक दी। पहले से निर्धारित आठ बिन्दुओं पर जवाब तलब किया। संतोषजनक जवाब नहीं होने से, टीम ने फिर से पांच बिन्दु बढ़ाकर, जवाब के लिए एक हते का समय देते हुए वापस हो गई।

  ज्योति स्कूल के डाइस कोड पर चल रहा किंडर गार्टेन स्कूल, जांच कमेटी ने बढ़ाए जांच के बिंदु, जवाब के लिए निश्चित किया समय

 

      जांच से स्पष्ट हुई बात  बुधवार को जांच समिति की दस्तक से एक बात जरूर स्पष्ट हो गई बोदा बाग की ज्योति किंडर  गार्टेन ज्योति सीनियर सेकेंडरी के डाइस कोड पर चल रही है जिसके प्रबंधन पर सीधा धोखाधड़ी का मामला बनता है लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जांच के नाम पर अब तक पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज कराई। ...................................................................................................             

 सुबह 11:00 बजे ज्योति किंडर गार्टेन स्कूल की 4 सदस्यीय दल जांच में गया था लेकिन जवाब संतोषजनक ना मिलने से जांच के बिंदु और बढ़ाकर 1 हफ्ते में प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया है                      डॉक्टर पी एल मिश्रा, जांच अधिकारी

यह थे जांच बिंदु 

  • कहां की मान्यता पर हो रहा है स्कूल संचालन ।
  • ज्योति किंडर गार्टेन में किस कक्षा तक के छात्रों को प्रवेश दिया जाता है ।
  • टीसी किस क्लास से दी जाती है ऐसे छात्रों को प्रवेश किस स्कूल में मिलता है ।
  • ज्योति किंडर गार्टेन से टीसी लेने वाले छात्रों को किस आधार पर प्रवेश दिया जाता है, क्या इन्हें स्थानांतरण प्रमाण पत्र जारी किया जाता है ? 
  • ज्योति सीनियर सेकेंडरी व ज्योति किंडर गार्टेन के पास अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र है यदि है तो कब से ।
  • दोनों संस्थाओं का डाईस कोड अलग है कि नहीं।
  • ज्योति सीनियर की फीस प्रतिपूर्ति के तहत दी जाने वाली छूट का उल्लेख ज्योति किंडर गार्टेन में है क्या ?
  • विद्यालय प्रबंधन का आम जन अभिभावको से कैसा व्यवहार है ।

....................................................................................................................................................................................................................................................

जोड़े गए नए बिंदु 

  • ज्योति किंडर गार्टेन स्कूल के स्टाफ की शैक्षिक योग्यता किस स्तर की है ।
  • ऑडिट रिपोर्ट हुई कि नहीं, विवरण प्रस्तुत करें।
  • संस्था की TC बुक की कॉपी उपलब्ध कराएं ।
  • ज्योति किडंर गार्डन स्कूल से संबंधित भूमि दस्तावेज प्रस्तुत करें ।
  • मान्यता से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करें।

 

सौ. दैनिक जागरण

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर