मुंबई में 22 लोगों की मौत पर बोले राज ठाकरे: नहीं लगने देंगे बुलेट ट्रेन की एक भी ईंट.....

488 By 7newsindia.in Sat, Sep 30th 2017 / 13:00:57 राजनीति     

मुंबई के एलफिंस्टन स्टेशन पर हुए हादसे में मारे गए 22 लोगों की मौत पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के चीफ राज ठाकरे ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने रेलवे की सुविधाओं पर आपत्ति जताते हुए सरकार के बुलेट ट्रेन के सपने का विरोध किया। ठाकरे ने साफ कहा है कि वे महाराष्ट्र में बुलेट ट्रेन की एक ईंट नहीं लगने देंगे।

उन्होंने कहा कि हमें पाकिस्तान और आतंकवादियों जैसे दुश्मनों की जरूरत नहीं है, क्योंकि लोगों को मारने के लिए भारतीय रेलवे बहुत है। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब बारिश के बाद ऐसे हालात बने हो। ठाकरे 5 अक्तूबर को ऐसे हादसों की लिस्ट रेलवे को सौंपेंगे और कहा कि अगर फिर भी सही कदम नहीं उठाए गए तो वे अपने तरीके से हालात पर काबू पाएंगे।

राज ठाकरे ने ऐलान किया है कि वे 5 अक्तूबर को मोर्चा निकालेंगे और वेस्टर्न रेलवे हेडक्वॉटर पहुंचकर रेलवे के लिए इंफ्रास्टक्रचर के बारे में पूछेंगे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर