मुख्यमंत्री सचिवालय में आईएएस कैडर का नया पद बना, तीन अक्टूबर को जारी होंगे एसके मिश्रा के आदेश

625 By 7newsindia.in Mon, Oct 2nd 2017 / 10:20:07 प्रशासनिक     

सेवानिवृता आईएएस अधिकारी एस के मिश्रा को मप्र संविदा नियम 2017 के तहत मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव नियुक्त किया जाएगा। इस संबंध में आगामी तीन अक्टूबर को आदेश जारी होने की संभावना है। तीन दिन लगातार अवकाश होने के कारण आदेश जारी नहीं हो सके। संविदा नियम 2017 के तहत नियुक्त होने वाले मिश्रा पहले आईएएस अधिकारी होंगे। संविदा नियमों के मुताबिक एस के मिश्रा को एक नियमित प्रमुख सचिव के तहत सभी अधिकार रहेंगे। मिश्रा को प्रमुख

Related image
सचिव जनसंपर्क और प्रवासी भारतीय का भी प्रभार दिए जाने की संभावना है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1991 बैच के अधिकारी मिश्रा गत तीस सितम्बर को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री व जनसंपर्क के पद से सेवानिवृता हुए हैं। मिश्रा को संविदा नियमो के तहत प्रमुख सचिव के पद पर नियुक्त करने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सचिवालय में प्रमुख सचिव स्तर का एक आईएएस कैडर का पद स्वीकृत करने संबंधी आदेश जारी कर दिया है। मिश्रा की नियुक्ति एक साल के लिए होगी, जिसे पांच साल तक बढ़ाया जा सकता है। मुख्यमंत्री के किचन कैबिनेट के सदस्य एस के मिश्रा आगामी मंगलवार से अपनी नई पारी की शुरूआत करेंगे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर