अब एक सौ पच्चीस रुपए क्यूबिक मीटर बिकेगी रेत, अगली कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव

481 By 7newsindia.in Wed, Oct 4th 2017 / 18:13:19 प्रशासनिक     

भोपाल । प्रदेश के नागरिकों के लिए अच्छी खबर है, अब उन्हें मकान बनाने के लिए सस्ती और बिना किसी परेशानी की रेत मिल सकेगी, इसके लिए उन्हें ठेकेदारों के भी चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, कोई भी व्यक्ति अपने पास की पंचायत में जाकर सरकार द्वारा निर्धारित 125 रुपए प्रति क्यूबिक मीटर की दर से रेत खरीद कर ले जा सकेगा, रेट खरीदने वाले को कोई कठिनाई न हो इस कारण पिट पास सिस्टम भी समाप्त किया जा रहा है, मंत्रिमंडल की अगली बैठक में नई रेत खनन नीति को मंजूरी दिए जाने की संभावना है जानकारी के अनुसार पहली बार रेत खनन नीति को आम जनता के लिए सरल बनाया जाएगा, इससे लोगों को काफी फायदा होगा, लेकिन खनिज निगम बंद होने का खतरा बढ़ जाएगा, निगम की आय का मुख्य स्रोत ही रेत ही, रेत उत्खनन का कार्य पंचायतों को दिए जाने के बाद सरकार को मिलने वाली आय भी कम हो जाएगी, लेकिन आम जनता को राहत देने के लिए सरकार यह कदम उठाने जा रही है इससे रेत माफिया पर भी लगाम लग सकती है, लेकिन पंचायतों की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी उन्होंने रेत की नपती कराने के साथ ही राशि की भी पूरी जानकारी रखनी होगी।

पंचायतों के खाते में पैसा जमा करिए रेत ले जाइए पिट पास सिस्टम समाप्त होगा

पुराने ठेके समाप्त होंगे 
पंचायतों को रेत खदानें सौपे जाने के बाद रेत के ठेकेदारों के एकाधिकार समाप्त हो जाएगा साथ ही पुराने ठेकेदारों के ठेके निरस्त कर उनकी राशि वापस सरकार लौटा देगी, लेकिन इस मामले में ठेकेदारो को छूट दी जा रही है कि यदि वह चाहे तो ठेका चला भी सकता है।

            रेत खनन का काम पंचायतों को दिया जा रहा है लोगों को सहूलियत के लिए पीठ पास समाप्त किए जा रहे हैं अगली कैबिनेट में नई रेत खनन नींद आएगी ,

        राजेंद्र शुक्ला मंत्री खनिज साधन

 

 

 


 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर