कलेक्टर ने फटकारा, कहा- खाली करो स्वागत भवन

459 By 7newsindia.in Tue, Nov 7th 2017 / 12:23:18 प्रशासनिक     

रीवा : रेडक्रास के पदाधिकारियों की मनमानी पर कलेक्टर की फटकार ने विराम लगा दिया। जबरन स्वागत भवन में कजा करने की नीयत पर पानी फिर गया। सुबह बवाल मचाने के बाद कलेटर ने पीडल्यूडी व रेडक्रास के पदाधिकारियों को तलब किया। कलेटर ने पदाधिकारियों को दो टूक स्वागत भवन खाली करने के निर्देश जारी कर दिए। फटकार के बाद ऊपरी मंजिल से बोरिया बिस्तर हटा लिया गया है। ज्ञात हो कि पीडल्यूडी कार्यालय की भूमि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को दे दी गई है। पीडल्यूडी कार्यालय को पुराने भवन से हटाकर स्वागत भवन में शिट करने के निर्देश गए हैं। इसके लिए जिला प्रशासन ने आदेश भी कर दिया है। अब इस आदेश को रेडक्रास मानने को तैयार नहीं है। यही वजह है कि पीडल्यूडी को खुद के भवन में ही कजे के लिए जूझना पड़ रहा है। कार्यालय को संचालित करने के लिए ऊपरी मंजिल और नीचे के भवन में आधे कमरे की जरूरत है। इन कमरों को खाली कराने में विभाग के पसीने छूट रहे हैं। ऊपर के कमरे खाली करने के बाद फिर से रेडक्रास ने कजा करने की कोशिश की। विवाद बढऩे के बाद मामला कलेटर तक पहुंच गया। सोमवार को रेडक्रास के अध्यक्ष, सचिव और पीडल्यूडी के अधिकारियों को कलेक्टर में तलब किया गया। बैठक में कलेटर ने रेडक्रास के पदाधिकारी डॉ एचपी सिंह और सचिव डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी को जमकर फटकार लगाई और उनके सारे तर्कों को अनसुना करते हुए तत्काल भवन खाली करने के निर्देश दिए। कलेटर ने कहा कि मैंने आदेश दिया है। मैं रेडक्रास की अध्यक्ष हूं, तो कमरे खाली करने में दिकत यों हो रही है। फटकार के बाद रेडक्रास के पदाधिकारी उलटे पैर वापस लौट आए और तत्काल स्वागत भवन की ऊपरी मंजिल भी खाली कर दिया। निचले तल के कमरे भी खाली करने की तैयारी में रेडक्रास जुट गया है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर