गुजरात: आज से भरे जाएंगे नॉमिनेशन, BJP-कांग्रेस ने जारी नहीं की लिस्ट

460 By 7newsindia.in Tue, Nov 14th 2017 / 10:23:03 राजनीति     
सूरत. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार से नॉमिनेशन की प्रॉसेस शुरू हो जाएगी। 21 तारीख तक उम्मीदवार अपनी दावेदारी इलेक्शन ऑफिसर्स के सामने पेश करेंगे। 3 बजे तक नॉमिनेशन फॉर्म भरे जाएंगे। उम्मीदवारी करने वालों एफिडेविट के साथ अपनी डिटेल दावेदारी फॉर्म में भरनी पड़ेंगी। 22 नवंबर को इन फॉर्म्स की जांच होगी। 24 नवंबर तक कोई भी कैंडिडेट अपनी दावेदारी वापस ले सकता है। उधर, बीजेपी-कांग्रेस ने अभी अपने कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी नहीं की है।
नामांकन फॉर्म में बदलाव नहीं, एफिडेविट में फोटो जरूरीगुजरात: आज से भरे जाएंगे नॉमिनेशन, BJP-कांग्रेस ने जारी नहीं की लिस्ट
  • विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी करने वालों की ओर से भरे जाने वाले फॉर्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 
  • पिछले चुनाव की तरह इस बार भी दावेदारी करने वालों को अपनी सही जानकारियां देनी पड़ेंगी। 
  • एफिडेविट के साथ इस बार दावेदार को अपनी फोटो भी लगानी होगी। सूरत के इलेक्शन ऑफिसर सीपी पटेल ने बताया कि एडमिनिस्ट्रेशन ने कुछ दिनों पहले ही सभी राजनीतिक पार्टियों के रिप्रेजेंटेटिव्स को बुलाकर नॉमिनेशन फॉर्म भरने की प्रॉसेस बताई थी। फॉर्म में कौन-सी गलती से फॉर्म रद्द हो सकता है, ये जानकारी भी दी गई थी।
गुजरात: आज से भरे जाएंगे नॉमिनेशन, BJP-कांग्रेस ने जारी नहीं की लिस्टNRI को पासपोर्ट दिखाकर करनी होगी वोटिंगगुजरात: आज से भरे जाएंगे नॉमिनेशन, BJP-कांग्रेस ने जारी नहीं की लिस्ट
  • 26 दिन बाद होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में एनआरआई को वोटिंग करने के लिए अपना पासपोर्ट दिखाना होगा। 
  • वोटर के पास अगर फोटो आईडेंटिटी कार्ड न हो तो इलेक्शन ने ऑप्शनल 12 डॉक्युमेंट्स तय किए हैं, जिसे दिखाकर वोटिंग की जा सकेगी। 
  • 12 ऑप्शनल डॉक्युमेंट्स में ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य सरकार या पब्लिक लिमिटेड कंपनी की ओर से जारी किए गए फोटो आइडेंटिटी कार्ड, बैंक और पोस्ट ऑफिस से जारी की गई पासबुक, पैन कार्ड, आरजीआई के तहत मिलने वाला स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पासपोर्ट, हेल्थ इन्श्योरेंस के स्मार्ट कार्ड, पेंशन डॉक्युमेंट्स, सांसद, विधायक की ओर से दिए गए आइडेंटिटी कार्ड और आधार कार्ड शामिल हैं। एनआरआई पासपोर्ट दिखाकर वोटिंग कर सकेंगे।
बीजेपी-कांग्रेस ने जारी नहीं की कैंडिडेट की लिस्ट
  • विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार से नॉमिनेशन फॉर्म भरने का काम शुरू होगा, लेकिन दोनों मुख्य पार्टियों ने अपने कैंडिडेट की लिस्ट जारी नहीं की है। 
  • बीजेपी सूत्रों की मानें तो पार्टी ने सभी 182 सीटों पर अपने कैंडिडेट तय कर लिए हैं। 15 नवंबर को फर्स्ट फेज के चुनाव की सभी सीटों के कैंडिडेट्स के नामों का एलान किया जा सकता है। 
  • कांग्रेस ने भी फर्स्ट फेज के इलेक्शन के लिए अपने कैंडिडेट के नामों की लिस्ट 16 नवंबर को जारी करने की बात कही है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर