लोगों को अयोध्या जाने से डर लगता था, मैं सीएम बनने के बाद 5 बार गया: कानपुर में बोले योगी

446 By 7newsindia.in Thu, Nov 16th 2017 / 10:26:05 राजनीति     

कानपुर. अयोध्या में मंगलवार को चुनाव प्रचार का शंखनाद करने के बाद सीएम योगी कानपुर में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंच गए है। तय वक्त से आधे घंटे देर से पहुंचे सीएम योगी का स्वागत दाल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने किया। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा- "सपा-बसपा सरकार की गलत नीतियों के चलते कानपुर के उद्योग बंद हुए हैं। लोगों को अयोध्या जाने में डर लगता था। मैं सीएम बनने के बाद 5 बार अयोध्या जा चुका हूं।"पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार बनने से पहले यूपी पर भारी कर्ज था। 653 नगर यूनिट्स को LED से जोड़ेंगे...

सीएम योगी ने कहा- "653 नगर इकाईयों को एलईडी से जोड़ेगे। उसकी वजह से बिजली की बचत भी होगी और पैसे भी बचेंगे। उस बचे हुए पैसे को जनता के विकास में खर्च करेंगे। अपराधी जेल में अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जमानत रद्द कराने के बाद जेल में रहना चाहते हैं।"

कानपुर में छात्रनेताओं पर बीजेपी की नजर

सीएम योगी की जनसभा से पहले बीजेपी की कानपुर इकाई ने छात्र- नेताओं के साथ बैठक की। दरअसल, बीजेपी मानकर चल रही है कि ऐसे बहुत से छात्र नेता है, जो अभी किसी पार्टी से जुड़े नहीं हैं। इन्हें निकाय चुनावों के दौरान ही पार्टी से जोड़ लिया जाए। बहरहाल, इन सभी को योगी की जनसभा में बुलाया गया है।

बीजेपी का है दबदबा

कानपुर में एक नगर निगम है, जिस पर बीजेपी का ही कब्जा है। वहीं, 2 नगर पालिका में से एक पर बीएसपी और दुसरे पर बीजेपी का कब्जा है। दरअसल, बिठूर चेयरमैन पहले कांग्रेस में थी, लेकिन 2017 विधानसभा चुनाव में पाला बदल कर वह बीजेपी में आ गईं। वहीं, 2 नगर पंचायत में से शिवराजपुर में बीजेपी और बिल्हौर में सपा का कब्ज़ा है। इसलिए यहां बीजेपी का परचम लहराना मुश्किल भी है। 2017 विधानसभा चुनावों का रिजल्ट देखें तो 10 विधानसभा सीटों में से 7 पर बीजेपी का कब्जा है, जबकि 2 सीट सपा के पास और एक सीट कांग्रेस के पास है।

21 लाख से ज्यादा मतदाता चुनेंगे अपना प्रतिनिधि

नगर निगम में 21,17,343 मतदाता है, जबकि घाटमपुर नगर पालिका में 31,967 मतदाता है। वहीं, बिल्हौर में 15767, बिठूर में 8401 और शिवराजपुर में 8473 मतदाता अपने मत का प्रयोग का अपना प्रतिनिधि चुनेंगे।

Disk full (/tmp/#sql_6bf4_0.MAI); waiting for someone to free some space... (errno: 28 "No space left on device") : select * from banner where banner_status='Active' and banner_size='ND' order by rand() limit 0,1