BJP ने
गुजरात चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में कोई है, तो वो हैं हार्दिक पटेल. दो साल से थोड़ा ही ज्यादा वक्त हुआ है, जब गुजरात के साथ ही पूरे देश के लोगों ने इस नाम को सुना था. पाटीदार अनामत आंदोलन समिति बनाकर पाटीदारों के लिए आरक्षण मांगने और इसके लिए आंदोलन कर चर्चा में आए हार्दिक इस चुनाव में भी हॉट टॉपिक बने हुए हैं. कभी कांग्रेस से मुलाकात, कभी सेक्स सीडी और कभी कांग्रेस से दूरी की बातों के बीच हार्दिक पटेल ने 22 नवंबर की सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. हार्दिक ने कहा कि बीजेपी ने हार के डर से उन्हें खरीदने की कोशिश की और इसके लिए बीजेपी ने 200 करोड़ रुपये खर्च किए.
हार्दिक ने कहा-
“पाटीदार अनामत आंदोलन समिति ने कांग्रेस से किसी सीट की मांग नहीं की थी. अनामत आंदोलन समिति का इकलौता लक्ष्य पाटीदारों को आरक्षण दिलवाना है, जिसपर कांग्रेस ने मंजूरी दे दी है और कांग्रेस का फॉर्मूला हमें मंजूर है. बीजेपी ने पास के एक-एक नेता के लिए 50-50 लाख रुपये ऑफर किए थे, लेकिन पास पाटीदारों के हक और हुकूक की लड़ाई लड़ती रहेगी.”
हार्दिक ने ये भी साफ कर दिया है कि उन्होंने किसी से कांग्रेस को वोट देने की अपील नहीं की थी, लेकिन उन्होंने कहा कि लोग किसी निर्दलीय को वोट न दें. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हार्दिक ने 29 नवंबर को रैली का भी ऐलान किया. इसी 29 तारीख से ही पीएम मोदी भी गुजरात में बीजेपी का प्रचार करने के लिए उतर रहे हैं.
अब जब हार्दिक ने अपने पत्ते खोल दिए हैं, तो उन्हें अपने तुरुप के उस इक्के की भी जरूरत होगी, जिसके जरिए वो चुनावी मैदान में पाटीदार वोटरों को लामबंद कर सकें. ऐसा इसलिए है, क्योंकि हार्दिक ने जिन पुराने लोगों के भरोसे अपने आंदोलन को खड़ा किया था, वो एक-एक करके साथ छोड़ते गए हैं. साथ छोड़ने वालों में वो लोग भी हैं, जिनपर हार्दिक के साथ राजद्रोह का केस दर्ज हुआ था और वो जेल भी गए थे. ऐसे लोग अब बीजेपी के साथ हैं और हार्दिक के खिलाफ ही ताल ठोक रहे हैं. बीजेपी ने किस हक से राजद्रोह के इन आरोपियों को अपने साथ शामिल कर लिया है, ये एक सवाल है, जिसका जवाब हार्दिक और बीजेपी दोनों को ही देना होगा.
अपने एक-एक साथियों के छिटकने से परेशान हार्दिक ने 20 नवंबर को एक ट्वीट किया.
ट्वीट में लिखी गई कविता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की है. इन लाइनों के जब अलग-अलग मतलब निकाले जाने लगे, तो हार्दिक ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया. इसके बाद 21 नवंबर को हार्दिक ने एक और ट्वीट किया.
कदम मिलाकर चलने की बात करने वाले हार्दिक का ट्वीट डिलिट करना और दूसरे द्वीट में रोकने वालों की मनमानी बदलने वाला ये ट्वीट यूं ही नहीं है. दरअसल हार्दिक पटेल ने जिल लोगों के सहारे पाटीदार अनामत आंदोलन समिति बनाकर लाखों लोगों को एक जुट कर लिया था, वो सहारा देने वाले लोग अब हार्दिक के विरोधी हो गए हैं. बीजेपी का खुला विरोध करते हुए हार्दिक के नजदीकियों ने हाथ भी मिलाया है, तो बीजेपी से. पाटीदार अनामत आंदोलन समिति बनने से लेकर अब तक कुल 7 बड़े पाटीदार नेताओं ने हार्दिक का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. वहीं उनका एक साथी कांग्रेस के साथ आ गया है, जबकि एक और विश्वासपात्र ने हार्दिक की रणनीति पर सवाल खड़े किए हैं.
1. केतन पटेल
केतन (बाएं) ने 18 नवंबर को बीजेपी का दामन थाम लिया.
पाटीदार आंदोलन में हार्दिक के सहयोगी रहे केतन पटेल ने 18 नवंबर को बीजेपी का दामन थाम लिया था. 2015 में जब पाटीदारों का पूरे गुजरात में आंदोलन चल रहा था, तो हार्दिक पटेल के साथ सबसे ज्यादा जो चेहरा दिखता था, वो था केतन पटेल का. आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के बाद जब हार्दिक पर राजद्रोह का आरोप लगाकर गिरफ्तार किया गया था, तो उस वक्त केतन पर भी राजद्रोह का केस दर्ज हुआ था.
2.अमरीश पटेल
हार्दिक के सहयोगी रहे और पाटीदार आंदोलन का चेहरा रहे अमरीश पटेल ने भी केतन पटेल के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया. अमरीश पर भी देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ था, लेकिन अमरीश पटेल गिरफ्तार नहीं हो पाए थे.
3. श्वेता पटेल
पाटीदार आंदोलन के दौरान महिलाओं का प्रतिनिधित्व करने वाला जो चेहरा था, उसका नाम था श्वेता पटेल. श्वेता पटेल ने भी 18 नवंबर को बीजेपी का दामन ताम लिया. श्वेता ने हार्दिक के कांग्रेस से बढ़ती नजदीकियों पर निशाना साधते हुए कहा था कि पाटीदार आंदोलन किसी एक पार्टी को सत्ता में लाने के लिए नहीं था. हार्दिक अब आरक्षण के मुद्दे से भटककर पैसे बनाने में लग गए हैं.
4. चिराग पटेल
चिराग पटेल भी पाटीदार आंदोलन का बड़ा चेहरा रहे हैं. हार्दिक पटेल के साथ ही चिराग पर भी देशद्रोह का केस दर्ज हुआ था और सात महीने तक उन्हें जेल में गुजारने पड़े थे. 16 नवंबर को गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल की मौजूदगी में चिराग ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. चिराग ने हार्दिक पर आंदोलन को व्यक्तिगत बनाने और अय्याशी पर पैसे खर्च करने का आरोप लगाया है.
5. वरुण पटेल
वरुण और रेशमा ने अक्टूबर 2017 में ही हार्दिक का साथ छोड़ दिया था.
जुलाई 2015 में जब पाटीदार आंदोलन शुरू हुआ तो हार्दिक के साथ जो चेहरा सबसे पहले दिखा था, वो था वरुण पटेल का. आंदोलन के दौरान वरुण पटेल बीजेपी के खिलाफ सबसे ज्यादा हमलावर रहे. 2017 में जब गुजरात में चुनावी माहौल बनने लगा, तो 21 अक्टूबर को वरुण ने हार्दिक का साथ छोड़ दिया और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी जॉइन कर ली. वरुण ने कहा कि बीजेपी उनकी मांगों को लेकर तैयार है, इसलिए वो बीजेपी के साथ आए हैं.
6. रेशमा पटेल
पाटीदार आंदोलन में महिलाओं का चेहरा रही रेशमा पटेल ने भी 21 अक्टूबर 2017 को बीजेपी का दामन थाम लिया था. आंदोलन के दौरान पीएम मोदी और बीजेपी नेताओं के खिलाफ खुलकर आवाज उठाने वाली रेशमा ने कहा कि हार्दिक का आंदोलन अब कांग्रेस को जिताने के लिए हो गया है, जबकि हमारी लड़ाई समाज के लिए थी. रेशमा ने हार्दिक पर गंभीर आरोप लगाते हुए साथ छोड़ दिया था.
7. नलिन कोटादिया
हार्दिक पटेल के करीबी नेता रहे नलिन कोटादिया ने भी हार्दिक का साथ छोड़ दिया है. नलिन कोटादिया धारी से टिकट चाहते थे, लेकिन कांग्रेस ने उनके लिए टिकट नहीं दिया. इसके बाद नलिन कोटादिया ने पास से इस्तीफा दे दिया.
8. ललित वसोया
ललित वसोया हार्दिक पटेल के करीबी थे. पाटीदारों के नेताओं से बात किए बिना कांग्रेस ने ललित वसोया को धोराजी से कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित कर दिया. पाटीदार नेताओं ने ललित वसोया से पर्चा न दाखिल करने को कहा, लेकिन ललित ने पास से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस के टिकट पर धोराजी से उम्मीदवार बन गए.
9. दिनेश बंभानिया
बंभानिया पास के महत्वपूर्ण नेताओं में से एक हैं. उनके ऊपर भी हार्दिक पटेल की तरह राजद्रोह का मुकदमा चल रहा है. वह पास के कोर कमिटी के मेंबर हैं. कांग्रेस की ओर से पाटीदार नेताओं को उम्मीदवार बनाने पर दिनेश ने हार्दिक पटेल पर हमला किया और उनकी रणनीति पर सवाल उठाए. हालांकि विरोध के बाद भी दिनेश बंभानिया पास के साथ बने हुए हैं.
8 साथियों के अलगाव और एक साथी की नाराजगी झेल रहे हार्दिक ने साफ कर दिया है कि वो अगले ढाई साल तक चुनाव नहीं लड़ेंगे. गुजरात चुनाव भी 18 दिसंबर को खत्म हो जाएगा. ऐसे में हार्दिक के पास दो साल से ज्यादा का वक्त है, जब वो चुनाव में उतरने के लिए अपनी नई टीम की तलाश कर सकते हैं.
Similar Post You May Like
-
राज्यसभा: 38 साल में पहली बार भाजपा पार कर सकती है 70 का आंकड़ा, 7 राज्यों की 26 सीटों पर वोटिंग आज.
नई दिल्ली:देश के 16 राज्यों के 58 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल अप्रैल-मई में खत्म हो रहा है। इसके लिए जारी चुनावी प्रक्रिया में अब तक 10 राज्यों में 33 सांसद निर्विरोध चुने गए हैंð
-
लोकसभा में हंगामे की वजह से स्पीकर ने नहीं स्वीकारा अविश्वास प्रस्ताव...
तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और एआईएडीएमके सांसदों ने सोमवार को लोकसभा में हंगामा किया। इस वजह से कार्यवाही को पहले 12 बजे और उसके बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया। इससे पह
-
बजट सत्रः संसद में आज अविश्वास प्रस्ताव से होगा मोदी सरकार का सामना
नई दिल्ली: संसद में आज मोदी सरकार को कड़ी परीक्षा का सामना करना पड़ सकता है। चार सालों के कार्यकाल में पहली बार केंद्र सरकार के खिलाफ उसकी सहयोगी रही तेलुगू देशम पार्टी (ट
-
सबका साथ-सबका विकास केवल ड्रामेबाजी: सोनिया
नई दिल्ली: कांग्रेस के महाधिवेशन के उद्घाटन सत्र में शनिवार को सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने बीजेपी पर बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया। सोनिया ने कहा कि बीते चार साल
-
डसॉल्ट ने रक्षा मंत्री का झूठ उजागर किया, राफेल डील में हर प्लेन पर 1100Cr ज्यादा दिए: राहुल गांधी
नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर राफेल डील को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "डसॉल्ट ने रक्षा मंत्री (निर्मल
-
देश के युवा-किसान थक चुके हैं, मोदी जी की ओर देखते हैं पर कोई रास्ता नहीं मिलता: कांग्रेस अधिवेशन में राहुल
नई दिल्ली.राहुल गांधी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कांग्रेस के महाधिवेशन को संबोधित किया। उन्होंने उद्घाटन सत्र में कहा कि एक व्यक्ति को दूसरे से लड़ाकर दे
-
मोदी सरकार के खिलाफ पहली बार अविश्वास प्रस्ताव....
नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने को लेकर तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार सुबह एनडीए से अलग होने का एलान कर दिया। इस
-
मेघालय में नेशनल पीपल्स पार्टी की नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने आज लीशपथ, सीएम बने कॉनराड
मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा में NPP के 19, यूनाईटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के छह, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के चार, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (HSPDP) और BJP के दो-दो विधायक औ
-
मोदी के 'मन की बात' की टक्कर में राहुल गांधी की 'काम की बात'
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कर्नाटक के बेलगांव में अपने तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत एक जनसभा को संबोधित करते हुए की. राहुल ने शुरू में ही साफ कर दिया कि 'कां
-
Karnataka दौरे पर राहुल गांधी, कहा- इन मुद्दों पर क्यों नहीं बोलते PM Modi
कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कर्नाटक के आथनी से अपने तीन दिन के दौरे की शुरुआत की. इस दौरान रैली में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र की बीजेपी सरकार पर