कार्य योजना के मुताबिक नहरों से बाणसागर जलाशय का पानी छोड़ा जायेगा - सम्भागायुक्त श्री पॉल

468 By 7newsindia.in Wed, Nov 29th 2017 / 19:42:41 प्रशासनिक     

रीवा | सम्भागायुक्त एस.के. पॉल ने सम्भागीय और जिला प्रमुख अधिकारियों के लिये निर्देश दिये हैं कि वे ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर जारूरतमन्दों, पीड़ितों और पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाये। योजनाओं का उचित क्रियान्वयन सुनिश्चित कराये तथा कार्य की गति बढ़ाये। 

    सम्भागायुक्त श्री पॉल सम्भागीय अधिकारियों की टी.एल. बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में बताया गया कि रबी फसलों की बोनी 70 प्रतिशत तक हो चुकी है। सभी क्षेत्रों में उर्वरक उपलब्ध है। मांग के अनुरूप उर्वरक की मांग कर ली गयी है। भावान्तर भुगतान योजना तहत नये किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। सम्भागायुक्त ने कहा इस योजना का लाभ कृषकों को मिले, प्रयास करें। 

    शालेय शिक्षा विभाग के अन्तर्गत बताया गया कि शिक्षा की गुणवक्ता सुधार तथा बेहतर परीक्षा परिणाम के लिये सभी प्रयास किये जा रहे है। 

    मुख्य अभियन्ता जल संसाधन ने बताया कि कार्य योजना के मुताबिक नहरों से बाणसागर जलाशय का पानी छोड़ा जायेगा। सम्भागायुक्त द्वारा हाल ही में स्वीकृत सिंचाई योजनाओं में की गयी कार्रवाई की समीक्षा की गयी। 

    संयुक्त संचालक स्वास्थ्य ने बताया कि डेंगू-मलेरिया के मरीजों में काफी कमी आयी है। सम्भागायुक्त ने गम्भीर बीमारियों के इलाज की जानकारी ली। उन्होंने परिवार कल्याण कार्यक्रम के लक्ष्य को पूरा करने तथा शिविर लगाने के निर्देश दिये। सम्भागायुक्त ने कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम अन्तर्गत आपरेशन में स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों-प्रोटोकॉल को पूरा किया जाय। 

    महिला बाल विकास विभाग के अन्तर्गत बताया गया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आधार कलेक्शन के कार्य में लगे है। सम्भागायुक्त ने कुपोषण की रोकथाम के लिये पोषण पुनर्वास केन्द्रों की क्षमता का पूरा उपयोग करने के लिये कहा। संयुक्त संचालक उद्यानिकी ने बताया कि सब्जियों का रकवा बढ़ा है। 

    सम्भागायुक्त श्री पॉल ने स्वरोजगार योजनाओं के अन्तर्गत पात्र हितग्राहियों को स्वीकृत अनुदान ऋण राशि का वितरण प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया। पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग के अन्तर्गत निःशक्तजनों तथा निराश्रित व्यक्तियों के कल्याण के लिये क्रियान्वित योजनाओं के अमल की समीक्षा की गयी।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर