श्री रूपला जैसा सहज और मेहनती अधिकारी महें मिला यह ग्वालियर का सौभाग्य - महापौर श्री शेजवलकर

455 By 7newsindia.in Thu, Nov 30th 2017 / 10:19:05 प्रशासनिक     

विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा संभाग आयुक्त को भावभीनी विदाई 
ग्वालियर ।  ग्वालियर संभाग के आयुक्त श्री एस एन रूपला ने कहा है कि ग्वालियर के जनप्रतिनिधियों के सहयोग की भावना के कारण ही शासकीय योजनाओं का लाभ आम जनों तक समय पर पहुँचाने में सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि यहाँ के जनप्रतिनिधि विकास के कार्यों में हमेशा ही अग्रणी भूमिका का निर्वहन करते हैं। ग्वालियर का कार्यकाल मुझे हमेशा ही यादगार बना रहेगा। 

संभाग आयुक्त श्री एस एन रूपला में यह विचार बुधवार को होटल रमाया में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित विदाई समारोह में व्यक्त किए। विदाई समारोह में महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर, विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री राकेश जादौन, नगर निगम सभापति श्री राकेश माहौर, कलेक्टर श्री राहुल जैन, डीआईजी श्री मनोहर वर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष, नगर निगम आयुक्त श्री विनोद शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण श्री तरूण भटनागर, एडीएम श्री शिवराज वर्मा सहित विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और कर्मचारी उपस्थित थे। 

संभागीय आयुक्त श्री रूपला ने कहा कि महापौर हों या विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अथवा 7newsindia.comअन्य जनप्रतिनिधि किसी से भी जब भी मुलाकात हुई तो लगा ही नहीं कि किसी जनप्रतिनिधि से मिल रहे हैं। सभी का आत्मीय सहयोग मुझे हमेशा प्राप्त हुआ। शासन के किसी भी कार्यक्रम में आमंत्रण के लिये मेरा दूरभाष पर किया गया आमंत्रण भी यहाँ के जनप्रतिनिधियों ने सहज स्वीकारा और कार्यक्रमों में अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई। ग्वालियर का कार्यकाल मेरे लिये हमेशा ही यादगार कार्यकाल रहेगा। सभी का सहयोग मुझे मिला, इसके लिये मैं सभी का आभारी हूँ। 

महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि संभाग आयुक्त श्री एस एन रूपला जैसा सहज और परिश्रमी अधिकारी हमें मिले, यह हमारे लिये सौभाग्य की बात है। श्री रूपला न केवल शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के प्रिय थे बल्कि वे ग्वालियर के हर नागरिक की पसंद भी थे। उनका ग्वालियर का कार्यकाल ग्वालियरवासी हमेशा याद रखेंगे। श्री रूपला जहाँ भी रहेंगे वहाँ अपने अच्छे विचार और कार्यों से लोगों के लिये प्रेरणादायी बने रहेंगे। मैं उनके उज्ज्वल भविष्य और दीर्घायु की कामना करता हूँ। 

विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री राकेश जादौन ने कहा कि संभाग आयुक्त श्री एस एन रूपला ने अपने विचार और कार्य से ग्वालियरवासियों के दिल में अपनी एक अलग पहचान बनाई। उनकी कार्यशैली के कारण ही वे सभी वर्गों की पहली पसंद हैं। श्री रूपला ने शासकीय कार्यों के साथ-साथ सामाजिक और धार्मिक कार्यों में भी अपनी सक्रिय भूमिका के कारण लोकप्रियता हासिल की है। 

कलेक्टर श्री राहुल जैन एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष ने कहा कि संभागीय आयुक्त श्री एस एन रूपला के साथ उन्हें कार्य करने का ग्वालियर के साथ-साथ अन्य जिलों में सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उनके कार्य करने की शैली के कारण ही वे हमेशा ही जहाँ भी रहे वहाँ अपने कार्यों से लोगों को प्रभावित करते रहे हैं। हम सबको उनके कार्यों से सबक लेकर अपने जीवन में उन्हें अपनाने की आवश्यकता है। 

कार्यक्रम का सफल संचालन जनसंपर्क विभाग के जनसंपर्क अधिकारी श्री हितेन्द्र सिंह भदौरिया ने किया। श्री हितेन्द्र सिंह भदौरिया के संचालन में शेर-शायरियों के समावेश को सुनकर कलेक्टर श्री राहुल जैन ने कहा कि जिला प्रशासन को शासकीय कार्यक्रमों के आयोजनों के लिये सफल संचालक आज मिल गया है। 

जिला प्रशासन ने भी दी भावभीनी विदाई 

जिला प्रशासन की ओर से संभाग आयुक्त श्री एस एन रूपला को मंगलवार की शाम भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह में ग्वालियर कलेक्टर श्री राहुल जैन सहित संभाग भर के कलेक्टर, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी और अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर