शाम होते ही पकड़ा गया नरेंद्र मोदी का झूठ : BBC NEWS @ narendra modi...

476 By 7newsindia.in Thu, Nov 30th 2017 / 13:19:44 राजनीति     

नई दिल्ली। गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी का एक झूठ पकड़ा गया है। आज सुबह एक आमसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा था कि मोरबी में सन् 1979 में जब मच्छू डैम टूटने की दुर्घटना हुई तो भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी मुंह पर रुमाल रखकर घूम रहीं थीं। बीबीसी ने वह फोटो जारी किया हैए जिसका जिक्र मोदी ने किया था। फोटो में दिख रहा है कि इंदिरा गांधी ने अपने हाथ मुंह पर रुमाल रखा हुआ है परंतु आरएसएस और जनसंघ नेताओं ने मुंह पर रूमाल बांध रखा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि गुजराती साप्ताहिक पत्रिका श्चित्रलेखाश् के कवर पेज पर वह फोटो छपा था जिसमें इंदिरा गांधी मुंह पर रूमाल रखकर दौरा कर रहीं थीं। मोदी ने दावा किया था कि उसी समय आरएसएस के स्वयं सेवक लोगों की सेवा कर रहे थे। शाम होते होते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह झूठ पकड़ा गया। दरअसलए उन्होंने बड़ी ही चतुराई के साथ आधा सच बताया और उसके साथ आधा झूठ जोड़ दिया था। 

मोदी के भाषण के बाद बीबीसी गुजराती के पत्रकार चिंतन रावल को श्चित्रलेखाश् के संपादक भरत घेलाणी की ओर से पत्रिका के उस अंक में टाइटल पेज पर छपी तस्वीर मिली। इस तस्वीर में साफ दिख रहा है कि उस वक्त सिर्फ इंदिरा गांधी ने ही नहींए जनसंघ और आरएसएस के स्वयंसेवकों ने भी मुंह पर रुमाल बांधे थे। 

इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने इस फ़ोटोग्राफ़ के बारे में लिखी गई लाइनों के बारे में कहा थाए ष्एक फोटो पर लिखा था मानवता की महक और दूसरी तरफ लिखा था राजकीय गंदगीष् जबकि इन तस्वीरों के नीचे श्चित्रलेखाश् के फ़्रंट पेज पर लिखा है " ष्बदबूदार पशुता महकती मानवता ''

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर