कांग्रेस लोगों को बांटने की राजनीति करती है.. उन्होंने अंग्रेजों से सीखा है- फूट डालो और राज करो: मोदी

477 By 7newsindia.in Mon, Dec 4th 2017 / 17:31:23 राजनीति     

 

अहमदाबाद.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को धरमपुर में राहुल गांधी को पार्टी प्रेसिडेंट बनाने की प्रॉसेस पर सवाल उठाया। उन्होंने कांग्रेस के सीनियर लीडर मणिशंकर अय्यर के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि बादशाह का बेटा ही बादशाह बनता है। इस पर मोदी ने कहा कि ऐसा है तो उन्हें यह औरंगजेब राज मुबारक। इसके बाद भावनगर में मोदी ने कहा कि कांग्रेस लोगों को बांटने की राजनीति करती है। उन्होंने अंग्रेजों से सीखा है- फूट डालो और राज करो। बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में 9 और 14 दिसंबर को दो फेज में वोटिंग होगी और नतीजों का एलान 18 दिसंबर को किया जाएगा।

'राहुल जमानत पर हैं'

मोदी ने वलसाड के पास धरमपुर की रैली में कहा, ''राहुल गांधी जमानत पर हैं, फिर भी उन्हें अध्यक्ष बना रहे हैं। आज मणिशंकर अय्यर ने कहा कि क्या मुगल राज में इलेक्शन हुए थे? तब जहांगीर की जगह शाहजहां आए। मतलब साफ था कि शाहजहां के बाद औरंगजेब ही राज करेंगे। पहले से पता था कि जो बादशाह है, उसकी औलाद को सत्ता मिलेगी। कांग्रेस के सीनियर नेताओं को पता है कि उनका बादशाह कौन होगा। इसीलिए कांग्रेस पार्टी नहीं, एक कुनबा है। ये औरंगजेब राज उनको मुबारक। हमारे लिए तो देश बड़ा है। 125 करोड़ जनता हमारी हाईकमान है।''

'कांग्रेस पार्टी नहीं कुनबा है'

उन्होंने कहा, ''ये गलतफहमी फैलाई जा रही है कि बीजेपी मुस्लिम विरोधी है। इस परिवारवाद वाली पार्टी का मुख्य एजेंडा है कि हमारे खिलाफ लोगों के बीच झूठ बोलें। लेकिन अब गुजरात की जनता समझदार हो गई है और अफवाहों पर भरोसा नहीं करती है। गुजरात लूटनेवालों को बर्दाश्त नहीं करेगा।''

'मुस्लिम कांग्रेस के बारे में सब जान चुके हैं'

''पहले तो कांग्रेस ने सेक्युलरिज्म का रास्ता पकड़ा। अब इस चुनाव में हम सब देख रहे हैं कि वो कहां जा रहे हैं। दुर्भाग्य से मुस्लिम उनके बारे में सब जान चुके हैं।''

''इंदिरा गांधी ने मोरारजी देसाई को जेल भिजवा दिया था। कांग्रेस कभी गुजरात के किसी नेता को बर्दाश्त नहीं कर सकती है। उन्होंने हमेशा गुजरात को दरकिनार किया। इन लोगों को गुजरात को बदनाम करना बंद करना होगा।''

कांग्रेस ने अंग्रेजों से सीखा-फूट डालो और राज करो

मोदी ने भावनगर में कहा, ''मुझे समझ नहीं आता कि क्यों कांग्रेस वही कर रही है, जो उसने पहले किया। जाति, धर्म, ऊंच-नीच के आधार पर लोगों को बांटा है। कांग्रेस ने फूट डालो और राज करो की बात अंग्रेजों से सीखी है। गुजरात शांति, एकता और सद्भभावना की बदौलत ही गुजरात आगे बढ़ रहा है।''

''यूपी की जनता कांग्रेस और उनकी लीडरशिप को अच्छी तरह से पहचान गई है। आपने देखा होगा कि कैसे लोगों ने कांग्रेस को लगातार रिजेक्ट किया।''

मोदी के बयान पर कांग्रेस ने क्या कहा?

पीएम के बयान पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''अगर प्रधानमंत्री बीजेपी के नेताओं का जिक्र करते तो अच्छा था। मेरी मोदी जी से अपील है कि शब्दों का इस्तेमाल शालीनता से करें। हम उनकी हमले का जवाब गांधीजी के दिखाए अहिंसा के रास्ते पर चल कर देंगे। यही राहुलजी की शालीनता है। बीजेपी हार से डर से बौखला गई है। उन्हें सोते-जागते सिर्फ एक ही आदमी दिखता है। अगर आपको जनता पर भरोसा है तो चीन से लेकर मुगलकाल की यात्रा नहीं करनी होती। करोड़ों का सूट सिलवाकर अपना नाम नहीं लिखवाना होता।''

मणिशंकर अय्यर ने कहा, ''आप दोनों की तुलना नहीं कर सकते हैं। मुगलकाल में यह मान लिया गया कि जहांगीर, शाहजहां बादशाह बनेंगे। लेकिन हमारे यहां सभी आजाद हैं, कोई भी राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ सकता है। ये पूरी तरह से डेमोक्रेटिक प्रॉसेस है।''

कुल 20 रैलियां करेंगे मोदी

वोटिंग से पहले मोदी गुजरात में 20 रैलियां करेंगे। मोदी के इलेक्शन कैम्पेन की शुरुआत रविवार को हुई। रविवार को उन्होंने भरूच, राजकोट और सुंदरनगर में स्पीच दी।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर