नया साल में MP के 46 IAS और 34 IPS को मिलेगा यह तोहफा

663 By 7newsindia.in Mon, Dec 11th 2017 / 14:59:50 प्रशासनिक     

मध्य प्रदेश के 46 आईएएस और 34 आईपीएस अफसरों के लिए नया साल बड़ा तोहफा लेकर आने वाला है| 2018 की शुरुआत में ही 46 आईएएस और 34 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन मिलने वाला है| 24 साल की सर्विस पूर्ण करने वाले आईएएस अधिकारियों को प्रमुख सचिव बनाने की तैयारी चल रही है। 1994 बैच के अधिकारियों को 2018 में सचिव से प्रमुख सचिव बनाने की तैयारी सामान्य प्रशासन विभाग ने कर ली है। हालांकि केंद्र सरकार के नियमानुसार ये पदोन्नति 25 साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर दी जाती है। लेकिन इससे पहले भी सरकार ने 24 साल पूरा होने पर दो अफसरों को पीएस बनाया है।

 वहीं वरिष्ठता के आधार पर 2004 के बैच के 18 आईपीएस अधिकारियों को डीआईजी के पद पर प्रमोशन मिलना है लेकिन इन्हें सशर्त पदोन्नति मिलने की संभावना है। दरअसल आईपीएस अखिलेश झा की याचिका पर केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण ने इस बैच के प्रमोशन पर स्टे लगाया हुआ है। झा इसी 2004 बैच के अफसर हैं। झा के खिलाफ दो साल से विभागीय जांच चल रही है लेकिन राज्य शासन ने इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। जबकि विभागीय जांच अधिकतम छह माह में पूरी हो जाना चाहिए। जिस अफसर की विभागीय जांच लंबित रहती है, डीपीसी की बैठक में उसका लिफाफा बंद रखा जाता है। ऐसे में अफसर को प्रमोशन से तब तक वंचित रखा जाता है, जब तक विभागीय जांच पूरी हो जाए। कैट ने नवंबर माह में पूरे बैच के प्रमोशन पर स्टे किया था। वहीं  1993 बैच में रमेश थेटे को इस बार भी प्रमोशन मिलना मुश्किल है, उन्हें छोड़कर सभी अफसर प्रमुख सचिव बन चुके हैं। लेकिन उनके खिलाफ चल रहे लोकायुक्त प्रकरणों के कारण उन्हें प्रमोशन नहीं मिला है। इस बार भी उनका लिफाफा बंद रहने के संकेत मिले हैं। हालांकि राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उन्हें वर्ष 2006 से लेकर 2015 तक मिलने वाले सभी बकाया का भुगतान कर दिया है। यानी उनके खिलाफ कोई प्रकरण लंबित नहीं है। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर