सीधी: 23 शिक्षकों का हुआ युक्तियुक्तकरण

506 By 7newsindia.in Mon, Dec 11th 2017 / 18:58:40 प्रशासनिक     

सीधी | एस.डी.एम एवं जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि 23 शिक्षकों का रिक्त पद के विरूद्ध युक्तियुक्तकरण कर नई पदस्थापना की गई है।

   उन्होंने बताया कि सहायक शिक्षक प्रेम लाल पटेल को सुपेला प्राथमिक शाला से प्राथमिक शाला बघौडी, राजेश कुमार सिंह को माध्यमिक शाला नारो से प्राथमिक शाला बकवा, जयनन्दन प्रसाद गौतम को हाईस्कूल मढा से शिक्षा गारंटी शाला खरखोनी टोला में पदस्थ किया है। इसी प्रकार सहायक अध्यापक रानू गौतम को प्राथमिक शाला मढा से प्राथमिक शाला कोरिगवां श्रीमती  जैमवती पाण्डेय को परसवार से कोठार, गुलाबकली पटेल को मढा से पोडी, श्रीमती राजकुमारी पाण्डेय को लोहझर से जमोडीकला सुधा जायवाल को लोडी टोला से महराजपुर, शिवहबादुर सिंह को बिटारी से आदिवासी बस्ती, लाल कुमार सिंह को डढिया से बैरही प्रमोद कुमार द्विवेदी को रोझउहा से रामगढ बिहारीलाल साकेत को पडरिया नं.2 से मटिहिनी छोटेलाल बंसल को रामपुर से बेल्हा गोमती प्रसाद यादव को सठीहा से केशौली राजेश सोनी को सोनवर्षा से ददौर बुद्धिमान साहू को दुअराकला से खैरा रोहिणी तिवारी को पडैनिया से बहेरा पूर्व बालचन्द्र कुम्हकार डांडी टोला सांडा से चोरगडी और सोचनी विमोचन बैरठ से खमरिया में पदस्थ किया गया है। उन्होंने बताया कि अध्यापक शिवकली तिवारी को माध्यमिक शाला धुम्मा से शिक्षा गारंटी शिवपुरवा नं.2, जीतेन्द्र कुमार सेन को रोझौहा से पनवार, राजेश कुमार त्रिपाठी को पडखुरी से कपुरी 75 ऋ़तुराज सिंह को पडरा नवीन से पड़ना नवीन मे ही पदस्थ किया गया है।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर