चार सौ तीस लोगों ने सुनायी अपनी समस्याएं:- कलेक्टर को

484 By 7newsindia.in Tue, Dec 12th 2017 / 18:14:09 प्रशासनिक     

सिंगरौली |  जिले के विभिन्न अंचलो से आए हुए 430 लोगो ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर अनुराग चौधरी को अपनी समस्याओं को सुनाते हुए अपना आवेदन दिया कलेक्टर के द्वारा सभी आवेदनों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए जनसुनवाई में ही उपस्थित अधिकारियों से 380 लोगो की समस्याओं का त्वारित निराकरण कराया गया। जनसुनवाई के दौरान जहां अधिकांश आवेदन कम्पनियों में रोजगार दिलाने के प्राप्त हुए वही विद्युत बिल अधिक आने गरीबी रेखा में नाम जोड़ने के साथ साथ छात्र वृत्ति दिलाए जाने से संबंधित प्राप्त हुए। वही गंभीर बिमारियों के ईलाज हेतु आर्थिक सहायता राशि दिलाए जाने से संबंधित लगभग 20 आवेदन प्राप्त हुए जनसुनवाई में ही कलेक्टर के द्वारा मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी को सभी आवेदन पत्रों का निरीक्षण कर प्रकरण तैयार किए जाने हेतु निर्देश दिया गया। जनसुनवाई के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा, संयुक्त कलेक्टर सीताराम प्रधान, एसडीएम विकास सिंह, राजेश शुक्ला,एसपी मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, महिला शसक्तिकरण अधिकारी सुमन बर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संजय खेडकर, सहित जिला के अधिकारी उपस्थित रहे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर