जनसुनवाई : अपर कलेक्टर ने अधिकारियों को आवेदन पत्रों का निराकरण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के दिये निर्देश

495 By 7newsindia.in Tue, Dec 12th 2017 / 20:00:51 प्रशासनिक     

रीवा: कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया गया जिसमें अपर कलेक्टर बी.के. पाण्डेय 78 आवेदन पत्रों में सुनवाई की । उन्होंने अधिकारियों को आवेदन पत्रों का निराकरण करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जनसुनवाई के आवेदन पत्रों का प्राथमिकता से निराकरण करें । जनसुनवाई में भू अर्जन सीमांकन, प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना, बीपीएल में नाम जोड़ने, अतिक्रमण हटाने तथा खाद्यान्न वितरण से संबंधित आवेदन पत्रों में सुनवाई की गयी । जनसुनवाई में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।

जनसुनवाई में भईया लाल केवट ने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि प्रदान करने के लिये आवेदन दिया । अपर कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रीवा को सात दिवस में प्रकरण निराकृत करने के निर्देश दिये । ग्राम रौरा निवासी सुवेदार सिंह ने नक्शा तरमीम हेतु आवेदन दिया । अपर कलेक्टर ने तहसीलदार रायपुर को तत्काल नक्शा तरमीम कराने के निर्देश दिये । रीवा निवासी नज्माबनों मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना से स्वीकृत राशि के लिये आवेदन दिया । जनसुनवाई में उपस्थित सहायक संचालक पिछड़ावर्ग सीएल सोनी ने बताया कि आवेदिका का ऋण प्रकरण मंजूर करके ऋण तथा अनुदान की राशि उनके द्वारा दिये गये बैंक खाते में जारी कर दी गयी है। ग्राम मुरिया निवासी दीप नारायण शुक्ला ने डेरी उद्योग के लिये ऋण एवं अनुदान का आवेदन दिया । अपर कलेक्टर ने महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र को प्रकरण तैयार कर आवेदक को ऋण एवं अनुदान उपलब्ध कराने के निर्देश दिये । 

जनसुनवाई में इन्द्रजीत शर्मा निवासी बेला ने सीमांकन, रामसजीवन दुबे निवासी कोलहा ने खसरे में सुधार, लक्ष्मण वर्मा निवासी ग्राम कमरहाट ने ऋण पुस्तिका प्रदान करने तथा राममिलन साकेत एवं राजकिशोर साकेत निवासी रायपुर ने सीमांकन के लिये आवेदन दिया । अपर कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदारों को प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिये । जनसुनवाई में आयुर्वेद महाविद्यालय के बी.ए.एम.एस. छात्रों ने अवधेश प्रताप विश्वविद्यालय द्वारा समय पर परीक्षा परिणाम घोषित करने के आवेदन दिया । अपर कलेक्टर ने कुल सचिव विश्वविद्यालय को समय पर परीक्षा परिणाम देने के निर्देश दिये । जनसुनवाई में ग्राम बेलहाई के विशुनू साकेत, हुबलाल साकेत तथा अन्य आवेदकों ने आवास के लिये भूमि प्रदान करने का आवेदन दिया । अपर कलेक्टर ने तहसीलदार रायपुर को आवेदन पत्र का निरीक्षण कर पात्रता के अनुसार उचित कार्यवायी के निर्देश दिये । साधुलाल निवासी अतरैला ने बीपीएल सूची नाम शामिल करने के लिये आवेदन दिया । अपर कलेक्टर ने तहसीलदार जवा को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिये । जनसुनवाई में डॉ. प्रेमशंकर सिंह निवासी रीवा ने तोपखाना स्कूल के पास पानी की पाइप लाइन का लीकेज बंद कराने नाली की सफाई तथा शौचालय निर्माण के संबंध में आवेदन दिया । अपर कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम को उचित कार्यवाही के निर्देश दिये । 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर