संयुक्त संचालक की कार्यवाई : आंगनवाड़ी केन्द्र चौड़ीयार 1 तथा चौड़ीयार 2 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं पद से पृथक करने के निर्देश

474 By 7newsindia.in Tue, Dec 12th 2017 / 18:35:04 प्रशासनिक     

रीवा : संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग एम.एल. कंडपाल ने रीवा ग्रामीण परियोजना के तीन आंगनवाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र खड्डा में नौ बच्चे उपस्थित मिले । आंगनवाड़ी केन्द्र साफ-सुथारा मिला इसमें उपलब्ध खाद्यान्न सामग्री को ठीक तरीके से भण्डारित किया गया था। आंगनवाड़ी केन्द्र की दिवाल पर सुन्दर चित्र बना कर इसे आकर्षक रूप दिया गया है। संयुक्त संचालक ने आंगनवाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता श्रीमती वंदना मिश्रा को पुरस्कृत करने के निर्देश परियोजना अधिकारी को दिये हैं।

निरीक्षण के दौरान महसांव सेक्टर के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक चौड़ीयार एक तथा चौड़ीयार दो दोपहर 12 बजे बंद पाये गये । भवन के समीप उपस्थित ग्रामीणों ने बताया की दो केन्द्र प्रया: बंद रहते हैं। संयुक्त संचालक ने परियोजना अधिकारी को आंगनवाड़ी केन्द्र चौड़ीयार एक तथा चौड़ीयार दो की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं पद से पृथक करने कार्यवायी के निर्देश दिये हैं। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर